नई दिल्ली, गर्मियों
के मौसम में हम अक्सर सोचते हैं कि काश हम कोई हिल स्टेशन में होते तो
गर्मी से छूटकारा मिलता। मार्च का महीना चल रहा है और गर्मीयों का आगाज हो
चूका है। आने वाले महीने में तो टेम्प्रेचर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। आमतौर
पर इस मौसम में शिमला, महाबलेश्वर, मनाली, डलहौजी जैसे हिल स्टेशनों में
काफी भीड़ होती है। अगर आप भी अप्रैल में अपने फैमिली और फ्रेंडस के साथ
कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो हम आपके इस काम को आसान कर देते हैं। आइए
आपको बताते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में, जिनके बारे में आपने कम
ही सुना होगा।
बिनसर
अगर आप किसी नए हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो बिनसर का रूख जरूर करें।
बिनसर, उत्तराखंड राज्य का एक छोटी मगर बेहद ही खूबसूरत जगह है। अल्मोड़ा
से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर पहाड़ियों का मनमोहक दृशय
प्रसतुत करता है। बिनसर की खूबसूरती को चार चांद लगाता है जलना। जी हां
जलना में आप सुकून के पल गुजार सरके हैं। यहां की हसीन वादियां आपका मन मोह
लेंगी।
भीमताल
भीमताल को नैनीताल की छोटी बहन भी कहा जाता है। समुद्र तल से लगभग 45
हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस जगह पर दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए
पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली और आसपास की जगहों पर रहते हैं, तो आप
यहां बहुत ही कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं। यहां आप भीमताल झील,
भीमेश्वर महादेव मंदिर, लोक संस्कृति संग्रहालय के अलवा कई एडवेंचर
एक्टिविटी भी कर सकते हैं। जहां आप बोटिंग के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ
उठा सकते हैं।
सातताल
सातताल उत्तराखंड में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। पर्यटक
इस जगह पर कई प्रवासी पक्षियों के झुंड को देख सकते हैं और यहां के
प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं। सातताल पर्यटन स्थल प्रकृति और
पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान है।
भवाली
नैनीताल में हर साल सैलानियों का आवागमन लगा रहता है।
अपनी सुंदर झील के लिए यह शहर विश्व भर में जाना जाता है। नैनीताल के पास
स्थित भवाली के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। भवाली अपने टीवी
सैनिटोरियम के लिए काफी जाना जाता है, जिसे 1921 में स्थापित किया गया था।
कानताल
कानताल के बारे में कम ही लोग जानते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह एक पसंदीदा
जगह बनती जा रही है। जिसकी एक वजह यहां ज्यादा भीड़ न होना है। कानताल
समुद्र तल के करीब 8500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का दृश्य आपके दिल
को सुकून पहुंचाने वाला है।
नई दिल्ली, गर्मियों
के मौसम में हम अक्सर सोचते हैं कि काश हम कोई हिल स्टेशन में होते तो
गर्मी से छूटकारा मिलता। मार्च का महीना चल रहा है और गर्मीयों का आगाज हो
चूका है। आने वाले महीने में तो टेम्प्रेचर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। आमतौर
पर इस मौसम में शिमला, महाबलेश्वर, मनाली, डलहौजी जैसे हिल स्टेशनों में
काफी भीड़ होती है। अगर आप भी अप्रैल में अपने फैमिली और फ्रेंडस के साथ
कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो हम आपके इस काम को आसान कर देते हैं। आइए
आपको बताते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में, जिनके बारे में आपने कम
ही सुना होगा।
बिनसर
अगर आप किसी नए हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो बिनसर का रूख जरूर करें।
बिनसर, उत्तराखंड राज्य का एक छोटी मगर बेहद ही खूबसूरत जगह है। अल्मोड़ा
से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर पहाड़ियों का मनमोहक दृशय
प्रसतुत करता है। बिनसर की खूबसूरती को चार चांद लगाता है जलना। जी हां
जलना में आप सुकून के पल गुजार सरके हैं। यहां की हसीन वादियां आपका मन मोह
लेंगी।
भीमताल
भीमताल को नैनीताल की छोटी बहन भी कहा जाता है। समुद्र तल से लगभग 45
हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस जगह पर दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए
पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली और आसपास की जगहों पर रहते हैं, तो आप
यहां बहुत ही कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं। यहां आप भीमताल झील,
भीमेश्वर महादेव मंदिर, लोक संस्कृति संग्रहालय के अलवा कई एडवेंचर
एक्टिविटी भी कर सकते हैं। जहां आप बोटिंग के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ
उठा सकते हैं।
सातताल
सातताल उत्तराखंड में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। पर्यटक
इस जगह पर कई प्रवासी पक्षियों के झुंड को देख सकते हैं और यहां के
प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं। सातताल पर्यटन स्थल प्रकृति और
पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान है।
भवाली
नैनीताल में हर साल सैलानियों का आवागमन लगा रहता है।
अपनी सुंदर झील के लिए यह शहर विश्व भर में जाना जाता है। नैनीताल के पास
स्थित भवाली के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। भवाली अपने टीवी
सैनिटोरियम के लिए काफी जाना जाता है, जिसे 1921 में स्थापित किया गया था।
कानताल
कानताल के बारे में कम ही लोग जानते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह एक पसंदीदा
जगह बनती जा रही है। जिसकी एक वजह यहां ज्यादा भीड़ न होना है। कानताल
समुद्र तल के करीब 8500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का दृश्य आपके दिल
को सुकून पहुंचाने वाला है।