रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर से गुजरने वाली तीन और
ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के परिचालन में
बदलाव किया गया है उनमें भुवनेश्वर- एलटीटी के बीच चल रही द्वि- साप्ताहिक
पूजा स्पेशल, पुरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरी तथा पुरी- सूरत साप्ताहिक
पूजा स्पेशल ट्रेन शामिल है।
करते हुए भुवनेश्वर- एलटीटी के बीच चल रही
द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार एवं
गुरुवार 7.20 बजे छूटकर 07.50 बजे कटक, 13.39 बजे झारसुगुडा रोड और 16.55
बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से 17.10 बजे रवाना होगी। रायपुर, गोंदिया,
नागपुर, अकोला होते 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। परिचालन
अवधि भी बढ़ाई गई है। इस ट्रेन की सुविधा दो जनवरी तक मिलेगी। यह इस ट्रेन
में दो सामान्य, चार 04 एसी-3, एक एसी-2, 11 स्लीपर कोच से चलेगी।
इसी
तरह 02866 / 02865 पुरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरी प्रत्येक मंगलवार
06.00 बजे छूटकर खुर्दारोड, भुवनेश्वर, कटक, डेकनाल, झारसुगुडा व रायगढ़
रुकते हुए 16.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में इसके बिलासपुर रेलवे
स्टेशन पहुंचने का समय 20.05 बजे हैं। इस ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर
बढ़ाया गया है। एलटीटी से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी।
02827
/ 02828 पुरी- सूरत साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन में भी बदलाव किया गया
है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को पुरी से 19.45 बजे छूटेगी। काटाभांजी होते
हुए 9.30 बजे रायपुर, 10.40 बजे दुर्ग, 12.40 बजे गोंदिया, 14.35 बजे
नागपुर पहुंचेगी। सूरत स्टेशन पहुंचने का समय 03.20 बजे निर्धारित किया गया
है। सूरत से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। इस ट्रेन की सुविधा
यात्रियों को 29 दिसंबर तक मिलेगी। अन्य ट्रेनों की तरह इन तीनों का
विस्तार एक महीने के लिए किया गया। स्थिति सामान्य रहने पर परिचालन अवधि
आगे बढ़ाई जाएगी। जिससे की यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी न हो।
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर से गुजरने वाली तीन और
ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के परिचालन में
बदलाव किया गया है उनमें भुवनेश्वर- एलटीटी के बीच चल रही द्वि- साप्ताहिक
पूजा स्पेशल, पुरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरी तथा पुरी- सूरत साप्ताहिक
पूजा स्पेशल ट्रेन शामिल है।
करते हुए भुवनेश्वर- एलटीटी के बीच चल रही
द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार एवं
गुरुवार 7.20 बजे छूटकर 07.50 बजे कटक, 13.39 बजे झारसुगुडा रोड और 16.55
बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से 17.10 बजे रवाना होगी। रायपुर, गोंदिया,
नागपुर, अकोला होते 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। परिचालन
अवधि भी बढ़ाई गई है। इस ट्रेन की सुविधा दो जनवरी तक मिलेगी। यह इस ट्रेन
में दो सामान्य, चार 04 एसी-3, एक एसी-2, 11 स्लीपर कोच से चलेगी।
इसी
तरह 02866 / 02865 पुरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरी प्रत्येक मंगलवार
06.00 बजे छूटकर खुर्दारोड, भुवनेश्वर, कटक, डेकनाल, झारसुगुडा व रायगढ़
रुकते हुए 16.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में इसके बिलासपुर रेलवे
स्टेशन पहुंचने का समय 20.05 बजे हैं। इस ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर
बढ़ाया गया है। एलटीटी से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी।
02827
/ 02828 पुरी- सूरत साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन में भी बदलाव किया गया
है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को पुरी से 19.45 बजे छूटेगी। काटाभांजी होते
हुए 9.30 बजे रायपुर, 10.40 बजे दुर्ग, 12.40 बजे गोंदिया, 14.35 बजे
नागपुर पहुंचेगी। सूरत स्टेशन पहुंचने का समय 03.20 बजे निर्धारित किया गया
है। सूरत से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। इस ट्रेन की सुविधा
यात्रियों को 29 दिसंबर तक मिलेगी। अन्य ट्रेनों की तरह इन तीनों का
विस्तार एक महीने के लिए किया गया। स्थिति सामान्य रहने पर परिचालन अवधि
आगे बढ़ाई जाएगी। जिससे की यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी न हो।