खेल post authorJournalist खबरीलाल Monday ,February 10,2025

दूसरे वनडे में जो रूट का रचा इतिहास, अर्धशतक जड़ते ही इंग्लैंड के लिए किया बड़ा कारनामा:

post

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड टीम
को 4 विकेट से हार मिली। इस हार के बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट
ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सबसे
उपर दर्ज करवा लिया है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए वनडे मुकाबले में सबसे
ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।



दूसरे वनडे के दौरान जो रूट ने 72 गेंदों का सामना किया। इस दौरान रूट
ने 69 रनों की पारी खेली। इसमें 6 चौके भी शामिल है। जो रूट ने 50 का स्कोर
पार करते ही सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए
हैं। जो रूट ने इस मामले में इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा। इस पहले यह
रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के पास था। मोर्गन ने 55 बार 50 प्लस का स्कोर पार
किया है।


इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक (50+) बनाने वाले खिलाड़ी





















































































खिलाड़ी सक्रियता अवधि मैच पारियां रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक 50+ स्कोर
जो रूट (JE Root) 2013-2025 173 162 6610 133* 47.55 86.75 16 40 56
इयोन मोर्गन (EJG Morgan) 2009-2022 225 207 6957 148 39.75 93.89 13 42 55
इयान बेल (IR Bell) 2004-2015 161 157 5416 141 37.87 77.16 4 35 39
जोस बटलर (JC Buttler) 2012-2025 183 156 5108 162* 39.59 116.35 11 27 38
केविन पीटरसन (KP Pietersen) 2004-2013 134 123 4422 130 41.32 86.70 9 25 34

शतकों के मामले में भी बेस्ट है जो रूट


इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक भी जो रूट के नाम है। जो रूट ने वनडे
क्रिकेट में 16 शतक लगाए हैं। इससे ज्यादा किसी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया
है। इसके बाद इयोन मोर्गन के नाम सबसे ज्यादा शतक है। मोर्गन के नाम 13 शतक
हैं। जो रूट ने वनडे क्रिकेट में अब तक 173 मैचों की 162 पारियों में 6610
रन बनाए हैं। रनों के मामले में इयोन मोर्गन जो रूट से आगे हैं। मोर्गन ने
225 मैचों की 207 पारियों में 6957 रन बनाए। जो रूट अगर लगातार कुछ
मुकाबले खेले, तो यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।


मैच का हाल


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने
50 ओवर में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए। जिसमें बेन डकेट ने 65, जो रूट ने
69, जोस बटलर ने 34, लियम लिविंगस्टन ने 41, हैरी ब्रूक ने 31 और फिल साल्ट
ने 26 रन बनाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3, शमी ने 1, हर्षित राणा ने
1, हार्दिक पांड्या ने 1 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 6 विकेट
खोकर मुकाबले को जीत लिया। रोहित शर्मा ने 119 रनों की पारी खेली। उसके
अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44, अक्षर पटेल ने 41 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने 2, आदिल रशीद ने 1, लिविंगस्टन ने 1 और
एटकिंसन ने 1 विकेट चटकाए।


भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड टीम
को 4 विकेट से हार मिली। इस हार के बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट
ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सबसे
उपर दर्ज करवा लिया है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए वनडे मुकाबले में सबसे
ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।



दूसरे वनडे के दौरान जो रूट ने 72 गेंदों का सामना किया। इस दौरान रूट
ने 69 रनों की पारी खेली। इसमें 6 चौके भी शामिल है। जो रूट ने 50 का स्कोर
पार करते ही सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए
हैं। जो रूट ने इस मामले में इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा। इस पहले यह
रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के पास था। मोर्गन ने 55 बार 50 प्लस का स्कोर पार
किया है।


इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक (50+) बनाने वाले खिलाड़ी





















































































खिलाड़ी सक्रियता अवधि मैच पारियां रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक 50+ स्कोर
जो रूट (JE Root) 2013-2025 173 162 6610 133* 47.55 86.75 16 40 56
इयोन मोर्गन (EJG Morgan) 2009-2022 225 207 6957 148 39.75 93.89 13 42 55
इयान बेल (IR Bell) 2004-2015 161 157 5416 141 37.87 77.16 4 35 39
जोस बटलर (JC Buttler) 2012-2025 183 156 5108 162* 39.59 116.35 11 27 38
केविन पीटरसन (KP Pietersen) 2004-2013 134 123 4422 130 41.32 86.70 9 25 34

शतकों के मामले में भी बेस्ट है जो रूट


इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक भी जो रूट के नाम है। जो रूट ने वनडे
क्रिकेट में 16 शतक लगाए हैं। इससे ज्यादा किसी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया
है। इसके बाद इयोन मोर्गन के नाम सबसे ज्यादा शतक है। मोर्गन के नाम 13 शतक
हैं। जो रूट ने वनडे क्रिकेट में अब तक 173 मैचों की 162 पारियों में 6610
रन बनाए हैं। रनों के मामले में इयोन मोर्गन जो रूट से आगे हैं। मोर्गन ने
225 मैचों की 207 पारियों में 6957 रन बनाए। जो रूट अगर लगातार कुछ
मुकाबले खेले, तो यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।


मैच का हाल


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने
50 ओवर में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए। जिसमें बेन डकेट ने 65, जो रूट ने
69, जोस बटलर ने 34, लियम लिविंगस्टन ने 41, हैरी ब्रूक ने 31 और फिल साल्ट
ने 26 रन बनाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3, शमी ने 1, हर्षित राणा ने
1, हार्दिक पांड्या ने 1 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 6 विकेट
खोकर मुकाबले को जीत लिया। रोहित शर्मा ने 119 रनों की पारी खेली। उसके
अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44, अक्षर पटेल ने 41 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने 2, आदिल रशीद ने 1, लिविंगस्टन ने 1 और
एटकिंसन ने 1 विकेट चटकाए।


...
...
...
...
...
...
...
...