भिलाई । भिलाई के सुपेला संडे
मार्केट में रविवार को सुबह चार बजे से निगम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी
बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई हुई। विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस
फोर्स लगाया गया था। लिए निगम ने पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई की। सुबह
दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी और निगम की टीम ने बेजा कब्जों को हटा
दिया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कार्रवाई के पहले चेंबर आफ कामर्स का
समर्थन ले लिया था।
चेंबर आफ कामर्स का भी मिला समर्थन
चेंबर
ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्रवाई में पूर्ण रुप से सहयोग
देने की बात कही थी। निगम आयुक्त ने कार्रवाई के पहले निगम के अधिकारियों ,
कर्मचारियों की बैठक ली थी। साथ ही जिला कलेक्टर व एसएसपी से फोन पर चर्चा
कर कार्रवाई से अवगत कराया था। उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग की थी।
रविवार
सुबह चार बजे भिलाई निगम का पूरा अमला, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर 6
कोतवाली तथा जामुल थाने की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई थी। निगम की टीम ने
सुबह चार बजे ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। सुबह 11 बजे तक
पूरा बेजा कब्जा साफ हो गया। भारी पुलिस बल को देखते हुए किसी की हिम्मत
विरोध करने की नहीं हुई। शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की दिशा में
सुपेला संडे मार्केट पर कार्रवाई की आम जनता ने भी जमकर सराहना की।
कार्रवाई के लिए जोन-1 एवं जोन- 2 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड एवं पूजा
पिल्ले तथा राजस्व अधिकारी एन आर रत्नेश को जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव पुरुष एवं महिला पुलिस बल के साथ
मौके पर मोजूद रहे। बता दें कि सुपेला संडे मार्केट में बेतरतीब ढंग से
दुकानें लगने की वजह से हर रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती थी।
लोगों की लगातार शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई की।
भिलाई । भिलाई के सुपेला संडे
मार्केट में रविवार को सुबह चार बजे से निगम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी
बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई हुई। विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस
फोर्स लगाया गया था। लिए निगम ने पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई की। सुबह
दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी और निगम की टीम ने बेजा कब्जों को हटा
दिया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कार्रवाई के पहले चेंबर आफ कामर्स का
समर्थन ले लिया था।
चेंबर आफ कामर्स का भी मिला समर्थन
चेंबर
ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्रवाई में पूर्ण रुप से सहयोग
देने की बात कही थी। निगम आयुक्त ने कार्रवाई के पहले निगम के अधिकारियों ,
कर्मचारियों की बैठक ली थी। साथ ही जिला कलेक्टर व एसएसपी से फोन पर चर्चा
कर कार्रवाई से अवगत कराया था। उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग की थी।
रविवार
सुबह चार बजे भिलाई निगम का पूरा अमला, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर 6
कोतवाली तथा जामुल थाने की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई थी। निगम की टीम ने
सुबह चार बजे ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। सुबह 11 बजे तक
पूरा बेजा कब्जा साफ हो गया। भारी पुलिस बल को देखते हुए किसी की हिम्मत
विरोध करने की नहीं हुई। शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की दिशा में
सुपेला संडे मार्केट पर कार्रवाई की आम जनता ने भी जमकर सराहना की।
कार्रवाई के लिए जोन-1 एवं जोन- 2 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड एवं पूजा
पिल्ले तथा राजस्व अधिकारी एन आर रत्नेश को जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव पुरुष एवं महिला पुलिस बल के साथ
मौके पर मोजूद रहे। बता दें कि सुपेला संडे मार्केट में बेतरतीब ढंग से
दुकानें लगने की वजह से हर रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती थी।
लोगों की लगातार शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई की।