रायपुर । छत्तीसगढ़ में कपड़ा
(टेक्सटाइल) कारखाना की स्थापना होगी। राज्य कैबिनेट ने इसके लिए विशेष
प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। यह उद्योग मेसर्स एसबीटी प्राइवेट
लिमिटेड लगाएगा। कैबिनेट ने इसके साथ ही राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के
अंतर्गत मेसर्स वीटेक को उद्योग की स्थापना के लिए विशेष निवेश प्रोत्साहन
पैकेज निर्धारण के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। कैबिनेट ने
किसानों को राहत देते हुए कृषि उपकरणों की खरीदी नियम में भी बदलाव का
फैसला किया है।
बीज और कृषि यंत्रों के दाम निर्धारित होंगे
मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल बीज एवं कृषि विकास निगम को कृषि विभाग और समान प्रकृति के
अन्य विभागों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दर निर्धारण के लिए अधिकृत करने का
फैसला किया है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि इस फैसले से बीज,
कीटनाशक, हस्तचलित, बैलचलित, पावर चलित, कृषि यंत्र व मशीनरी, ट्रैक्टर,
पावर टीलर, ट्रेसर, शीड ड्रील के दाम तय होंगे।
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कपड़ा
(टेक्सटाइल) कारखाना की स्थापना होगी। राज्य कैबिनेट ने इसके लिए विशेष
प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। यह उद्योग मेसर्स एसबीटी प्राइवेट
लिमिटेड लगाएगा। कैबिनेट ने इसके साथ ही राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के
अंतर्गत मेसर्स वीटेक को उद्योग की स्थापना के लिए विशेष निवेश प्रोत्साहन
पैकेज निर्धारण के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। कैबिनेट ने
किसानों को राहत देते हुए कृषि उपकरणों की खरीदी नियम में भी बदलाव का
फैसला किया है।
बीज और कृषि यंत्रों के दाम निर्धारित होंगे
मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल बीज एवं कृषि विकास निगम को कृषि विभाग और समान प्रकृति के
अन्य विभागों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दर निर्धारण के लिए अधिकृत करने का
फैसला किया है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि इस फैसले से बीज,
कीटनाशक, हस्तचलित, बैलचलित, पावर चलित, कृषि यंत्र व मशीनरी, ट्रैक्टर,
पावर टीलर, ट्रेसर, शीड ड्रील के दाम तय होंगे।