गढ़चिरौली । छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर सोमवार को हुई मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सली मारे गए। पांचों नक्सलियों पर कुल 28 लाख का इनाम था। चार नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले थे। एक महाराष्ट्र के गढ़चिरौली का निवासी था।
दरअसल, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोरपशी तालुक के भामरागढ़ इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सी 60 कमांडो एवं 22 यूनिट की दो टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। पुलिस पार्टी जब मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। तत्काल पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई करने पर नक्सली भाग खड़े हुए। दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद मौके की तलाशी ली गई तब पांच शव और हथियार बरामद किए है।
मारे गए नक्सली
जया उर्फ भूरी पदा उम्र 31 वर्ष निवासी तहसील पखांजूर जिला कांकेर, रैंक डीवीसीएम कंपनी नंबर दस ईनाम 16 लाख,
साओजी उर्फ अनकुला दसरु तुलवी, उम्र 65 वर्ष, निवासी तहसील धनोरा जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र, रैंक एसीएम, ब्यूरो स्टाफ टीम, ईनाम 6 लाख,
देवे उर्फ रीता उम्र 25 साल, निवासी बस्तर, पीएम सप्लाई टीम ईनाम 2 लाख
बसंत निवासी बस्तर एरिया, पीएम बस्तर स्टाफ ईनाम दो लाख
सुखमति निवासी बस्तर, बॉडीगार्ड ऑफ रूपेश मंडावी ईनाम दो लाख रुपए।
गढ़चिरौली । छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर सोमवार को हुई मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सली मारे गए। पांचों नक्सलियों पर कुल 28 लाख का इनाम था। चार नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले थे। एक महाराष्ट्र के गढ़चिरौली का निवासी था।
दरअसल, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोरपशी तालुक के भामरागढ़ इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सी 60 कमांडो एवं 22 यूनिट की दो टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। पुलिस पार्टी जब मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। तत्काल पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई करने पर नक्सली भाग खड़े हुए। दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद मौके की तलाशी ली गई तब पांच शव और हथियार बरामद किए है।
मारे गए नक्सली
जया उर्फ भूरी पदा उम्र 31 वर्ष निवासी तहसील पखांजूर जिला कांकेर, रैंक डीवीसीएम कंपनी नंबर दस ईनाम 16 लाख,
साओजी उर्फ अनकुला दसरु तुलवी, उम्र 65 वर्ष, निवासी तहसील धनोरा जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र, रैंक एसीएम, ब्यूरो स्टाफ टीम, ईनाम 6 लाख,
देवे उर्फ रीता उम्र 25 साल, निवासी बस्तर, पीएम सप्लाई टीम ईनाम 2 लाख
बसंत निवासी बस्तर एरिया, पीएम बस्तर स्टाफ ईनाम दो लाख
सुखमति निवासी बस्तर, बॉडीगार्ड ऑफ रूपेश मंडावी ईनाम दो लाख रुपए।