प्रार्थी मुकेश कुमार निवासी न्यू दिल्ली ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी न्यू दिल्ली में फील्ड मैनेजर के पद पर कार्यरत है। गोलबाजार क्षेत्र के रविभवन के भू-तल स्थित तिरूपति नावेल्टी केप हाउस के संचालक द्वारा अपने दुकान मे यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली उत्पदों की बिक्री किया जा रहा है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी गोलबाजार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी के साथ उक्त दुकान में जाकर रेड कार्यवाही कर दुकान से यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद नाईक केप्स कुल 540 नग कुल कीमती 1,08,000 रूपये, नाईक के मोजे कुल 120 नग कुल कीमती 6000 रूपये, पोलो केप्स कुल 212 नग कुल कीमती 31,800 रूपये, पोलो के ग्लब्ज कुल 120 नग कुल कीमती 12,000 रूपये, अंडर आरमोर केप्स कुल 497 नग कुल कीमती 99,400 रूपये जुमला कीमती 2,57,200 रूपये जप्त कर दुकान संचालक के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 64/22 धारा 51, 63 काॅपी राईट एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
दुकान संचालक - आकाश नागवानी पिता केशवदास नागवानी उम्र 31 वर्ष पता अमलीडीह ड्रीम प्लाजा म.न. 09 विध्या नगर थाना न्यूराजेन्द्र जिला रायपुर हाल- रविभवन के भू तल स्थित तिरूपती नावेल्टी केप हाउस रायपुर।
प्रार्थी मुकेश कुमार निवासी न्यू दिल्ली ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी न्यू दिल्ली में फील्ड मैनेजर के पद पर कार्यरत है। गोलबाजार क्षेत्र के रविभवन के भू-तल स्थित तिरूपति नावेल्टी केप हाउस के संचालक द्वारा अपने दुकान मे यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली उत्पदों की बिक्री किया जा रहा है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी गोलबाजार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी के साथ उक्त दुकान में जाकर रेड कार्यवाही कर दुकान से यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद नाईक केप्स कुल 540 नग कुल कीमती 1,08,000 रूपये, नाईक के मोजे कुल 120 नग कुल कीमती 6000 रूपये, पोलो केप्स कुल 212 नग कुल कीमती 31,800 रूपये, पोलो के ग्लब्ज कुल 120 नग कुल कीमती 12,000 रूपये, अंडर आरमोर केप्स कुल 497 नग कुल कीमती 99,400 रूपये जुमला कीमती 2,57,200 रूपये जप्त कर दुकान संचालक के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 64/22 धारा 51, 63 काॅपी राईट एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
दुकान संचालक - आकाश नागवानी पिता केशवदास नागवानी उम्र 31 वर्ष पता अमलीडीह ड्रीम प्लाजा म.न. 09 विध्या नगर थाना न्यूराजेन्द्र जिला रायपुर हाल- रविभवन के भू तल स्थित तिरूपती नावेल्टी केप हाउस रायपुर।