बालों में शैम्पू और कंडीशनर लगाने के अलावा हेयर सीरम लगाना भी बेहद जरूरी
है। इससे न सिर्फ बालों में शाइन आती है बल्कि इससे हेयर फॉल भी कम होता
है। हेयर सीरम में सिलिकॉन होता है। यह बालों से ऑयल को कम करता है, जिससे
बाल ज्यादा फ्रिजी नहीं होते। हेयर सीरम से बालों के फ्रिक्शन भी कम होने
के साथ हेयर स्टाइलिंग के लिए आप कोई भी हेयर स्टाइल कैरी कर सकते हैं।
इससे स्ट्रेट हेयर भी लॉक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप मार्केट से हेयर
सीरम नहीं मंंगवाना चाहते, तो भी आप घर पर बड़ी आसानी से हेयर सीरम बना सकते
हैं। नेचुरल चीजों से बना हेयर सीरम और भी अच्छा होता है।
हेयर सीरम बनाने के लिए सामग्री-
बादाम का तेल - 2 बड़े चम्मच
कैस्टर ऑयल - 1 छोटा चम्मच
एसेंशियल ऑयल - 5-6 बूंदें
गुलाबजल - 4 बड़े चम्मच
स्प्रे बॉटल - 1
हेयर सीरम बनाने का तरीका-
सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद
इसे फ्रिज में स्टोर करें। हर बार इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से
हिलाएं और भी हल्के गीले बालों पर इसे स्प्रे करें। आपके पास स्प्रे बॉटल
ना हो, तो आप किसी भी नॉर्मल बॉटल में भर कर इसे रख सकती हैं। हाथों में
इसकी 4-5 बूंदे लें और हल्के गीले बालों पर इसे उंगलियों की मदद से लगाएं।
इसे लगाते वक्त बालों को फिंगर कॉम्ब करें, जिससे ये एक-एक बाल पर अच्छे से
फैल जाए।
बालों में शैम्पू और कंडीशनर लगाने के अलावा हेयर सीरम लगाना भी बेहद जरूरी
है। इससे न सिर्फ बालों में शाइन आती है बल्कि इससे हेयर फॉल भी कम होता
है। हेयर सीरम में सिलिकॉन होता है। यह बालों से ऑयल को कम करता है, जिससे
बाल ज्यादा फ्रिजी नहीं होते। हेयर सीरम से बालों के फ्रिक्शन भी कम होने
के साथ हेयर स्टाइलिंग के लिए आप कोई भी हेयर स्टाइल कैरी कर सकते हैं।
इससे स्ट्रेट हेयर भी लॉक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप मार्केट से हेयर
सीरम नहीं मंंगवाना चाहते, तो भी आप घर पर बड़ी आसानी से हेयर सीरम बना सकते
हैं। नेचुरल चीजों से बना हेयर सीरम और भी अच्छा होता है।
हेयर सीरम बनाने के लिए सामग्री-
बादाम का तेल - 2 बड़े चम्मच
कैस्टर ऑयल - 1 छोटा चम्मच
एसेंशियल ऑयल - 5-6 बूंदें
गुलाबजल - 4 बड़े चम्मच
स्प्रे बॉटल - 1
हेयर सीरम बनाने का तरीका-
सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद
इसे फ्रिज में स्टोर करें। हर बार इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से
हिलाएं और भी हल्के गीले बालों पर इसे स्प्रे करें। आपके पास स्प्रे बॉटल
ना हो, तो आप किसी भी नॉर्मल बॉटल में भर कर इसे रख सकती हैं। हाथों में
इसकी 4-5 बूंदे लें और हल्के गीले बालों पर इसे उंगलियों की मदद से लगाएं।
इसे लगाते वक्त बालों को फिंगर कॉम्ब करें, जिससे ये एक-एक बाल पर अच्छे से
फैल जाए।