Devdutt Padikal: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इतिहास रच दिया है. वह 'लिस्ट ए' क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर सैम हैन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेनियल ह्यूज को पीछे छोड़ा है. सैम और डेनियल ने 'लिस्ट ए' में 2000 रन बनाने के लिए क्रमशः 37-37 पारियों का सहारा लिया था. वहीं 24 वर्षीय पडिक्कल ने महज 31 पारियों में 2000 के करिश्माई आंकड़े को पा लिया है.
देवदत्त ने हरियाणा के खिलाफ हासिल की उपलब्धि
देवदत्त पडिक्कल को यह खास उपलब्धि विजय हरारे ट्रॉफी के सेमी फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ हासिल हुई है. मैच के दौरान वह जबर्दस्त लय में नजर आए. कर्नाटक की तरफ से उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 113 गेंदों का सामना किया. इस बीच 76.11 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक बेहतरीन छक्का देखने को मिला.
देवदत्त पडिक्कल का 'लिस्ट ए' करियर
देवदत्त पडिक्कल ने 'लिस्ट ए' में अबतक कुल 32 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 31 पारियों में 82.52 की औसत से 2063 रन निकले हैं. 'लिस्ट ए' में पडिक्कल के नाम नौ शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. जहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 152 रनों का है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन
बात करें देवदत्त पडिक्कल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल दो टेस्ट और दो T20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की तीन पारियों में 30.00 की औसत से 90 और T20 की दो पारियों में 19.00 की औसत से 38 रन निकले हैं. पडिक्कल के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक दर्ज है.
'लिस्ट ए' में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
31 पारी - देवदत्त पडिक्कल.
37 पारी - सैम हैन.
37 पारी - डैनियल ह्यूजेस.
38 पारी - ऋतुराज गायकवाड़.
Devdutt Padikal: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इतिहास रच दिया है. वह 'लिस्ट ए' क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर सैम हैन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेनियल ह्यूज को पीछे छोड़ा है. सैम और डेनियल ने 'लिस्ट ए' में 2000 रन बनाने के लिए क्रमशः 37-37 पारियों का सहारा लिया था. वहीं 24 वर्षीय पडिक्कल ने महज 31 पारियों में 2000 के करिश्माई आंकड़े को पा लिया है.
देवदत्त ने हरियाणा के खिलाफ हासिल की उपलब्धि
देवदत्त पडिक्कल को यह खास उपलब्धि विजय हरारे ट्रॉफी के सेमी फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ हासिल हुई है. मैच के दौरान वह जबर्दस्त लय में नजर आए. कर्नाटक की तरफ से उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 113 गेंदों का सामना किया. इस बीच 76.11 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक बेहतरीन छक्का देखने को मिला.
देवदत्त पडिक्कल का 'लिस्ट ए' करियर
देवदत्त पडिक्कल ने 'लिस्ट ए' में अबतक कुल 32 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 31 पारियों में 82.52 की औसत से 2063 रन निकले हैं. 'लिस्ट ए' में पडिक्कल के नाम नौ शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. जहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 152 रनों का है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन
बात करें देवदत्त पडिक्कल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल दो टेस्ट और दो T20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की तीन पारियों में 30.00 की औसत से 90 और T20 की दो पारियों में 19.00 की औसत से 38 रन निकले हैं. पडिक्कल के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक दर्ज है.
'लिस्ट ए' में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
31 पारी - देवदत्त पडिक्कल.
37 पारी - सैम हैन.
37 पारी - डैनियल ह्यूजेस.
38 पारी - ऋतुराज गायकवाड़.