रायपुर । रायपुर नगर निगम इन
दिनों अपनी आर्थिक हालत को सुधारने बड़े बकायेदारों पर सख्ती से पेश आ रही
है। करोड़ों का बकाया राजस्व वसूलने पिछले दो दिनों से लगातार बकायेदारों
के संस्थानों को सीलबंद किया जा रहा है। इस कार्रवाई से बकायेदारों में
हड़कंप मचा हुआ है।शुक्रवार को संपत्तिकर समेत अन्य करों का भुगतान नही
करने पर किशोन मिनी माल समेत चार बड़े बकायेदारों पर जहां कार्रवाई की गई
वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी गेलेक्सी सेलून समेत तीन दुकानों को सील कर यह
संकेत दे दिया कि अब किसी तरह की राहत नहीं दी जायेगी।
गेलेक्सी सेलून समेत तीन दुकानें सील
नगर
निगम की राजस्व विभाग की टीम बड़े बकायेदारों से सख्ती से बकाया करों को
वसूलने तालाबंदी अभियान चला रही है। इसी क्रम में जोन क्रमांक तीन के
राजस्व विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर डा.आरके डोंगरे के नेतृत्व में सहायक
राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के साथ काली माता वार्ड क्रमांक 11 के
क्रिस्टल आर्केड में स्थित दुकान नंबर 13 गेलेक्सी सेलून के संचालक पर
बकाया 38 हजार 895 रूपये के संपत्तिकर नहीं देने पर मौके पर ही सेलून में
ताला लगाकर सीलबंद कर दिया।इसी तरह दुकान नंबर 28 के संचाालक पर 60 हजार 85
रूपये का बकाया होने पर उनकी दुकान को भी सील किया गया।हालांकि बाद में
संचालक ने बकाया कर का भुगतान कर दिया तब निगम ने दुकान की सील खोल दी।वहीं
दुकान नंबर 323/ बी पर 70 हजार 575 रूपये का बकाया होने पर उसे भी सीलबंद
किया।
रायपुर । रायपुर नगर निगम इन
दिनों अपनी आर्थिक हालत को सुधारने बड़े बकायेदारों पर सख्ती से पेश आ रही
है। करोड़ों का बकाया राजस्व वसूलने पिछले दो दिनों से लगातार बकायेदारों
के संस्थानों को सीलबंद किया जा रहा है। इस कार्रवाई से बकायेदारों में
हड़कंप मचा हुआ है।शुक्रवार को संपत्तिकर समेत अन्य करों का भुगतान नही
करने पर किशोन मिनी माल समेत चार बड़े बकायेदारों पर जहां कार्रवाई की गई
वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी गेलेक्सी सेलून समेत तीन दुकानों को सील कर यह
संकेत दे दिया कि अब किसी तरह की राहत नहीं दी जायेगी।
गेलेक्सी सेलून समेत तीन दुकानें सील
नगर
निगम की राजस्व विभाग की टीम बड़े बकायेदारों से सख्ती से बकाया करों को
वसूलने तालाबंदी अभियान चला रही है। इसी क्रम में जोन क्रमांक तीन के
राजस्व विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर डा.आरके डोंगरे के नेतृत्व में सहायक
राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के साथ काली माता वार्ड क्रमांक 11 के
क्रिस्टल आर्केड में स्थित दुकान नंबर 13 गेलेक्सी सेलून के संचालक पर
बकाया 38 हजार 895 रूपये के संपत्तिकर नहीं देने पर मौके पर ही सेलून में
ताला लगाकर सीलबंद कर दिया।इसी तरह दुकान नंबर 28 के संचाालक पर 60 हजार 85
रूपये का बकाया होने पर उनकी दुकान को भी सील किया गया।हालांकि बाद में
संचालक ने बकाया कर का भुगतान कर दिया तब निगम ने दुकान की सील खोल दी।वहीं
दुकान नंबर 323/ बी पर 70 हजार 575 रूपये का बकाया होने पर उसे भी सीलबंद
किया।