छःग में राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इस सरगर्मी में और ज्यादा सरगर्मी का काम कर गया चरणदास महंत का बयान। उन्होंने कहा - लोकसभा और विधानसभा मे लंबे वक्त तक काम किया, इच्छा है कि राज्यसभा में काम करूँ।
उन्होंने ये भी कहा कि राज्यसभा हेतु वे दावेदारी नहीं करेंगे। जो इच्छा है वो बताया लेकिन दावेदारी नहीं कि है। दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष के राज्यसभा जाने की इच्छा पर कहा कि इस पर निर्णय हइकमान लेगा।
बता दें कि छःग से राज्यसभा के दो सांसद छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल 29 जून को खत्म हो रहा है।
छःग में राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इस सरगर्मी में और ज्यादा सरगर्मी का काम कर गया चरणदास महंत का बयान। उन्होंने कहा - लोकसभा और विधानसभा मे लंबे वक्त तक काम किया, इच्छा है कि राज्यसभा में काम करूँ।
उन्होंने ये भी कहा कि राज्यसभा हेतु वे दावेदारी नहीं करेंगे। जो इच्छा है वो बताया लेकिन दावेदारी नहीं कि है। दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष के राज्यसभा जाने की इच्छा पर कहा कि इस पर निर्णय हइकमान लेगा।
बता दें कि छःग से राज्यसभा के दो सांसद छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल 29 जून को खत्म हो रहा है।