वास्तु शास्त्र में पौधों का भी अहम रोल है. कहते हैं कि घर में कुछ
पौधे सकारात्मकता लाते हैं, तो कुछ पौधे नकारात्मकता को निमंत्रित करते
हैं. कई पौधों को इतना शुभ माना गया है, कि उन्हें घर में रखने से कई तरह
के वास्तु दोष को दूर करता है.कुछ पौधे सकारात्मकता लाते हैं, और रोगों को
दूर करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो सकारात्मकता
लाने के साथ मच्छरों और कीड़े-मकौड़े दूर करने में मदद करते हैं. साथ ही घर
में ताजगी लाते हैं.
मिंट- वास्तु के अनुसार घर में मिंट या पुदीने का पौधा
लगाना अच्छा माना गया है. इसमें कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, तो मच्छरों और
मक्खियों को दूर करने में मददगार होते हैं. घर में इस पौधे को लगाने से
मच्छर-मक्खी नहीं आते. साथ ही, घर में ताजगी बनी रहती है.
नीम- घर में नीम का पौधा भी लगाना अच्छा माना गया है.
नीम में ढेर सारे एंटीबैक्टीरयल और एंटीफंगल गुण पाए गए हैं, जो कई तरह की
बीमारियों से रक्षा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये पेड़ जहां होता है,
उसके आसपास कीड़े-मकोड़े आते हैं. कई जगह मच्छा भगाने के लिए नीम की
पत्तियों का धुआं भी काम में लिया जाता है.
यूकेलेप्टस- यूकेलेप्टस का पौधा भी घर में ताजगी और
साकारात्मक माहौल बनाता है. इसमें मौजूद तत्व मच्छर, मक्खी और कीड़ों को दूर
भगाते हैं. इसलिए घर में लगाना फायदेमंद होता है.
तुलसी- तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. इसे घर में रखने
से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तुलसी का पौधा
घर में लगाने से सकारात्मकता आती है. तुलसी में मौजूद प्राकृतिक गुण
मच्छरों को दूर भगाते हैं. इसकी खुशबू से चीटियां और छोटे-मोटे कीड़े भी
आसपास नहीं आते.
लेमन ग्रास- लेमन ग्रास का पौधा मच्छरों को भगाने में मददगार है. घर में इस पौधे को लगाने और इसकी चाय पीने से रोग भी दूर होते हैं.
वास्तु शास्त्र में पौधों का भी अहम रोल है. कहते हैं कि घर में कुछ
पौधे सकारात्मकता लाते हैं, तो कुछ पौधे नकारात्मकता को निमंत्रित करते
हैं. कई पौधों को इतना शुभ माना गया है, कि उन्हें घर में रखने से कई तरह
के वास्तु दोष को दूर करता है.कुछ पौधे सकारात्मकता लाते हैं, और रोगों को
दूर करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो सकारात्मकता
लाने के साथ मच्छरों और कीड़े-मकौड़े दूर करने में मदद करते हैं. साथ ही घर
में ताजगी लाते हैं.
मिंट- वास्तु के अनुसार घर में मिंट या पुदीने का पौधा
लगाना अच्छा माना गया है. इसमें कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, तो मच्छरों और
मक्खियों को दूर करने में मददगार होते हैं. घर में इस पौधे को लगाने से
मच्छर-मक्खी नहीं आते. साथ ही, घर में ताजगी बनी रहती है.
नीम- घर में नीम का पौधा भी लगाना अच्छा माना गया है.
नीम में ढेर सारे एंटीबैक्टीरयल और एंटीफंगल गुण पाए गए हैं, जो कई तरह की
बीमारियों से रक्षा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये पेड़ जहां होता है,
उसके आसपास कीड़े-मकोड़े आते हैं. कई जगह मच्छा भगाने के लिए नीम की
पत्तियों का धुआं भी काम में लिया जाता है.
यूकेलेप्टस- यूकेलेप्टस का पौधा भी घर में ताजगी और
साकारात्मक माहौल बनाता है. इसमें मौजूद तत्व मच्छर, मक्खी और कीड़ों को दूर
भगाते हैं. इसलिए घर में लगाना फायदेमंद होता है.
तुलसी- तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. इसे घर में रखने
से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तुलसी का पौधा
घर में लगाने से सकारात्मकता आती है. तुलसी में मौजूद प्राकृतिक गुण
मच्छरों को दूर भगाते हैं. इसकी खुशबू से चीटियां और छोटे-मोटे कीड़े भी
आसपास नहीं आते.
लेमन ग्रास- लेमन ग्रास का पौधा मच्छरों को भगाने में मददगार है. घर में इस पौधे को लगाने और इसकी चाय पीने से रोग भी दूर होते हैं.