Breaking News
Career post authorJournalist खबरीलाल Wednesday ,March 16,2022

कैसा था पिछली बार सिमुलतला स्कूल का रिजल्ट, क्या इस बार भी करेगा ऐसा प्रदर्शन:

post


नई दिल्ली. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज यानी 16 मार्च 2022 को दोपहर तीन बजे जारी
किया जाएगा। बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय की साख चारों-तरफ फैली है।
साल 2021 में बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सिर्फ एक छात्र टॉप
फाइव स्टूडेंट्स की लिस्ट में स्थान बना सका था। कला संकाय में छात्र कैलाश
कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया था। इसे 463 अंक प्राप्त मिले थे। वहीं,
वर्ष 2020 में टॉप में जगह बनाने वाले छात्रों की संख्या तीन थी। इसमें
तीसरे स्थान पर दो छात्र ज्ञनोदय कुमार व रोहित कुमार रहे थे। चौथे स्थान
पर नवीन कुमार व पांचवें स्थान पर अवधेश कुमार रहे थे।

वहीं वर्ष 2019 में तीन टॉपर हुए थे। इसमें दूसरे स्थान पर निशिकांत झा,
तीसरे पर हर्षिता कुमारी और चौथे स्थान पर रोहित कुमार रहे थे। वर्ष 2018
में पहला स्थान कुसुम कुमारी, तीसरा प्रज्ञा प्रांजल और चौथा स्थान पूजा
कुमारी को मिला था। वहीं वर्ष 2017 में सिर्फ एक छात्रा ज्योति कुमार को
पांचवा रैंक मिला था। वहीं साइंस वाले छात्रों को टॉप फाइव में जगह नहीं
मिली थी। इंटर विज्ञान संकाय में सिमुलतला के छात्रों का रिजल्ट अच्छा नहीं
होता है। 


क्या इस साल भी करेगा ऐसा प्रदर्शन-

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 12वीं के छात्र ही नहीं, बल्कि 10वीं
के छात्र भी परीक्षा में अव्वल रहते हैं। ऐसे में शिक्षा विशेषज्ञों का
कहना है कि संभव है कि सिमुलतला स्कूल का 12वीं परिणाम पिछली साल की तुलना
में बेहतर हो सकता है।

रिजल्ट कैसे चेक करें :- 

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।

 होमपेज पर इंटर रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे-  रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सबमिट कर दें। 

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।




नई दिल्ली. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज यानी 16 मार्च 2022 को दोपहर तीन बजे जारी
किया जाएगा। बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय की साख चारों-तरफ फैली है।
साल 2021 में बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सिर्फ एक छात्र टॉप
फाइव स्टूडेंट्स की लिस्ट में स्थान बना सका था। कला संकाय में छात्र कैलाश
कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया था। इसे 463 अंक प्राप्त मिले थे। वहीं,
वर्ष 2020 में टॉप में जगह बनाने वाले छात्रों की संख्या तीन थी। इसमें
तीसरे स्थान पर दो छात्र ज्ञनोदय कुमार व रोहित कुमार रहे थे। चौथे स्थान
पर नवीन कुमार व पांचवें स्थान पर अवधेश कुमार रहे थे।

वहीं वर्ष 2019 में तीन टॉपर हुए थे। इसमें दूसरे स्थान पर निशिकांत झा,
तीसरे पर हर्षिता कुमारी और चौथे स्थान पर रोहित कुमार रहे थे। वर्ष 2018
में पहला स्थान कुसुम कुमारी, तीसरा प्रज्ञा प्रांजल और चौथा स्थान पूजा
कुमारी को मिला था। वहीं वर्ष 2017 में सिर्फ एक छात्रा ज्योति कुमार को
पांचवा रैंक मिला था। वहीं साइंस वाले छात्रों को टॉप फाइव में जगह नहीं
मिली थी। इंटर विज्ञान संकाय में सिमुलतला के छात्रों का रिजल्ट अच्छा नहीं
होता है। 


क्या इस साल भी करेगा ऐसा प्रदर्शन-

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 12वीं के छात्र ही नहीं, बल्कि 10वीं
के छात्र भी परीक्षा में अव्वल रहते हैं। ऐसे में शिक्षा विशेषज्ञों का
कहना है कि संभव है कि सिमुलतला स्कूल का 12वीं परिणाम पिछली साल की तुलना
में बेहतर हो सकता है।

रिजल्ट कैसे चेक करें :- 

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।

 होमपेज पर इंटर रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे-  रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सबमिट कर दें। 

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...