सूदखोरी के मामले में पुलिस ने लाखों नगद के साथ कई संपत्तियां की जब्त:

post

कबीरधाम। कबीररधाम पुलिस ने अवैध दस्तावेजों को जब्त कर सूदखोरी के एक बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़। पुलिस ने एक सूदखोर युवक भागवत साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक से 12 लाख नगद, 92 ब्लैंक चेक, और अन्य संपत्तियां जब्त की है. पुलिस ने युवक के पास से 12 मोटरसाइकिलें 1 कार और 1 ट्रैक्टर भी जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी भागवत साहू ने कर्ज न चुकाने पर पीड़ितों की संपत्तियां गिरवी रखी थी. बरामद की गई सारे सामान और संपत्ति सभी गिरवी रखी हुई चीजें हैं.

बता दे कि भागवत साहू वर्षों से पीड़ितों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर उनके साथ आर्थिक शोषण करता था और कर्ज न चुकाने पर वह पीड़ितों की मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर, और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रखवाकर उनका विक्रय इकरारनामा करवाता था।
यह पूरा मामला कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है .


कबीरधाम। कबीररधाम पुलिस ने अवैध दस्तावेजों को जब्त कर सूदखोरी के एक बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़। पुलिस ने एक सूदखोर युवक भागवत साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक से 12 लाख नगद, 92 ब्लैंक चेक, और अन्य संपत्तियां जब्त की है. पुलिस ने युवक के पास से 12 मोटरसाइकिलें 1 कार और 1 ट्रैक्टर भी जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी भागवत साहू ने कर्ज न चुकाने पर पीड़ितों की संपत्तियां गिरवी रखी थी. बरामद की गई सारे सामान और संपत्ति सभी गिरवी रखी हुई चीजें हैं.

बता दे कि भागवत साहू वर्षों से पीड़ितों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर उनके साथ आर्थिक शोषण करता था और कर्ज न चुकाने पर वह पीड़ितों की मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर, और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रखवाकर उनका विक्रय इकरारनामा करवाता था।
यह पूरा मामला कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है .


...
...
...
...
...
...
...
...