Breaking News
स्थानीय post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Tuesday ,March 15,2022

News Koriya (Shreekant Jaiswal) :: विधायक कमरो की पहल पर सड़क के लिए 3 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर मूलभूत विकास कार्यों की निरंतर सौगात के लिए विधायक ने जताया आभार:

post

जिला ब्यूरो श्रीकांत जायसवाल कोरिया 

बैकुठपुर_सोनहत विधायक गुलाब कमरो पहल पर विधानसभा क्षेत्र के 1 दर्जन ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क निर्माण हेतु शासन द्वारा 3 करोड़ 41 लाख 47 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वीकृत राशि से विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत डुगला में राधेश्याम साहू के घर की ओर साहू पारा पहुंच मार्ग में 27 लाख 99 हजार की लागत से 500 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रोझी में अटल चौक से बियारपारा पहुंच मार्ग में 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 27 लाख 99 हजार, ग्राम पंचायत डोड़की में मुख्य सड़क से डोड़की पंचायत भवन की ओर सीसी सड़क निर्माण 500 मीटर लागत 27 लाख 99 हजार, ग्राम पंचायत लोहारी में राम मंदिर से शासकीय कृषि फॉर्म हाउस तक 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण 33 लाख 58 हजार, डोमनापारा में एनएच 43 से तिराहे तक 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण 16 लाख 81 हजार, ग्राम पंचायत लालपुर में वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा पहुंच मार्ग में 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण 27 लाख 99 हजार, चनवारीडांड़ में घुरसीडांड़ पहुंच मार्ग में 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण 27 लाख 99 हजार, तिलोखन में मुख्य सड़क से धनहर बस्ती तक 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण 27 लाख 99 हजार, विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरचोका के घसियापारा पहुंच मार्ग में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण 16 लाख 81 हजार, पतवाही में चांटी जनकपुर मुख्य मार्ग से जरडोल बस्ती तक 700 मीटर सीसी सड़क निर्माण 39 लाख 17 हजार एवं विकासखंड सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडार में मुख्य सड़क से चोपनपारा पहुंच मार्ग में 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण 33 लाख 58 हजार व ग्राम पंचायत सोनहत के पण्डोपारा पहुंच मार्ग में 33 लाख 58 हजार की लागत से 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। इस प्रकार कुल लागत 3 करोड़ 41 लाख 47 हजार की लागत से विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क का

निर्माण होने से लोगों को जहां आवागमन में सहूलियत होगी वहीं पक्की सड़क बनने से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। विधायक कमरो ने लगातार विकास कार्यों की सौगात दिए जाने पर क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं विभागीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कभी विकास से कोसों दूर प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत का समग्र विकास विकास हो रहा है। सड़क और पुल-पुलियों की सौगात मिलने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुल रहे हैं।




जिला ब्यूरो श्रीकांत जायसवाल कोरिया 

बैकुठपुर_सोनहत विधायक गुलाब कमरो पहल पर विधानसभा क्षेत्र के 1 दर्जन ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क निर्माण हेतु शासन द्वारा 3 करोड़ 41 लाख 47 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वीकृत राशि से विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत डुगला में राधेश्याम साहू के घर की ओर साहू पारा पहुंच मार्ग में 27 लाख 99 हजार की लागत से 500 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रोझी में अटल चौक से बियारपारा पहुंच मार्ग में 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण लागत 27 लाख 99 हजार, ग्राम पंचायत डोड़की में मुख्य सड़क से डोड़की पंचायत भवन की ओर सीसी सड़क निर्माण 500 मीटर लागत 27 लाख 99 हजार, ग्राम पंचायत लोहारी में राम मंदिर से शासकीय कृषि फॉर्म हाउस तक 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण 33 लाख 58 हजार, डोमनापारा में एनएच 43 से तिराहे तक 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण 16 लाख 81 हजार, ग्राम पंचायत लालपुर में वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा पहुंच मार्ग में 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण 27 लाख 99 हजार, चनवारीडांड़ में घुरसीडांड़ पहुंच मार्ग में 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण 27 लाख 99 हजार, तिलोखन में मुख्य सड़क से धनहर बस्ती तक 500 मीटर सीसी सड़क निर्माण 27 लाख 99 हजार, विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरचोका के घसियापारा पहुंच मार्ग में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण 16 लाख 81 हजार, पतवाही में चांटी जनकपुर मुख्य मार्ग से जरडोल बस्ती तक 700 मीटर सीसी सड़क निर्माण 39 लाख 17 हजार एवं विकासखंड सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडार में मुख्य सड़क से चोपनपारा पहुंच मार्ग में 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण 33 लाख 58 हजार व ग्राम पंचायत सोनहत के पण्डोपारा पहुंच मार्ग में 33 लाख 58 हजार की लागत से 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। इस प्रकार कुल लागत 3 करोड़ 41 लाख 47 हजार की लागत से विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क का

निर्माण होने से लोगों को जहां आवागमन में सहूलियत होगी वहीं पक्की सड़क बनने से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। विधायक कमरो ने लगातार विकास कार्यों की सौगात दिए जाने पर क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं विभागीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कभी विकास से कोसों दूर प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत का समग्र विकास विकास हो रहा है। सड़क और पुल-पुलियों की सौगात मिलने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुल रहे हैं।




...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...