10 से साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा:

post


रायपुर। त्यौहारों के कारण यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे
प्रशासन स्पेशल गाडिय़ों की सुविधा दे रहा है। इसी कड़ी में
दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा
रही है। इस ट्रेन की सुविधा 10 नवंबर से राजेंद्र नगर से 30 नवंबर तक
रहेगी। इसी तरह दुर्ग स्टेशन से 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए सुविधा
रहेगी।



दीपावली और छठ पूजा में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल
प्रशासन ने राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग- राजेन्द्रनगर टर्मिनल के बीच यह
सुुुविधा दी है।  गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 10 नवंबर से
30 नवंबर तक और गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग से 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक
प्रतिदिन परिचालन रहेगी।  इस गाड़ी में 3 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी
फस्ट क्लास, 9 स्लीपर,7 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच
रहेंगे। इस गाड़ी की स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान पूर्व में चल रही गाड़ी
संख्या 13288/13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के समान रहेगा।




रायपुर। त्यौहारों के कारण यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे
प्रशासन स्पेशल गाडिय़ों की सुविधा दे रहा है। इसी कड़ी में
दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा
रही है। इस ट्रेन की सुविधा 10 नवंबर से राजेंद्र नगर से 30 नवंबर तक
रहेगी। इसी तरह दुर्ग स्टेशन से 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए सुविधा
रहेगी।



दीपावली और छठ पूजा में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल
प्रशासन ने राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग- राजेन्द्रनगर टर्मिनल के बीच यह
सुुुविधा दी है।  गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 10 नवंबर से
30 नवंबर तक और गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग से 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक
प्रतिदिन परिचालन रहेगी।  इस गाड़ी में 3 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी
फस्ट क्लास, 9 स्लीपर,7 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच
रहेंगे। इस गाड़ी की स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान पूर्व में चल रही गाड़ी
संख्या 13288/13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के समान रहेगा।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!