बिलासपुर : चित्रकूट सतना में
मेडिकल की पढ़ाई के दौरान जिस डाक्टर से परिचय हुआ उसने अब बिलासपुर की
महिला डाक्टर की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग
की है। महिला डाक्टर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपित डाक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन
थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि एक निजी अस्पताल का संचालन करने वाले
डाक्टर की पत्नी वर्ष 2017 से 2020 तक अपनी मेडिकल की पढ़ाई के दौरान
चित्रकूट सतना में थी। इस दौरान उनका डाक्टर अशोक दांते से परिचय हुआ। पर
वहां से वापस आने के बाद डाक्टर अशोक दांते उनकी चिकित्सक पत्नी की एडिट की
हुई न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही इसके एवज में उनकी
पत्नी से 50 लाख रुपये की मांग कर रहा था। उसकी मांग की अनदेखी करने पर
बीते 21 मार्च को डिवाइन लीगल कोरियर कंपनी से कोरियर के माध्यम से उनके
डाक्टर ससुर के क्लीनिक में धमकी भरा पत्र भेज दिया, जिसमें रकम न देने पर
उनकी बेटी की एडिटेड फ़ोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी।
बिलासपुर : चित्रकूट सतना में
मेडिकल की पढ़ाई के दौरान जिस डाक्टर से परिचय हुआ उसने अब बिलासपुर की
महिला डाक्टर की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग
की है। महिला डाक्टर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपित डाक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन
थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि एक निजी अस्पताल का संचालन करने वाले
डाक्टर की पत्नी वर्ष 2017 से 2020 तक अपनी मेडिकल की पढ़ाई के दौरान
चित्रकूट सतना में थी। इस दौरान उनका डाक्टर अशोक दांते से परिचय हुआ। पर
वहां से वापस आने के बाद डाक्टर अशोक दांते उनकी चिकित्सक पत्नी की एडिट की
हुई न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही इसके एवज में उनकी
पत्नी से 50 लाख रुपये की मांग कर रहा था। उसकी मांग की अनदेखी करने पर
बीते 21 मार्च को डिवाइन लीगल कोरियर कंपनी से कोरियर के माध्यम से उनके
डाक्टर ससुर के क्लीनिक में धमकी भरा पत्र भेज दिया, जिसमें रकम न देने पर
उनकी बेटी की एडिटेड फ़ोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी।