जांजगीर चांपा। मितानिनों के आवासीय प्रशिक्षण के
दौरान आधा दर्जन
मितानिनों की तबीयत खराब हो गई है।इसमें से एक मितानिन को जिला अस्पताल
में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि
भोजन पानी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण मितानिनों की तबीयत बिगड़
रही है। जानकारी
के अनुसार जिला मुख्यालय के दिव्यांग स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के 100 से
अधिक मितानिनों का प्रशिक्षण 9 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित है। यह
प्रशिक्षण आवासीय है, इसमें विभिन्न ब्लाकों की मितानिन शामिल हैं। खाना और
पानी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण आधा दर्जन मितानिनों की तबीयत
बिगड़ गई है। इनमें नीरा कश्यप की तबीयत अधिक खराब होने के कारण उन्हें
एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने तबीयत
बिगड़ने की सूचना किसी को नहीं देने की सख्त हिदायत दी है। मगर जिला
अस्पताल में एक मितानिन के भर्ती होने के बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक हो गई
।
जांजगीर चांपा। मितानिनों के आवासीय प्रशिक्षण के
दौरान आधा दर्जन
मितानिनों की तबीयत खराब हो गई है।इसमें से एक मितानिन को जिला अस्पताल
में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि
भोजन पानी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण मितानिनों की तबीयत बिगड़
रही है। जानकारी
के अनुसार जिला मुख्यालय के दिव्यांग स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के 100 से
अधिक मितानिनों का प्रशिक्षण 9 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित है। यह
प्रशिक्षण आवासीय है, इसमें विभिन्न ब्लाकों की मितानिन शामिल हैं। खाना और
पानी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण आधा दर्जन मितानिनों की तबीयत
बिगड़ गई है। इनमें नीरा कश्यप की तबीयत अधिक खराब होने के कारण उन्हें
एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने तबीयत
बिगड़ने की सूचना किसी को नहीं देने की सख्त हिदायत दी है। मगर जिला
अस्पताल में एक मितानिन के भर्ती होने के बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक हो गई
।