दिनांक 20.02.22 को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत लोटस हाॅस्पिटल पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 03 आरोपियों को पकड़ कर किया गया था नेटवर्क का खुलासा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर छ.ग. में सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना तापस कुमार परीदा को किया गया था गिरफ्तार।
नारकोटिक्स सेल, एंटी क्राईम व थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्ट टीम द्वारा अंतर्राज्यीय नशे के सौदागरांे के नेटवर्क का किया गया खुलासा। इस कड़ी में जुड़े 02 अन्य तस्कर आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव एवं सागर कुमार मोदी को किया गया है गिरफ्तार। आरोपी सागर कुमार मोदी का आसनसोल में है दवाई दुकान।
आरोपी सागर कुमार मोदी अपने दवाई दुकान से अवैध रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड एवं उड़ीसा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/इंजेक्शन की सप्लाई कर कमाता है तगड़ी रकम। प्रकरण में अब तक कुल 09 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रूपये से अधिक कीमत की गंाजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/इंजेक्शन, मोबाईल फोन सहित घटना में प्रयुक्त कार एवं मोटर सायकल किया गया है जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी, 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध है पंजीबद्ध। छ.ग. राज्य की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। इस काले व्यवसाय में जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उनके विरूद्ध भी की जाएगी कार्यवाही। इस नेटवर्क से जुड़े अंतिम कड़ी को जड़ से खत्म करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
गिरफ्तार आरोपी :: 01. कमलेश उर्फ अमर यादव पिता अमीरक यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम चरोखटी गया थाना नकसल फतेहपुर जिला गया (बिहार)। 02. सागर कुमार मोदी पिता गौरीशंकर मोदी उम्र 30 साल निवासी दिलदार नगर मंगल पांडे सलनी रोड मस्जिद के पास थाना साउथ आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल)।
दिनांक 20.02.22 को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत लोटस हाॅस्पिटल पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 03 आरोपियों को पकड़ कर किया गया था नेटवर्क का खुलासा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर छ.ग. में सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना तापस कुमार परीदा को किया गया था गिरफ्तार।
नारकोटिक्स सेल, एंटी क्राईम व थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्ट टीम द्वारा अंतर्राज्यीय नशे के सौदागरांे के नेटवर्क का किया गया खुलासा। इस कड़ी में जुड़े 02 अन्य तस्कर आरोपी कमलेश उर्फ अमर यादव एवं सागर कुमार मोदी को किया गया है गिरफ्तार। आरोपी सागर कुमार मोदी का आसनसोल में है दवाई दुकान।
आरोपी सागर कुमार मोदी अपने दवाई दुकान से अवैध रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड एवं उड़ीसा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/इंजेक्शन की सप्लाई कर कमाता है तगड़ी रकम। प्रकरण में अब तक कुल 09 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रूपये से अधिक कीमत की गंाजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/इंजेक्शन, मोबाईल फोन सहित घटना में प्रयुक्त कार एवं मोटर सायकल किया गया है जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी, 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध है पंजीबद्ध। छ.ग. राज्य की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। इस काले व्यवसाय में जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उनके विरूद्ध भी की जाएगी कार्यवाही। इस नेटवर्क से जुड़े अंतिम कड़ी को जड़ से खत्म करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
गिरफ्तार आरोपी :: 01. कमलेश उर्फ अमर यादव पिता अमीरक यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम चरोखटी गया थाना नकसल फतेहपुर जिला गया (बिहार)। 02. सागर कुमार मोदी पिता गौरीशंकर मोदी उम्र 30 साल निवासी दिलदार नगर मंगल पांडे सलनी रोड मस्जिद के पास थाना साउथ आसनसोल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल)।