Breaking News

news Narayanpur:: आमदई खदान की सुरक्षा में लगे जवान बम की चपेट में आए, एक जवान घायल:

post

 नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के आमदई खदान
की सुरक्षा में लगे जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आए।
ब्‍लास्‍ट होने से एक जवान के घायल होने की सूचना है। आइजी ने घटना की
पुष्टि करते हुए बताया कि प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आया है। उसके हाथ
में चोट लगी है। हालत खतरे से बाहर है। नक्सलियों ने एक ही दिन में
दो अलग अलग जगहों पर आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाया है। दूसरा
ब्लास्ट सोमवार दोपहर को आमदई लौह अयस्क खदान की सुरक्षा में लगे छत्तीसगढ़
सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों पर हुआ। खदान के निकट नक्सलियों ने प्रेशर
बम लगा रखा था जिसकी चपेट में सीएफ 9 वीं बटालियन का जवान सत्यम भीमा आ
गया। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि जवान की हालत खतरे से बाहर है।
सत्यम भीमा सुकमा जिले के एर्राबोर का निवासी है। घायल जवान को तुरंत
एंबुलेंस से छोटेडोंगर कैंप ले जाया गया। वहां से नारायणपुर लाया गया व
हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।


उसके
हाथ व पांव में चोट लगी है। ज्ञात हो कि सोमवार सुबह सोनपुर थाना क्षेत्र
में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के जवान भी नक्सली प्रेशर बम
की चपेट में आये थे। उस घटना में आईटीबीबी के एएसआई राजेंद्र सिंह की मौत
हो गई जबकि हेडकांस्टेबल महेश घायल हैं। आमदई में निको जायसवाल कंपनी की
लौह अयस्क की खदान है। यहां सुरक्षा के लिए सीएएफ की 9 वीं बटालियन को
तैनात किया गया है। नक्सलियों ने एक दिन पहले पर्चे फेंककर लोहा न निकालने
की चेतावनी जारी की थी। एक ही दिन में जिले में दो घटनाओं से सनसनी का
माहौल है। मौके पर अतिरिक्त फोर्स रवाना की गई है।


 नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के आमदई खदान
की सुरक्षा में लगे जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आए।
ब्‍लास्‍ट होने से एक जवान के घायल होने की सूचना है। आइजी ने घटना की
पुष्टि करते हुए बताया कि प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आया है। उसके हाथ
में चोट लगी है। हालत खतरे से बाहर है। नक्सलियों ने एक ही दिन में
दो अलग अलग जगहों पर आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाया है। दूसरा
ब्लास्ट सोमवार दोपहर को आमदई लौह अयस्क खदान की सुरक्षा में लगे छत्तीसगढ़
सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों पर हुआ। खदान के निकट नक्सलियों ने प्रेशर
बम लगा रखा था जिसकी चपेट में सीएफ 9 वीं बटालियन का जवान सत्यम भीमा आ
गया। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि जवान की हालत खतरे से बाहर है।
सत्यम भीमा सुकमा जिले के एर्राबोर का निवासी है। घायल जवान को तुरंत
एंबुलेंस से छोटेडोंगर कैंप ले जाया गया। वहां से नारायणपुर लाया गया व
हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।


उसके
हाथ व पांव में चोट लगी है। ज्ञात हो कि सोमवार सुबह सोनपुर थाना क्षेत्र
में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के जवान भी नक्सली प्रेशर बम
की चपेट में आये थे। उस घटना में आईटीबीबी के एएसआई राजेंद्र सिंह की मौत
हो गई जबकि हेडकांस्टेबल महेश घायल हैं। आमदई में निको जायसवाल कंपनी की
लौह अयस्क की खदान है। यहां सुरक्षा के लिए सीएएफ की 9 वीं बटालियन को
तैनात किया गया है। नक्सलियों ने एक दिन पहले पर्चे फेंककर लोहा न निकालने
की चेतावनी जारी की थी। एक ही दिन में जिले में दो घटनाओं से सनसनी का
माहौल है। मौके पर अतिरिक्त फोर्स रवाना की गई है।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...