नई दिल्ली. सर्दियों में अक्सर लोग धूप सेंक-सेंककर स्किन को टैन कर लेते हैं। ऐसे
में गर्मियां आते-आते स्किन की और भी प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। ऐसे
में टैनिंग को हटाना बहुत जरूरी है, जिससे कि बाकी स्किन प्रॉब्लम शुरू न
हो पाएं। आज हम आपको ऐसे होममेड फेस मास्क बता रहे हैं, जो स्किन को रिपेयर
करने के लिए बहुत कारगर हैं।
हरी मूंग दाल
मूंग दाल टैनिंग को हटाने के साथ चेहरे के दाग-धब्बे को भी ठीक कर देती है।
मूंग दाल को पीसकर उसका पाउडर बना लें, अब इसमें चंदन और संतरे की छिलके
के पाउडर को मिला लें। इसमें नींबू का रस, गुलाब जल और कड़ी पत्तों को मिला
लें। वहीं, त्वचा को मॉइश्चराइजर करने के लिए दाल को रातभर भिगोकर रखें और
उसमें शहद मिला लें। इसके अलावा टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल
पाउडर में दही मिलाकर चेहरे पर लगा लें। कुछ देर बाद धो लें।
नीम का मास्क
एक्ने और किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने के लिए नीम बेस्ट
ऑप्शन है। नीम एक ग़ज़ब का टोनर भी होता है। नीम की पत्तियां लें और उसे
पीस लें। इसमें नींबू के रस के साथ पानी मिला लें। इस मास्क को चेहरे पर
लगा लें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसमें आप चंदन का पाउडर भी
मिला सकती हैं। चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नीम के पेस्ट में
गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
हल्दी चंदन
त्वचा की खूबसूरती के लिए हल्दी और चंदन से बेहतर कुछ नहीं। ये न सिर्फ
आपकी स्किन के टोन को ईवन करता है बल्कि ग्लो भी देता है। एक्ने से छुटकारा
पाने के लिए हल्दी पाउडर में चंदन का पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस मिला
लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। टैनिंग दूर करने के लिए
इसमें शहद और दूध मिला सकती हैं।
नई दिल्ली. सर्दियों में अक्सर लोग धूप सेंक-सेंककर स्किन को टैन कर लेते हैं। ऐसे
में गर्मियां आते-आते स्किन की और भी प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। ऐसे
में टैनिंग को हटाना बहुत जरूरी है, जिससे कि बाकी स्किन प्रॉब्लम शुरू न
हो पाएं। आज हम आपको ऐसे होममेड फेस मास्क बता रहे हैं, जो स्किन को रिपेयर
करने के लिए बहुत कारगर हैं।
हरी मूंग दाल
मूंग दाल टैनिंग को हटाने के साथ चेहरे के दाग-धब्बे को भी ठीक कर देती है।
मूंग दाल को पीसकर उसका पाउडर बना लें, अब इसमें चंदन और संतरे की छिलके
के पाउडर को मिला लें। इसमें नींबू का रस, गुलाब जल और कड़ी पत्तों को मिला
लें। वहीं, त्वचा को मॉइश्चराइजर करने के लिए दाल को रातभर भिगोकर रखें और
उसमें शहद मिला लें। इसके अलावा टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल
पाउडर में दही मिलाकर चेहरे पर लगा लें। कुछ देर बाद धो लें।
नीम का मास्क
एक्ने और किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने के लिए नीम बेस्ट
ऑप्शन है। नीम एक ग़ज़ब का टोनर भी होता है। नीम की पत्तियां लें और उसे
पीस लें। इसमें नींबू के रस के साथ पानी मिला लें। इस मास्क को चेहरे पर
लगा लें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसमें आप चंदन का पाउडर भी
मिला सकती हैं। चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नीम के पेस्ट में
गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
हल्दी चंदन
त्वचा की खूबसूरती के लिए हल्दी और चंदन से बेहतर कुछ नहीं। ये न सिर्फ
आपकी स्किन के टोन को ईवन करता है बल्कि ग्लो भी देता है। एक्ने से छुटकारा
पाने के लिए हल्दी पाउडर में चंदन का पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस मिला
लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। टैनिंग दूर करने के लिए
इसमें शहद और दूध मिला सकती हैं।