Breaking News

चंद लोगों ने पैसे जोड़-जोड़कर खरीदी जमीन, बना दिया नया देश!:

post


बेलिज (Belize) एक कैरिबियाई मुल्‍क है. इस देश के पास एक 1.2 एकड़ का
वीरान आइलैंड था. इसे कुछ लोगों ने मिलकर खरीदा और अब इन लोगों ने इसे एक
नया देश बनाने का दावा किया है. हालांकि, इस देश को अंतरराष्ट्रीय संगठनों
से मान्यता नहीं मिली है, इसलिए इसे माइक्रो नेशन कहा जा रहा है. क्राउड
फंड के जरिए इस आइलैंड को खरीदने के लिए पैसे जुटाए गए. 



letsbuyanisland.com पर इस आइलैंड का एक हिस्सा खरीदा जा सकता है और
नागरिकता भी हासिल की जा सकती है. 14 मार्च 2022 तक इस आइलैंड के निवेशकों
की संख्या 103 हो चुकी है और नागरिकों की संख्या 350 पहुंच गई है. इस देश
का आधिकारिक नाम Principality of Islandia रखा गया है. इस देश के पास अपना
राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, सरकार और सीक्रेट पुलिस भी है. इस आइलैंड
का आकार कॉफी बीन जैसा है. 




सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्शल मेयर लेट्स बाय एन आइलैंड
(Let's Buy an Island) के को-फाउंडर हैं. उन्‍होंने और उनके ग्रुप ने मिलकर
Coffee Caye नाम के इस आइलैंड के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए क्राउडफंड से
जुटाए.



वहीं इसकी कीमत 1 करोड़ 37 लाख (प्‍लस टैक्‍स) पड़ी थी. इसकी बिक्री
दिसंबर 2019 में पूरी हुई थी. वहीं इस आइलैंड के एक हिस्से की कीमत अब 2
लाख 48 हजार के करीब है. इसके 100 शेयर अब तक बेचे जा चुके हैं.

मार्शल मेयर ने बताया कि ये आइलैंड बेलिज सिटी से 15 मिनट की बोट राइड
के बाद आ जाता है. 2022 की शुरुआत में ही कई निवेशक और टूरिस्‍ट यहां
पहुंचे हैं. मेयर ने बताया कि उस आइलैंड पर उतरना जहां आपने खुद निवेश किया
हो, काफी शानदार अनुभव होता है.




खास बात ये है कि इस माइक्रोनेशन को घूमने में महज कुछ मिनट लगते हैं.
मेयर पहली बार 13 लोगों के समूह को इस आइलैंड पर घुमाने के लिए लाए. मेयर
समेत दूसरे कई निवेशकों ने यहां कैपिंग भी की. 



15 साल पहले आया था आइडिया 

वैसे आइलैंड खरीदने के लिए क्राउड फंडिंग का आइडिया करीब 15 साल पहले आया
था. तब गारेथ जॉनसन (इस ग्रुप के कोफाउंडर और सीईओ हैं) ने
letsbuyanisland.com डोमेन को खरीद लिया था.



हालांकि, इस बार मेयर के साथ टूर में गारेथ शामिल नहीं थे. गारेथ यंग
पायनियर टूर्स के भी कोफाउंडर हैं. उनकी ये कंपनी लोगों को नॉर्थ कोरिया और
सीरिया में घुमाने ले जाता है. इसके अलावा ये कंपनी कई ऐसे देश भी घुमाने
ले जाती हैं, जो खुद को आजाद होने का दावा करते हैं. इनमें Transnistria,
Abkhazia और Nagorno-Karabakh शामिल हैं. हालांकि इनके नाम भी कई लोगों ने
नहीं सुने होंगे.




बेलिज (Belize) एक कैरिबियाई मुल्‍क है. इस देश के पास एक 1.2 एकड़ का
वीरान आइलैंड था. इसे कुछ लोगों ने मिलकर खरीदा और अब इन लोगों ने इसे एक
नया देश बनाने का दावा किया है. हालांकि, इस देश को अंतरराष्ट्रीय संगठनों
से मान्यता नहीं मिली है, इसलिए इसे माइक्रो नेशन कहा जा रहा है. क्राउड
फंड के जरिए इस आइलैंड को खरीदने के लिए पैसे जुटाए गए. 



letsbuyanisland.com पर इस आइलैंड का एक हिस्सा खरीदा जा सकता है और
नागरिकता भी हासिल की जा सकती है. 14 मार्च 2022 तक इस आइलैंड के निवेशकों
की संख्या 103 हो चुकी है और नागरिकों की संख्या 350 पहुंच गई है. इस देश
का आधिकारिक नाम Principality of Islandia रखा गया है. इस देश के पास अपना
राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, सरकार और सीक्रेट पुलिस भी है. इस आइलैंड
का आकार कॉफी बीन जैसा है. 




सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्शल मेयर लेट्स बाय एन आइलैंड
(Let's Buy an Island) के को-फाउंडर हैं. उन्‍होंने और उनके ग्रुप ने मिलकर
Coffee Caye नाम के इस आइलैंड के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए क्राउडफंड से
जुटाए.



वहीं इसकी कीमत 1 करोड़ 37 लाख (प्‍लस टैक्‍स) पड़ी थी. इसकी बिक्री
दिसंबर 2019 में पूरी हुई थी. वहीं इस आइलैंड के एक हिस्से की कीमत अब 2
लाख 48 हजार के करीब है. इसके 100 शेयर अब तक बेचे जा चुके हैं.

मार्शल मेयर ने बताया कि ये आइलैंड बेलिज सिटी से 15 मिनट की बोट राइड
के बाद आ जाता है. 2022 की शुरुआत में ही कई निवेशक और टूरिस्‍ट यहां
पहुंचे हैं. मेयर ने बताया कि उस आइलैंड पर उतरना जहां आपने खुद निवेश किया
हो, काफी शानदार अनुभव होता है.




खास बात ये है कि इस माइक्रोनेशन को घूमने में महज कुछ मिनट लगते हैं.
मेयर पहली बार 13 लोगों के समूह को इस आइलैंड पर घुमाने के लिए लाए. मेयर
समेत दूसरे कई निवेशकों ने यहां कैपिंग भी की. 



15 साल पहले आया था आइडिया 

वैसे आइलैंड खरीदने के लिए क्राउड फंडिंग का आइडिया करीब 15 साल पहले आया
था. तब गारेथ जॉनसन (इस ग्रुप के कोफाउंडर और सीईओ हैं) ने
letsbuyanisland.com डोमेन को खरीद लिया था.



हालांकि, इस बार मेयर के साथ टूर में गारेथ शामिल नहीं थे. गारेथ यंग
पायनियर टूर्स के भी कोफाउंडर हैं. उनकी ये कंपनी लोगों को नॉर्थ कोरिया और
सीरिया में घुमाने ले जाता है. इसके अलावा ये कंपनी कई ऐसे देश भी घुमाने
ले जाती हैं, जो खुद को आजाद होने का दावा करते हैं. इनमें Transnistria,
Abkhazia और Nagorno-Karabakh शामिल हैं. हालांकि इनके नाम भी कई लोगों ने
नहीं सुने होंगे.



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...