News RMC :: निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक में बजट, म्युनिसिपल बॉन्ड, जोनों के पूनर्गठन का प्रस्ताव चर्चा उपरांत बहुमत के आधार पर पारित:

post

रायपुर - दिनांक 28 मार्च 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ के सभापतित्व में हुई, जिसमें रखे गए नगर निगम रायपुर के बजट वित्त वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव, म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किये जाने और जोनों का पुनर्गठन के सम्बन्ध में विभागीय प्रस्ताव चर्चा उपरांत बहुमत के आधार पर पारित किये गए. सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक में पहुंचे रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, पूर्व महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री लोकेश कावड़िया, श्री सुभाष तिवारी का निगम सदन में आत्मीय स्वागत किया गया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और वित्त विभाग के भारसाधक सदस्य श्री महेन्द्र खोडियार ने बजट की प्रथम प्रति सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, तदुपरांत निगम नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू और निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को निगम बजट की प्रति प्रदत्त की. महापौर ने निगम बजट पर अभिभाषण प्रस्तुत किया. निगम सदन में भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के प्रति छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने शैलेन्द्र नगर रायपुर निवासी को साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त होने पर उन्हें समूचे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव निरुपित किया.

सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक में पूर्व सामान्य सम्मिलन की बैठक दिनांक 4 और 7 अक्टूबर 2025 की कार्यवाही की ध्वनि मत से पुष्टि की गयी.सभी एजेंडे पर कार्यवाही उपरांत सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने आसंदी से निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट) की बैठक की कार्यवाही को समाप्त घोषित किया. यहां यह उल्लेखनीय है कि निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक का शुभारम्भ राष्ट्र गीत और छत्तीसगढ़ राज्य गीत से हुआ, जबकि अंत में राष्ट्रगान किया गया.


रायपुर - दिनांक 28 मार्च 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ के सभापतित्व में हुई, जिसमें रखे गए नगर निगम रायपुर के बजट वित्त वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव, म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किये जाने और जोनों का पुनर्गठन के सम्बन्ध में विभागीय प्रस्ताव चर्चा उपरांत बहुमत के आधार पर पारित किये गए. सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक में पहुंचे रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, पूर्व महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री लोकेश कावड़िया, श्री सुभाष तिवारी का निगम सदन में आत्मीय स्वागत किया गया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और वित्त विभाग के भारसाधक सदस्य श्री महेन्द्र खोडियार ने बजट की प्रथम प्रति सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, तदुपरांत निगम नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू और निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को निगम बजट की प्रति प्रदत्त की. महापौर ने निगम बजट पर अभिभाषण प्रस्तुत किया. निगम सदन में भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के प्रति छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने शैलेन्द्र नगर रायपुर निवासी को साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त होने पर उन्हें समूचे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव निरुपित किया.

सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक में पूर्व सामान्य सम्मिलन की बैठक दिनांक 4 और 7 अक्टूबर 2025 की कार्यवाही की ध्वनि मत से पुष्टि की गयी.सभी एजेंडे पर कार्यवाही उपरांत सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने आसंदी से निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट) की बैठक की कार्यवाही को समाप्त घोषित किया. यहां यह उल्लेखनीय है कि निगम सामान्य सम्मिलन ( बजट ) की बैठक का शुभारम्भ राष्ट्र गीत और छत्तीसगढ़ राज्य गीत से हुआ, जबकि अंत में राष्ट्रगान किया गया.


...
...
...
...
...
...
...
...