जयपुर:मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण करने की आड़ में वसूली करने वाली ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी को जयपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। महिला ड्रग इंस्पेक्टर के गिरफ्तार होने के बाद जहां मेडिकल के क्षेत्र में चल रही धांधली का खुलासा हुआ है वहीं सिंधु कुमारी की ओर से जो बातें एसीबी को कही गई है, वो भी हैरान कर देने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार सिंधू कुमारी के पास जयपुर के 500 मेडिकल स्टोर के निरीक्षण की ज़िम्मेदारी थी। साथ ही वो हर एक स्टोर से हर महीने पांच-पांच हज़ार रुपये की वसूली करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार जब एसीबी ने सिंधु कुमारी को पकड़ा, तो वह बोली- साहब रुपए , तो ऊपर तक देने होते हैं, नहीं तो तबादला बीकानेर जैसे जिले में कर दिया जाता है। पूछताछ में महिला अधिकारी ने रिश्वत राशि ड्रग कंट्रोलर तक को देने की बात कबूली है। बिहार मूल की रहने वाली सिंधु का यह भी कहना है कि रुपए नहीं देने की एवज में अफसरों ने तबादले तक की धमकी दी थी।
जयपुर:मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण करने की आड़ में वसूली करने वाली ड्रग इंस्पेक्टर सिंधू कुमारी को जयपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। महिला ड्रग इंस्पेक्टर के गिरफ्तार होने के बाद जहां मेडिकल के क्षेत्र में चल रही धांधली का खुलासा हुआ है वहीं सिंधु कुमारी की ओर से जो बातें एसीबी को कही गई है, वो भी हैरान कर देने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार सिंधू कुमारी के पास जयपुर के 500 मेडिकल स्टोर के निरीक्षण की ज़िम्मेदारी थी। साथ ही वो हर एक स्टोर से हर महीने पांच-पांच हज़ार रुपये की वसूली करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार जब एसीबी ने सिंधु कुमारी को पकड़ा, तो वह बोली- साहब रुपए , तो ऊपर तक देने होते हैं, नहीं तो तबादला बीकानेर जैसे जिले में कर दिया जाता है। पूछताछ में महिला अधिकारी ने रिश्वत राशि ड्रग कंट्रोलर तक को देने की बात कबूली है। बिहार मूल की रहने वाली सिंधु का यह भी कहना है कि रुपए नहीं देने की एवज में अफसरों ने तबादले तक की धमकी दी थी।