अभिषेख चटर्जी, एक ऐसा नाम जो 80-90 के दशक में अन्य अभिनेताओं के साथ टक्कर देते हुए अपनी जगह बनाई थी। वे ऐसे चॉकलेटी हीरो थे जिन्हें लोग पसंद करते थे लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री के राजनीति के कारण वे पीछे रह गए।
प्रोसेनजीत के अलावा बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार का तकमा लगा था वे थे तापस पाल, अभिषेख चटर्जी। ये तिकड़ी मिलकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दिए हैं। सन 2021 में तापस पाल का हार्ट अटैक से निधन हुआ और सन 2022, 23 मार्च के मध्यरात्रि हार्ट अटैक से चोकोलेटी हीरो अभिषेख चटर्जी का असामयिक निधन मात्र 57 साल के अल्प आयु में हो गया। उन्होंने अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़कर चले गए हैं।
विगत कुछ वर्षों से अभिषेख चटर्जी ने टीवी के दुनिया मे रुख किया था और उन्होंने अपने अभिनय क्षमता से टीवी जगत में भी अपना एक अलग स्थान स्थापित किया था। ऐसे अभिनेता का जाना अत्यंत ही दुःखद और पीड़ादायक है। परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में जगह प्रदान करे। ।। ॐ शांति।।
अभिषेख चटर्जी, एक ऐसा नाम जो 80-90 के दशक में अन्य अभिनेताओं के साथ टक्कर देते हुए अपनी जगह बनाई थी। वे ऐसे चॉकलेटी हीरो थे जिन्हें लोग पसंद करते थे लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री के राजनीति के कारण वे पीछे रह गए।
प्रोसेनजीत के अलावा बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार का तकमा लगा था वे थे तापस पाल, अभिषेख चटर्जी। ये तिकड़ी मिलकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दिए हैं। सन 2021 में तापस पाल का हार्ट अटैक से निधन हुआ और सन 2022, 23 मार्च के मध्यरात्रि हार्ट अटैक से चोकोलेटी हीरो अभिषेख चटर्जी का असामयिक निधन मात्र 57 साल के अल्प आयु में हो गया। उन्होंने अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़कर चले गए हैं।
विगत कुछ वर्षों से अभिषेख चटर्जी ने टीवी के दुनिया मे रुख किया था और उन्होंने अपने अभिनय क्षमता से टीवी जगत में भी अपना एक अलग स्थान स्थापित किया था। ऐसे अभिनेता का जाना अत्यंत ही दुःखद और पीड़ादायक है। परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में जगह प्रदान करे। ।। ॐ शांति।।