⏺️ थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 26/22 धारा 20 बी NDP'S एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.02.2022 को मुखबिर से थाना में सूचना प्राप्त हुआ कि बजार डाँड़ कुनकुरी में कृष्ण मोहन कंसारी अपने दुकान में गांजा रखकर छोटे छोटे पुड़िया बनाकर बेच रहा है कि सूचना पर थाना कुनकुरी से टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया जहा कृष्ण मोहन कंसारी के दुकान से 400 ग्राम गांजा गवाहों के समक्ष बरामद किया गया आरोपी कृष्ण मोहन कंसारी 63 वर्ष निवासी कुनकुरी के विरुद्घ अपराध सबूत पाये जाने पर अपराध क्रमांक 26/22 धारा 20 बी ndps एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को दिनांक 16.02.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
प्रकरण के विवेचना में और आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा ,सउनि रामजी पैकरा, प्र.आर. 112 दिनेश पांडेय, आरक्षक त्राणी यादव, नंदलाल यादव, कौशिल्या पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही
⏺️ थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 26/22 धारा 20 बी NDP'S एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.02.2022 को मुखबिर से थाना में सूचना प्राप्त हुआ कि बजार डाँड़ कुनकुरी में कृष्ण मोहन कंसारी अपने दुकान में गांजा रखकर छोटे छोटे पुड़िया बनाकर बेच रहा है कि सूचना पर थाना कुनकुरी से टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया जहा कृष्ण मोहन कंसारी के दुकान से 400 ग्राम गांजा गवाहों के समक्ष बरामद किया गया आरोपी कृष्ण मोहन कंसारी 63 वर्ष निवासी कुनकुरी के विरुद्घ अपराध सबूत पाये जाने पर अपराध क्रमांक 26/22 धारा 20 बी ndps एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को दिनांक 16.02.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
प्रकरण के विवेचना में और आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा ,सउनि रामजी पैकरा, प्र.आर. 112 दिनेश पांडेय, आरक्षक त्राणी यादव, नंदलाल यादव, कौशिल्या पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही