उम्र 40 की हो या 25 की हर उम्र में महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना
पसंद करती हैं। लेकिन 40 की उम्र में महिलाएं अपने लुक्स के साथ
एक्सपेरिमेंट करने से डरती हैं। इस उम्र में अधिकतर महिलाएं अपने लिए एक
लुक को फिक्स कर लेती हैं, जिस लुक को वह शादी, पार्टी और ऑफिस में कैरी
करती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अब समय आ चुका है अपने लुक्स और
स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने का। आप टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के
किरदार अनुपमा से ज्वेलरी आइडिया ले सकती हैं। इन दिनों अनुपमा सीरियल
महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। उनके आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक हर किसी को
पसंद आ रही है। आप भी 40 की उम्र में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए
अनुपमा के ज्वेलरी कलेक्शन को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। चाहे
समर वेडिंग हो या फिर आउटिंग, आप हर मौके के अनुसार ज्वेलरी स्टाइल कर नया
लुक कैरी सकती हैं। आइए देखते हैं ज्वेलरी के बेस्ट डिजाइन्स।
कफ्तान के साथ ट्रेडिशनल चोकर सेट
कफ्तान को वेस्टर्न आउटफिट माना जाता है इसके साथ महिलाएं अक्सर पेंडेंट
कैरी करती हैं। रूपाली ने लुक्स और ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए
कफ्तान के साथ ट्रेडिशनल चोकर सेट कैरी किया है। इस आउटफिट के साथ यह
ज्वेलरी काफी कूल लग रही है। इस लुक को आप आउटिंग और ऑफिस पार्टी में कैरी
कर सकती हैं। (बेस्ट चोकर डिजाइन)
टिप्सः इन बातों का ध्यान रखें कि आप कफ्तान के साथ हैवी चोकर सेट स्टाइल न करें।
स्टोन ज्वेलरी
सिल्क साड़ी के साथ स्टोन ज्वेलरी
काफी अच्छी लगती है। ऑफिस में ग्रेसफुल लुक के लिए आप अनुपमा की इस
ज्वेलरी से आइडिया ले सकती हैं। यह न केवल फैशनेबल बल्कि टिकाऊ भी होते
हैं। स्टोन नेकलेस को आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के आउटफिट के साथ मैच
कर सकती हैं। ध्यान रखें कि आप स्टोन ज्वेलरी के साथ ज्यादा हैवी ईयररिंग्स
न पहनें।
टिप्सः इस ज्वेलरी को आप कॉटन की साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। नेकपीस के अलावा आप स्टोन रिंग भी स्टाइल करें।
ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी
इन दिनों ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। खासकर ऑफिस और आउटिंग
के लिए यह परफेक्ट है। आप इसे कॉटन की कुर्ती से लेकर साड़ी के साथ कैरी
कर सकती हैं। साड़ी के साथ आप ऑक्सिडाइज बैंगल्स
और नोज पिन कैरी कर सकती हैं। वहीं कुर्ती के साथ हैवी ईयररिंग्स या फिर
झुमके भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद
करती हैं तो आप इन ज्वेलरी को कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी ट्राई कर सकती
हैं।
मांग टीका
वेडिंग फंक्शन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप मांग टीका स्टाइल
कर सकती हैं। खासकर लहंगे के साथ आप ईयररिंग्स और मांग टीका का सेट स्टाइल
कर सकती हैं। इससे आपका लुक न्या और स्टाइलिश भी नजर आएगा। अगर आप साड़ी
स्टाइल करने का सोच रही हैं तो आप नेकपीस के साथ मांग टीका और छोटे
ईयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।
टिप्सः अगर आप मांग टीका का सेट कैरी कर रही हैं तो इसके साथ नेकपीस ट्र्राई न करें। इससे आपका लुक ओवर हो सकता है।
समर वेडिंग के लिए चोकर सेट
समर वेडिंग में अगर आप लाइट साड़ी या फिर वी नेकलाइन का कोई भी आउटफिट
कैरी कर रही हैं तो आप अनुपमा के इस ज्वेलरी सेट को आसानी से कैरी कर सकती
हैं। इस सेट की खास बात ये है कि यह आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा।
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस नेकपीस को आप पेयर कर सकती हैं।
