BitCoin के अलावा Ether की कीमतों में आज 2% की उछाल देखने को मिली।
जिसके बाद एक ईथर की कीमत 3,388 डाॅलर हो गई। दुनिया दूसरी सबसे बड़ी
क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में भी इजाफा देखने को मिला है। वहीं, दूसरी
ओर DogeCoin की कीमतों में 1% की गिरावट देखी गई है। जबकि Shiba Inu के
निवेशकों के लिए भी गुड न्यूज आई। इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज 5%
की तेजी देखी गई।
पिछ्ले 24
घंटों के दौरान Polygon, LiteCoin, stellar, Terra, Cardano जैसी
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिली है। CoinGecko के
अनुसार क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में भी इस दौरान 2% का इजाफा देखने
को मिला है। ताजा आंकड़ों के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप बढ़कर
2.23 ट्रिलियन डाॅलर हो गया है।
ZebPay के राज करकरा कहते हैं, 'काफी लम्बे इंतजार के बाद
बिटक्वाॅइन की कीमतें पिछले तीन में अपने उच्चतम स्तर पर है। बड़ी संख्या
में देश क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने की दिशा में पाॅजिटिव अप्रोच दिखा
रहे हैं। कई एक्सपर्ट के अनुसार ये बड़ी तेजी की महज शुरुआत है। अब समय
बताएगा कौन किस हद तक सही है।'