Breaking News

news raipur:: शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क होगी चौड़ी, पांच लाख लोगों को मिलेगी राहत:

post

 रायपुर । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी
रायपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले जीई रोड के सबसे संकरे और व्यस्ततम शारदा
चौक से तात्यापारा के बीच सड़क चौड़ीकरण का रास्ता 15 सालों बाद साफ हो गया
है। लोगों को जीई रोड़ स्थित फूल चौक पर रोजाना लगने वाले जाम से भी निजात
मिल जाएगा। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के मंगलवार को पेश बजट में सड़क
चौड़ीकरण के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इस बहुप्रतिक्षित
सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना साल 2006-07 में शुरू किया गया था। आमापारा
चौक से तात्यापारा तक 25 करोड़ रुपये मुआवजा बांटकर सड़क चौड़ीकरण करने के बाद
से प्रोजेक्ट अटक गया था।


सौ मीटर हिस्से की चौड़ाई बढ़ने से पांच लाख लोगों को राहत

जीई
रोड में सबसे ज्यादा शारदा चौक से फूल चौक तक करीब सौ मीटर का हिस्सा बेहद
संकरा है। नगर निगम के अफसरों का मानना है कि शासन से 30 करोड़ रुपये मिलने
के बाद यदि इस पैच का चौड़ीकरण भी कर लिया जाता है तो इससे रोजाना शहर के
पांच लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी, जो हर रोज जाम में बुरी तरह फंस
कर परेशान होते आ रहे है। निगम अब इस सड़क का चौड़ीकरण दो चरणों में करने की
तैयारी में है। पहले चरण में शारदा चौक से पटाखा दुकान तक के हिस्से को
लिया जा सकता है। यहां सड़क महज 30-35 फीट चौड़ी है, जिसे 80 फीट किया जाना
है।



 

 


 रायपुर । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी
रायपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले जीई रोड के सबसे संकरे और व्यस्ततम शारदा
चौक से तात्यापारा के बीच सड़क चौड़ीकरण का रास्ता 15 सालों बाद साफ हो गया
है। लोगों को जीई रोड़ स्थित फूल चौक पर रोजाना लगने वाले जाम से भी निजात
मिल जाएगा। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के मंगलवार को पेश बजट में सड़क
चौड़ीकरण के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इस बहुप्रतिक्षित
सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना साल 2006-07 में शुरू किया गया था। आमापारा
चौक से तात्यापारा तक 25 करोड़ रुपये मुआवजा बांटकर सड़क चौड़ीकरण करने के बाद
से प्रोजेक्ट अटक गया था।


सौ मीटर हिस्से की चौड़ाई बढ़ने से पांच लाख लोगों को राहत

जीई
रोड में सबसे ज्यादा शारदा चौक से फूल चौक तक करीब सौ मीटर का हिस्सा बेहद
संकरा है। नगर निगम के अफसरों का मानना है कि शासन से 30 करोड़ रुपये मिलने
के बाद यदि इस पैच का चौड़ीकरण भी कर लिया जाता है तो इससे रोजाना शहर के
पांच लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी, जो हर रोज जाम में बुरी तरह फंस
कर परेशान होते आ रहे है। निगम अब इस सड़क का चौड़ीकरण दो चरणों में करने की
तैयारी में है। पहले चरण में शारदा चौक से पटाखा दुकान तक के हिस्से को
लिया जा सकता है। यहां सड़क महज 30-35 फीट चौड़ी है, जिसे 80 फीट किया जाना
है।



 

 


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...