ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा ज़रिया ए रिश्ता में "पहली मुलाकात" के नाम से शानदार पहल की है पहली मुलाक़ात का मतलब दो परिवारों के मुलाकात कराने की आसान जगह जिसमे ए.सी. रूम में बैठक करने की सुविधा रखी गई है । इरफान सुल्तान ने बताया कि घर की हज़ारों तैयारियों और बेफिजूल खर्चों से बचत का हमारा मकसद है । घर में बैठक होने के बाद रिश्तो का मना हो जाना लड़के, लड़कीयों और उनके परिवारों का मानसिक दबाव बहुत बढ़ा देता है। और भी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पहली मुलाकात की व्यवस्था बनाई गई है यह व्यवस्था सभी संभागीय मुख्यालय में तैयार किया जाएगा । मुस्लिम परिवार सीधे इस नंबर 0771-4221364 में बात कर अपनी बैठक के लिए समय बुक कर सकते है । यह सेवा मुस्लिम परिवारों के लिए निशुल्क बनाई गई है ,पता- मकान न. 26/1013 बी.पी. पुजारी स्कूल के पीछे राजातालाब ,रायपुर है।
फाउंडेशन में हर उम्र के (18 से 50 साल तक) लड़के-लड़कियां एवं बेवा,तलाकशुदा का बॉयोडाटा ,उपलब्ध है। ज़रिया ए रिश्ता ने अब तक 300 से अधिक रिश्ते लगा चुकी है और आज पूरे छत्तीसगढ़ में बड़ी सरलता से Online - amwfoundation.in के माध्यम से हर मुस्लिम परिवार तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है नेक कामों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जरिया -ए-रिश्ता की मुख्य कार्यकारी टीम में ,प्रदेश संरक्षक - मोहम्मद ईरफान अशरफी(इस्माईल ब्रदर्स) ,अय्यूब अली (मुख्य सलाहकार)शेख इरफान सुल्तान (संरक्षक सदस्य), हाजी अब्दुल कलीम(प्रभारी), तनवीर नवाब (संयोजक) तौशिफ असरफी (समन्वयक) है।
विनित
मोहम्माद सिराज
अध्यक्ष
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा ज़रिया ए रिश्ता में "पहली मुलाकात" के नाम से शानदार पहल की है पहली मुलाक़ात का मतलब दो परिवारों के मुलाकात कराने की आसान जगह जिसमे ए.सी. रूम में बैठक करने की सुविधा रखी गई है । इरफान सुल्तान ने बताया कि घर की हज़ारों तैयारियों और बेफिजूल खर्चों से बचत का हमारा मकसद है । घर में बैठक होने के बाद रिश्तो का मना हो जाना लड़के, लड़कीयों और उनके परिवारों का मानसिक दबाव बहुत बढ़ा देता है। और भी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पहली मुलाकात की व्यवस्था बनाई गई है यह व्यवस्था सभी संभागीय मुख्यालय में तैयार किया जाएगा । मुस्लिम परिवार सीधे इस नंबर 0771-4221364 में बात कर अपनी बैठक के लिए समय बुक कर सकते है । यह सेवा मुस्लिम परिवारों के लिए निशुल्क बनाई गई है ,पता- मकान न. 26/1013 बी.पी. पुजारी स्कूल के पीछे राजातालाब ,रायपुर है।
फाउंडेशन में हर उम्र के (18 से 50 साल तक) लड़के-लड़कियां एवं बेवा,तलाकशुदा का बॉयोडाटा ,उपलब्ध है। ज़रिया ए रिश्ता ने अब तक 300 से अधिक रिश्ते लगा चुकी है और आज पूरे छत्तीसगढ़ में बड़ी सरलता से Online - amwfoundation.in के माध्यम से हर मुस्लिम परिवार तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है नेक कामों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जरिया -ए-रिश्ता की मुख्य कार्यकारी टीम में ,प्रदेश संरक्षक - मोहम्मद ईरफान अशरफी(इस्माईल ब्रदर्स) ,अय्यूब अली (मुख्य सलाहकार)शेख इरफान सुल्तान (संरक्षक सदस्य), हाजी अब्दुल कलीम(प्रभारी), तनवीर नवाब (संयोजक) तौशिफ असरफी (समन्वयक) है।
विनित
मोहम्माद सिराज
अध्यक्ष
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन