हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी सगाई वाले दिन बेहद खूबसूरत और
सुंदर दिखे। इसलिए महिलाएं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती
हैं, वह अपने हेयरस्टाइल से लेकर, अपने मेकअप और ड्रेस आदि के सेलेक्शन पर
खास ध्यान देती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा महिलाएं अपनी ड्रेस के सेलेक्शन को
लेकर परेशान रहती हैं कि ऐसा क्या पहना जाए, जिसे पहनने के बाद उनका लुक न
सिर्फ डिफरेंट लगे बल्कि वह खूबसूरत भी लगें।
हालांकि, इंगेजमेंट में पहनने के लिए ज्यादातर महिलाएं सिंपल सूट,ड्रेस
या फिर लहंगा आदि ही वियर करती हैं। लेकिन सगाई में अब लहंगा पहनना आम-सी
बात हो गई है इसलिए अगर आप भी लहंगा या फिर सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो
आप अपनी सगाई के दिन लेटेस्ट बनारसी साड़ी (Latest Banarasi Saree) पहन
सकती हैं। क्योंकि इससे न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा बल्कि आप
आकर्षित भी लगेंगी।
ग्रीन बनारसी साड़ी
अक्सर महिलाएं अपनी सगाई या फिर शादी के दिन अक्सर रेड कलर की ड्रेस ही
पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप रेड कलर से हटकर कुछ डिफरेंट ट्राई करना
चाहती हैं, तो आप ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं।
क्योंकि ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी न सिर्फ आप अच्छी लगेंगी बल्कि आपको
एक डिफरेंट लुक भी मिलेगा। हालांकि, आपको ग्रीन कलर में कई तरह की साड़ियों
के डिजाइन और कलर मिल जाएंगे। लेकिन बेहतर होगा कि आप साड़ी का थोड़ा
डार्क कलर ही सेलेक्ट करें।
रानी एंड गोल्डन बनारसी साड़ी
अगर आपको ग्रीन कलर की साड़ी नहीं वियर करनी, तो आप रानी और गोल्डन कलर
की बनारसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि आजकल गोल्डन और रानी कलर की
ड्रेसेस सा साड़ी वियर करने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। इसलिए आप भी
अपनी सगाई के फंक्शन में पहनने के लिए रानी एंड गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी
सेलेक्ट कर सकती हैं। अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए आप अपने बाल खोल
सकती हैं। साथ ही, गले में कोई हार और हाथों में चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
आप अपने लुक को क्लासी लुक देने के लिए स्टाइलिश हैंडबैग भी कैरी कर सकती हैं।
रेड सिंपल बनारसी साड़ी
कई भारतीय घरों में शादी के दिन या फिर शादी के फंक्शन के अन्य दिन रेड
कलर के कपड़ों को वियर करने की परंपरा काफी पुरानी है। इसलिए आप अपनी सगाई
के दिन लाल कलर की सिंपल साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, आपको बाजार
में कई तरह के स्टाइलिश रेड कलर की बनारसी साड़ी के डिजाइन मिल जाएंगे
लेकिन आप रेड खिलता हुआ कलर ही चुनाव करें।
क्योंकि यह कलर आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है। लेकिन अगर आपके साड़ी के कोई डिजाइन समझ नहीं आ रहे हैं, तो आप बॉलीवुड एक्टर विद्या बालन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप साड़ी के साथ एक स्टाइलिश- सा हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।
चेक डिजाइन सिल्क साड़ी
सिंपल रेड साड़ी के अलावा, आप चेक डिजाइन में सिल्क बनारसी साड़ी को भी
सेलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, आपको बाजार से सिल्क और चेक डिजाइन में कई
तरह की बनारसी साड़ी मिल जाएंगी लेकिन आप सिंपल चेक और हैवी बॉर्डर की
बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं। (शादी के लिए बनारसी साड़ी खरीदते समय इन बातों पर करें फोकस)
क्योंकि आजकल चेक वाली साड़ियों को वियर करने का काफी ट्रेंड देखा जा
रहा है। आप अपनी पसंद के हिसाब से साड़ी के डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं
लेकिन अगर आप एक क्लासी लुक चाहती हैं, तो इस साड़ी के कलर के हिसाब से
लाइट मेकअप करें।
पिंक कलर की बनारसी साड़ी
अगर आप अपनी शादी के दिन रेड कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो बेहतर होगा
कि आप अपनी सगाई में लाल कलर की साड़ी नहीं वियर करें। क्योंकि दोनों दिन
एक ही कलर की ड्रेस पहनना आपके लुक को खराब कर सकता है। इसलिए आप पिंक कलर
की बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं। हालांकि, पिंक कलर में कई कलर आते हैं,
जिसमें से कुछ शेड ही अच्छे लगते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज
इसलिए बेहतर होगा कि आप साड़ी के शेड का चुनाव अपनी स्किन टाइप यानि कलर
के हिसाब से करें जैसे- अगर आपका कलर थोड़ा फेयर है, तो आप लाइट पिंक कलर
सेलेक्ट कर सकती हैं। वहीं, अगर आपके स्किन का कलर थोड़ा डार्क है, तो आप
साड़ी का कलर थोड़ा दबा हुआ सेलेक्ट करें।
रेशम की कढ़ाई वाली गोल्डन बनारसी साड़ी
इन साड़ियों के अलावा, आपके पास रेशम की कढ़ाई की बनारसी साड़ी वियर
करने का भी ऑप्शन है। आपको बाजार में कई तरह की रेशम टाइप में बनारसी साड़ी
के डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन आप साड़ी ज्यादा हैवी नहीं खरीदें क्योंकि यह
आपके लुक को क्लासी बनने के रोक देगा। क्योंकि सगाई में ज्यादा हैवी साड़ी
वियर करना आपके लुक को ओवर बना सकता है। वहीं, अगर आप सिंपल साड़ी सेलेक्ट
करती हैं, तो आप इसके साथ स्टाइलिश गजरा हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी सगाई वाले दिन बेहद खूबसूरत और
सुंदर दिखे। इसलिए महिलाएं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती
हैं, वह अपने हेयरस्टाइल से लेकर, अपने मेकअप और ड्रेस आदि के सेलेक्शन पर
खास ध्यान देती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा महिलाएं अपनी ड्रेस के सेलेक्शन को
लेकर परेशान रहती हैं कि ऐसा क्या पहना जाए, जिसे पहनने के बाद उनका लुक न
सिर्फ डिफरेंट लगे बल्कि वह खूबसूरत भी लगें।
हालांकि, इंगेजमेंट में पहनने के लिए ज्यादातर महिलाएं सिंपल सूट,ड्रेस
या फिर लहंगा आदि ही वियर करती हैं। लेकिन सगाई में अब लहंगा पहनना आम-सी
बात हो गई है इसलिए अगर आप भी लहंगा या फिर सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो
आप अपनी सगाई के दिन लेटेस्ट बनारसी साड़ी (Latest Banarasi Saree) पहन
सकती हैं। क्योंकि इससे न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा बल्कि आप
आकर्षित भी लगेंगी।
ग्रीन बनारसी साड़ी
अक्सर महिलाएं अपनी सगाई या फिर शादी के दिन अक्सर रेड कलर की ड्रेस ही
पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप रेड कलर से हटकर कुछ डिफरेंट ट्राई करना
चाहती हैं, तो आप ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं।
क्योंकि ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी न सिर्फ आप अच्छी लगेंगी बल्कि आपको
एक डिफरेंट लुक भी मिलेगा। हालांकि, आपको ग्रीन कलर में कई तरह की साड़ियों
के डिजाइन और कलर मिल जाएंगे। लेकिन बेहतर होगा कि आप साड़ी का थोड़ा
डार्क कलर ही सेलेक्ट करें।
रानी एंड गोल्डन बनारसी साड़ी
अगर आपको ग्रीन कलर की साड़ी नहीं वियर करनी, तो आप रानी और गोल्डन कलर
की बनारसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि आजकल गोल्डन और रानी कलर की
ड्रेसेस सा साड़ी वियर करने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। इसलिए आप भी
अपनी सगाई के फंक्शन में पहनने के लिए रानी एंड गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी
सेलेक्ट कर सकती हैं। अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए आप अपने बाल खोल
सकती हैं। साथ ही, गले में कोई हार और हाथों में चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
आप अपने लुक को क्लासी लुक देने के लिए स्टाइलिश हैंडबैग भी कैरी कर सकती हैं।
रेड सिंपल बनारसी साड़ी
कई भारतीय घरों में शादी के दिन या फिर शादी के फंक्शन के अन्य दिन रेड
कलर के कपड़ों को वियर करने की परंपरा काफी पुरानी है। इसलिए आप अपनी सगाई
के दिन लाल कलर की सिंपल साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, आपको बाजार
में कई तरह के स्टाइलिश रेड कलर की बनारसी साड़ी के डिजाइन मिल जाएंगे
लेकिन आप रेड खिलता हुआ कलर ही चुनाव करें।
क्योंकि यह कलर आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है। लेकिन अगर आपके साड़ी के कोई डिजाइन समझ नहीं आ रहे हैं, तो आप बॉलीवुड एक्टर विद्या बालन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप साड़ी के साथ एक स्टाइलिश- सा हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।
चेक डिजाइन सिल्क साड़ी
सिंपल रेड साड़ी के अलावा, आप चेक डिजाइन में सिल्क बनारसी साड़ी को भी
सेलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, आपको बाजार से सिल्क और चेक डिजाइन में कई
तरह की बनारसी साड़ी मिल जाएंगी लेकिन आप सिंपल चेक और हैवी बॉर्डर की
बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं। (शादी के लिए बनारसी साड़ी खरीदते समय इन बातों पर करें फोकस)
क्योंकि आजकल चेक वाली साड़ियों को वियर करने का काफी ट्रेंड देखा जा
रहा है। आप अपनी पसंद के हिसाब से साड़ी के डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं
लेकिन अगर आप एक क्लासी लुक चाहती हैं, तो इस साड़ी के कलर के हिसाब से
लाइट मेकअप करें।
पिंक कलर की बनारसी साड़ी
अगर आप अपनी शादी के दिन रेड कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो बेहतर होगा
कि आप अपनी सगाई में लाल कलर की साड़ी नहीं वियर करें। क्योंकि दोनों दिन
एक ही कलर की ड्रेस पहनना आपके लुक को खराब कर सकता है। इसलिए आप पिंक कलर
की बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं। हालांकि, पिंक कलर में कई कलर आते हैं,
जिसमें से कुछ शेड ही अच्छे लगते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज
इसलिए बेहतर होगा कि आप साड़ी के शेड का चुनाव अपनी स्किन टाइप यानि कलर
के हिसाब से करें जैसे- अगर आपका कलर थोड़ा फेयर है, तो आप लाइट पिंक कलर
सेलेक्ट कर सकती हैं। वहीं, अगर आपके स्किन का कलर थोड़ा डार्क है, तो आप
साड़ी का कलर थोड़ा दबा हुआ सेलेक्ट करें।
रेशम की कढ़ाई वाली गोल्डन बनारसी साड़ी
इन साड़ियों के अलावा, आपके पास रेशम की कढ़ाई की बनारसी साड़ी वियर
करने का भी ऑप्शन है। आपको बाजार में कई तरह की रेशम टाइप में बनारसी साड़ी
के डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन आप साड़ी ज्यादा हैवी नहीं खरीदें क्योंकि यह
आपके लुक को क्लासी बनने के रोक देगा। क्योंकि सगाई में ज्यादा हैवी साड़ी
वियर करना आपके लुक को ओवर बना सकता है। वहीं, अगर आप सिंपल साड़ी सेलेक्ट
करती हैं, तो आप इसके साथ स्टाइलिश गजरा हेयरस्टाइल बना सकती हैं।