रायपुर। राजधानी में ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
रोजाना लोग ठगे जा रहे हैं। हजारों किलोमीटर दूर बैठे ठग मिनटों में खाता
खाली कर दे रहे। नया मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का आया है। ठग ने
मैग्नेटो माल के सेल्स मेन को अपना शिकार बनाया है। एसबीआइ बैंक का कस्टमर
केयर बनकर धोखाधड़ी की गई। ठग ने एक लाख 36 हजार 350 रुपये की ठगी की गई।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पीडि़त ने
तेलीबांधा थाने में सुरेश कुमार खुंटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। सुरेश
मैग्नेटो माल बिग बाजार में सेल्स मेन हैं। सुरेश के मोबाइल में दो मार्च
को एक अंजान नंबर से फोन आया। फाेन धारक महिला ने खुद को एसबीआइ क्रेडिट
कार्ड से होना बताई। क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान एक्टिव होेने की
जानकारी दी गई। बंद कराने के बारे में पूछा गया। जिस पर सुरेश ने बंद करने
कहा। इसके लिए सुरेश ने क्रेडिट कार्ड का नंबर व जन्म तिथी दे दी।
न करें ऐसी गलती
इसके बाद फोन धारक महिला ने फोन
पर आए ओटीपी की मांग की। सुरेश ने ओटीपी दे दिया। जिसके तुरंत बाद एसबीआइ
के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 36 हजार 350 रुपये कट गए। पैसे कटने के बाद
धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ। तत्काल एसबीआइ के कस्टमर केयर के नंबर में फोन कर
क्रेडिट कार्ड ब्लाक करवा गया। बैंक जाकर जब जानकारी ली गई। तो पता चला कि
खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं।
तत्काल करें आनलाइन शिकायत
सायबर से संबंधित अगर
कोई ठगी होती है तो सबसे पहले आनलाइन हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत
करें। 24 घंटे के भीतर अगर शिकायत होती है तो खाते की पैसा रुकवाया जा सकता
है। बैंक के माध्यम से ट्रांसफर रकम को रोक दिया जाता है। इससे आप ठगी से
बच सकते हैं।
रायपुर। राजधानी में ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
रोजाना लोग ठगे जा रहे हैं। हजारों किलोमीटर दूर बैठे ठग मिनटों में खाता
खाली कर दे रहे। नया मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का आया है। ठग ने
मैग्नेटो माल के सेल्स मेन को अपना शिकार बनाया है। एसबीआइ बैंक का कस्टमर
केयर बनकर धोखाधड़ी की गई। ठग ने एक लाख 36 हजार 350 रुपये की ठगी की गई।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पीडि़त ने
तेलीबांधा थाने में सुरेश कुमार खुंटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। सुरेश
मैग्नेटो माल बिग बाजार में सेल्स मेन हैं। सुरेश के मोबाइल में दो मार्च
को एक अंजान नंबर से फोन आया। फाेन धारक महिला ने खुद को एसबीआइ क्रेडिट
कार्ड से होना बताई। क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान एक्टिव होेने की
जानकारी दी गई। बंद कराने के बारे में पूछा गया। जिस पर सुरेश ने बंद करने
कहा। इसके लिए सुरेश ने क्रेडिट कार्ड का नंबर व जन्म तिथी दे दी।
न करें ऐसी गलती
इसके बाद फोन धारक महिला ने फोन
पर आए ओटीपी की मांग की। सुरेश ने ओटीपी दे दिया। जिसके तुरंत बाद एसबीआइ
के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 36 हजार 350 रुपये कट गए। पैसे कटने के बाद
धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ। तत्काल एसबीआइ के कस्टमर केयर के नंबर में फोन कर
क्रेडिट कार्ड ब्लाक करवा गया। बैंक जाकर जब जानकारी ली गई। तो पता चला कि
खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं।
तत्काल करें आनलाइन शिकायत
सायबर से संबंधित अगर
कोई ठगी होती है तो सबसे पहले आनलाइन हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत
करें। 24 घंटे के भीतर अगर शिकायत होती है तो खाते की पैसा रुकवाया जा सकता
है। बैंक के माध्यम से ट्रांसफर रकम को रोक दिया जाता है। इससे आप ठगी से
बच सकते हैं।