राजनांदगांव में ITBP के जवान की गोली लगने से मौत; उसकी ही राइफल से चली गोली:

post

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार सुबह गोली लगने
से ITBP के एक जवान की मौत हो गई। गोली जवान की राइफल से ही चली है और
उसकी ठोड़ी व गले के बीच लगी है। जवान ने आत्महत्या की है या फिर यह हादसा
है, स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला बसेली थना क्षेत्र के मानपुर कैंप का है।
फिलहाल पुलिस और ITBP अपनी ओर से मामले की जांच कर रहे हैं।


जानकारी
के मुताबिक, जवान पवन रोमी (32) आदिवासी बाहुल्य नक्सली इलाके मानपुर के
ITBP कैंप में तैनात था। शुक्रवार सुबह अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई
दी तो साथी जवान भागकर मौके पर पहुंचे। वहां पवन घायल हालत में पड़ा हुआ था।
इसके बाद उसे मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया
गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी।


राइफल साफ करने के दौरान गोली चली या खुदकुशी पर सवाल
इसके
बाद जवान को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि जवान की
हालत बिगड़ रही थी, ऐसे में एयर लिफ्ट कर रायपुर ले जाना था, लेकिन
हेलीकॉप्टर आने से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी एरैवार ने
बताया है कि जवान ने खुदकुशी की है या फिर राइफल साफ करने के दौरान हादसा
हुआ है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। इसको लेकर जांच की जा रही है।



छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार सुबह गोली लगने
से ITBP के एक जवान की मौत हो गई। गोली जवान की राइफल से ही चली है और
उसकी ठोड़ी व गले के बीच लगी है। जवान ने आत्महत्या की है या फिर यह हादसा
है, स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला बसेली थना क्षेत्र के मानपुर कैंप का है।
फिलहाल पुलिस और ITBP अपनी ओर से मामले की जांच कर रहे हैं।


जानकारी
के मुताबिक, जवान पवन रोमी (32) आदिवासी बाहुल्य नक्सली इलाके मानपुर के
ITBP कैंप में तैनात था। शुक्रवार सुबह अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई
दी तो साथी जवान भागकर मौके पर पहुंचे। वहां पवन घायल हालत में पड़ा हुआ था।
इसके बाद उसे मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया
गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी।


राइफल साफ करने के दौरान गोली चली या खुदकुशी पर सवाल
इसके
बाद जवान को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि जवान की
हालत बिगड़ रही थी, ऐसे में एयर लिफ्ट कर रायपुर ले जाना था, लेकिन
हेलीकॉप्टर आने से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी एरैवार ने
बताया है कि जवान ने खुदकुशी की है या फिर राइफल साफ करने के दौरान हादसा
हुआ है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। इसको लेकर जांच की जा रही है।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!