उम्र 40 की हो या 25 की हर उम्र में महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना
पसंद करती हैं। लेकिन 40 की उम्र में महिलाएं अपने लुक्स के साथ
एक्सपेरिमेंट करने से डरती हैं। इस उम्र में अधिकतर महिलाएं अपने लिए एक
लुक को फिक्स कर लेती हैं, जिस लुक को वह शादी, पार्टी और ऑफिस में कैरी
करती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अब समय आ चुका है अपने लुक्स और
स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने का। आप टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के
किरदार अनुपमा से ज्वेलरी आइडिया ले सकती हैं। इन दिनों अनुपमा सीरियल
महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। उनके आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक हर किसी को
पसंद आ रही है। आप भी 40 की उम्र में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए
अनुपमा के ज्वेलरी कलेक्शन को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। चाहे
समर वेडिंग हो या फिर आउटिंग, आप हर मौके के अनुसार ज्वेलरी स्टाइल कर नया
लुक कैरी सकती हैं। आइए देखते हैं ज्वेलरी के बेस्ट डिजाइन्स।
कफ्तान के साथ ट्रेडिशनल चोकर सेट
कफ्तान को वेस्टर्न आउटफिट माना जाता है इसके साथ महिलाएं अक्सर पेंडेंट
कैरी करती हैं। रूपाली ने लुक्स और ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए
कफ्तान के साथ ट्रेडिशनल चोकर सेट कैरी किया है। इस आउटफिट के साथ यह
ज्वेलरी काफी कूल लग रही है। इस लुक को आप आउटिंग और ऑफिस पार्टी में कैरी
कर सकती हैं। (बेस्ट चोकर डिजाइन)
टिप्सः इन बातों का ध्यान रखें कि आप कफ्तान के साथ हैवी चोकर सेट स्टाइल न करें।
स्टोन ज्वेलरी
सिल्क साड़ी के साथ स्टोन ज्वेलरी
काफी अच्छी लगती है। ऑफिस में ग्रेसफुल लुक के लिए आप अनुपमा की इस
ज्वेलरी से आइडिया ले सकती हैं। यह न केवल फैशनेबल बल्कि टिकाऊ भी होते
हैं। स्टोन नेकलेस को आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के आउटफिट के साथ मैच
कर सकती हैं। ध्यान रखें कि आप स्टोन ज्वेलरी के साथ ज्यादा हैवी ईयररिंग्स
न पहनें।
टिप्सः इस ज्वेलरी को आप कॉटन की साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। नेकपीस के अलावा आप स्टोन रिंग भी स्टाइल करें।
ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी
इन दिनों ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। खासकर ऑफिस और आउटिंग
के लिए यह परफेक्ट है। आप इसे कॉटन की कुर्ती से लेकर साड़ी के साथ कैरी
कर सकती हैं। साड़ी के साथ आप ऑक्सिडाइज बैंगल्स
और नोज पिन कैरी कर सकती हैं। वहीं कुर्ती के साथ हैवी ईयररिंग्स या फिर
झुमके भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद
करती हैं तो आप इन ज्वेलरी को कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी ट्राई कर सकती
हैं।
मांग टीका
वेडिंग फंक्शन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप मांग टीका स्टाइल
कर सकती हैं। खासकर लहंगे के साथ आप ईयररिंग्स और मांग टीका का सेट स्टाइल
कर सकती हैं। इससे आपका लुक न्या और स्टाइलिश भी नजर आएगा। अगर आप साड़ी
स्टाइल करने का सोच रही हैं तो आप नेकपीस के साथ मांग टीका और छोटे
ईयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।
टिप्सः अगर आप मांग टीका का सेट कैरी कर रही हैं तो इसके साथ नेकपीस ट्र्राई न करें। इससे आपका लुक ओवर हो सकता है।
समर वेडिंग के लिए चोकर सेट
समर वेडिंग में अगर आप लाइट साड़ी या फिर वी नेकलाइन का कोई भी आउटफिट
कैरी कर रही हैं तो आप अनुपमा के इस ज्वेलरी सेट को आसानी से कैरी कर सकती
हैं। इस सेट की खास बात ये है कि यह आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा।
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस नेकपीस को आप पेयर कर सकती हैं।