Breaking News

news raipur:: चार महीने मरम्‍मत के बाद खुला गुढ़ियारी अंडरब्रिज:

post

 रायपुर । चार माह तक मरम्मत का
काम चलने के बाद आखिरकार गुढ़ियारी अंडरब्रिज चालू हो गया। इससे क्षेत्र के
लाखों रहवासियों को राहत मिली है। दरअसल गुढ़ियारी अंडरब्रिज के जर्जर होने
से बारिश में पानी भर जाता था। पिछले दिसंबर महीने से लोक निर्माण विभाग
अंडरब्रिज के मरम्मत का काम कर रहा था। इस दौरान रास्तों पर सीमेंट का पोल
रखकर बंद कर दिया गया था। अब काम पूरा होने के बाद इसे खोल दिया गया। गुढ़ियारी
अंडरब्रिज से आधा दर्जन से अधिक वार्ड जुड़े होने के दो लाख से अधिक आबादी
का रोजाना आना-जाना इसी रास्ते से होता है। चार महीने तक इसके बंद होने से
यातायात का पूरा दवाब तेलघानी नाका चौक पर आ गया था। क्योंकि गुढ़ियारी,
श्रीनगर, रामनगर, कबीरनगर और कोटा के लोग इस रास्ते का उपयोग कर रहे थे।
वहीं, गुढ़ियारी थोक बाजार जाने वाले लोगों को भी घूमकर आना-जाना पड़ रहा था। इससे
तेलघानी नाका पर अक्सर जाम की स्थिति बनी हुई रहती थी। इसके साथ ही
गुढ़ियारी से सामान लेकर छोटे वाहन सीधे स्टेशन रोड पहुंच जाते थे, लेकिन
उनको भी घूमकर आना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि
आम जनता को आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए बिना उदघाटन कराए
इसे खोल दिया गया है।



 रायपुर । चार माह तक मरम्मत का
काम चलने के बाद आखिरकार गुढ़ियारी अंडरब्रिज चालू हो गया। इससे क्षेत्र के
लाखों रहवासियों को राहत मिली है। दरअसल गुढ़ियारी अंडरब्रिज के जर्जर होने
से बारिश में पानी भर जाता था। पिछले दिसंबर महीने से लोक निर्माण विभाग
अंडरब्रिज के मरम्मत का काम कर रहा था। इस दौरान रास्तों पर सीमेंट का पोल
रखकर बंद कर दिया गया था। अब काम पूरा होने के बाद इसे खोल दिया गया। गुढ़ियारी
अंडरब्रिज से आधा दर्जन से अधिक वार्ड जुड़े होने के दो लाख से अधिक आबादी
का रोजाना आना-जाना इसी रास्ते से होता है। चार महीने तक इसके बंद होने से
यातायात का पूरा दवाब तेलघानी नाका चौक पर आ गया था। क्योंकि गुढ़ियारी,
श्रीनगर, रामनगर, कबीरनगर और कोटा के लोग इस रास्ते का उपयोग कर रहे थे।
वहीं, गुढ़ियारी थोक बाजार जाने वाले लोगों को भी घूमकर आना-जाना पड़ रहा था। इससे
तेलघानी नाका पर अक्सर जाम की स्थिति बनी हुई रहती थी। इसके साथ ही
गुढ़ियारी से सामान लेकर छोटे वाहन सीधे स्टेशन रोड पहुंच जाते थे, लेकिन
उनको भी घूमकर आना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि
आम जनता को आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए बिना उदघाटन कराए
इसे खोल दिया गया है।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...