Breaking News

news Bilaspur:: मोबाइल चोरी, चलाने और खरीदने वाले गिरफ्तार:

post

 बिलासपुर : आरपीएफ टास्क टीम एक
और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेन से चोरी मोबाइल का उपयोग करने और
खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ चांपा जीआरपी चौकी
ने अपराध दर्ज कर लिया है। घटना पुरी- जोधपुर एक्सप्रेस (20813) की है। दो
फरवरी को इस ट्रेन में कटक निवासी विजय कुमार साहनी भुवनेश्वर से रानी कमला
पति स्टेशन तक स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान किसी ने
उनका 13 हजार रुपये कीमती मोबाइल पार कर दिया। यात्री ने मोबाइल को
चार्जिंग में रखा था। जिस समय घटना हुई यात्री नींद में था। यात्री ने
भोपाल पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट लिखाई। जिसमें उन्होंने घटना स्थल चांपा
रेलवे स्टेशन को बताया।

भोपाल में शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी
चांपा जीआरपी चौकी को भेज दी गई। घटना की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल की
टास्क टीम एक भी अपने स्तर पर जांच कर रही थी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
आरकु शुक्ला ने टीम प्रभारी व उप निरीक्षक आरएस मिश्रा को जीआरपी से समन्वय
कर मामले की पतासाजी करने का निर्देश दिया। इस पर चोरी गए मोबाइल का
सीडीआर साइबर सेल से प्राप्त किया गया। सीडीआर के आधार पर जीआरपी चौकी
चांपा के द्वारा मामला पंजीबद्ध किया।


इसके बाद टीम प्रभारी मिश्रा, प्रधान आरक्षक रमेश कुमार, सत्यम सरकार एवं
जीआरपी चांपा के प्रधान आरक्षक दल सिंह ठाकुर, जीआरपी बिलासपुर के आरक्षक
संतोष राठौर ने एक दिन पहले सोमवार को खरसिया जाकर चोरी गए मोबाइल का उपयोग
करने वाले दिलीप गावेल (26) निवासी - तिउर थाना खरसिया को पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने बताया गया कि मोबाइल को वह गोत्मा थाना पुसौर निवासी अनिल
कुमार सेठ की दुकान से एक महीने पहले पांच हजार रुपये में खरीदा है। उसके
बयान के आधार पर अनिल कुमार सेठ को पकड़ा गया। उसने टीम को मोबाइल अज्ञात
व्यक्ति से खरीदना बताया। मंगलवार को दोनो आरोपितों जीआरपी लाया गया। 



 बिलासपुर : आरपीएफ टास्क टीम एक
और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेन से चोरी मोबाइल का उपयोग करने और
खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ चांपा जीआरपी चौकी
ने अपराध दर्ज कर लिया है। घटना पुरी- जोधपुर एक्सप्रेस (20813) की है। दो
फरवरी को इस ट्रेन में कटक निवासी विजय कुमार साहनी भुवनेश्वर से रानी कमला
पति स्टेशन तक स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान किसी ने
उनका 13 हजार रुपये कीमती मोबाइल पार कर दिया। यात्री ने मोबाइल को
चार्जिंग में रखा था। जिस समय घटना हुई यात्री नींद में था। यात्री ने
भोपाल पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट लिखाई। जिसमें उन्होंने घटना स्थल चांपा
रेलवे स्टेशन को बताया।

भोपाल में शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी
चांपा जीआरपी चौकी को भेज दी गई। घटना की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल की
टास्क टीम एक भी अपने स्तर पर जांच कर रही थी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
आरकु शुक्ला ने टीम प्रभारी व उप निरीक्षक आरएस मिश्रा को जीआरपी से समन्वय
कर मामले की पतासाजी करने का निर्देश दिया। इस पर चोरी गए मोबाइल का
सीडीआर साइबर सेल से प्राप्त किया गया। सीडीआर के आधार पर जीआरपी चौकी
चांपा के द्वारा मामला पंजीबद्ध किया।


इसके बाद टीम प्रभारी मिश्रा, प्रधान आरक्षक रमेश कुमार, सत्यम सरकार एवं
जीआरपी चांपा के प्रधान आरक्षक दल सिंह ठाकुर, जीआरपी बिलासपुर के आरक्षक
संतोष राठौर ने एक दिन पहले सोमवार को खरसिया जाकर चोरी गए मोबाइल का उपयोग
करने वाले दिलीप गावेल (26) निवासी - तिउर थाना खरसिया को पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने बताया गया कि मोबाइल को वह गोत्मा थाना पुसौर निवासी अनिल
कुमार सेठ की दुकान से एक महीने पहले पांच हजार रुपये में खरीदा है। उसके
बयान के आधार पर अनिल कुमार सेठ को पकड़ा गया। उसने टीम को मोबाइल अज्ञात
व्यक्ति से खरीदना बताया। मंगलवार को दोनो आरोपितों जीआरपी लाया गया। 



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...