सोशल मीडिया को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यहां पर क्या सच है और क्या झूठ,
इसका पता लगाना मुश्किल है। ये बात इन प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद तस्वीरों को
लेकर भी कही जा सकती है। हर प्लैटफॉर्म पर इतने फिल्टर्स मौजूद हैं कि ये
अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसी की असली उम्र, स्किन या नैन-नक्श कैसा है?
हालांकि, कुछ लोग लुक्स के मामले में नैचरली ब्लेस्ड होते हैं, तो कुछ
अपना इतने अच्छे से ख्याल रखते हैं कि उन्हें कम ऐज का और खूबसूरत दिखने के
लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसा ही कुछ एंबर लैंकेस्टर के लिए
कहा जा सकता है। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम @amberlancaster)
असली उम्र जान लोग हुए हैरान
टिक-टॉक
पर अच्छी खासी फॉलोइंग रखने वाली यूके की एंबर को लोग 25 से लेकर 30 साल
तक का मानते थे। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने खुद बताया कि वह असल में
40 प्लस ऐज की मां हैं। ये मालूम चलते ही लोग हैरान हो गए और उन्होंने एंबर
से उनकी जवां त्वचा का राज पूछना शुरू कर दिया।
पूरी की लोगों की इच्छा
मिरर.यूके
से लेकर डेलिस्टार.को में एंबर की स्टोरी को कवर किया गया। इसके मुताबिक,
यूजर्स की डिमांड पर इस इन्फ्लुएंसर ने उन क्रीम्स के बारे में जानकारी
शेयर की, जो वह लगाती हैं। उन्होंने बताया कि ये ऐसे स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स
हैं जिनके बगैर वह जी नहीं सकतीं। उनकी ये बातें साफ बताती हैं कि वह जो
लगाती हैं, वो उन्हें कितना सूट करता है।
15 साल से लगा रहीं ये क्रीम
एंबर ने बताया कि वह Tretinoin क्रीम
का पिछले 15 साल से इस्तेमाल करती आ रही हैं। इसे उन्होंने डॉक्टर से
प्रिस्क्रिप्शन के बाद लिया था। इसने उनकी त्वचा को बदलकर रख दिया। एंबर ने
कहा कि वह 41 साल की हैं और अपने यंग लुक के लिए इसी क्रीम की छोटी सी
ट्यूब को क्रेडिट देती हैं।
कैसे करती है काम
एंबर
लैंकेस्टर ने बताया कि ये ट्यूब आखिर कैसे चेहरे को फायदा पहुंचाती है?
उन्होंने शेयर किया कि ट्रेटिनॉइन कोलेजन प्रॉडक्शन को बूस्ट करता है। ये
एक ऐसा इंग्रिडिएंट है, जो त्वचा में बदलाव लाने के लिए वैज्ञानिक रूप से
प्रमाणित है। हालांकि, इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की
जरूरत पड़ती है।
इनका भी करती हैं इस्तेमाल
इसके
अलावा भी एम्बर कुछ चीजों को अपनी स्किनकेयर में शामिल रखती हैं। इनमें से
एक विमटिन-सी है, जो उनकी त्वचा को ग्लोइंग लुक देता है। इसके साथ ही वह
ड्राइ स्किन फेशियल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे Moisturiser
स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के साथ ही ड्राइनेस के कारण बनने वाली झुर्रियों की परेशानी को दूर रखते हैं।
सोशल मीडिया को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यहां पर क्या सच है और क्या झूठ,
इसका पता लगाना मुश्किल है। ये बात इन प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद तस्वीरों को
लेकर भी कही जा सकती है। हर प्लैटफॉर्म पर इतने फिल्टर्स मौजूद हैं कि ये
अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसी की असली उम्र, स्किन या नैन-नक्श कैसा है?
हालांकि, कुछ लोग लुक्स के मामले में नैचरली ब्लेस्ड होते हैं, तो कुछ
अपना इतने अच्छे से ख्याल रखते हैं कि उन्हें कम ऐज का और खूबसूरत दिखने के
लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसा ही कुछ एंबर लैंकेस्टर के लिए
कहा जा सकता है। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम @amberlancaster)
असली उम्र जान लोग हुए हैरान
टिक-टॉक
पर अच्छी खासी फॉलोइंग रखने वाली यूके की एंबर को लोग 25 से लेकर 30 साल
तक का मानते थे। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने खुद बताया कि वह असल में
40 प्लस ऐज की मां हैं। ये मालूम चलते ही लोग हैरान हो गए और उन्होंने एंबर
से उनकी जवां त्वचा का राज पूछना शुरू कर दिया।
पूरी की लोगों की इच्छा
मिरर.यूके
से लेकर डेलिस्टार.को में एंबर की स्टोरी को कवर किया गया। इसके मुताबिक,
यूजर्स की डिमांड पर इस इन्फ्लुएंसर ने उन क्रीम्स के बारे में जानकारी
शेयर की, जो वह लगाती हैं। उन्होंने बताया कि ये ऐसे स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स
हैं जिनके बगैर वह जी नहीं सकतीं। उनकी ये बातें साफ बताती हैं कि वह जो
लगाती हैं, वो उन्हें कितना सूट करता है।
15 साल से लगा रहीं ये क्रीम
एंबर ने बताया कि वह Tretinoin क्रीम
का पिछले 15 साल से इस्तेमाल करती आ रही हैं। इसे उन्होंने डॉक्टर से
प्रिस्क्रिप्शन के बाद लिया था। इसने उनकी त्वचा को बदलकर रख दिया। एंबर ने
कहा कि वह 41 साल की हैं और अपने यंग लुक के लिए इसी क्रीम की छोटी सी
ट्यूब को क्रेडिट देती हैं।
कैसे करती है काम
एंबर
लैंकेस्टर ने बताया कि ये ट्यूब आखिर कैसे चेहरे को फायदा पहुंचाती है?
उन्होंने शेयर किया कि ट्रेटिनॉइन कोलेजन प्रॉडक्शन को बूस्ट करता है। ये
एक ऐसा इंग्रिडिएंट है, जो त्वचा में बदलाव लाने के लिए वैज्ञानिक रूप से
प्रमाणित है। हालांकि, इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की
जरूरत पड़ती है।
इनका भी करती हैं इस्तेमाल
इसके
अलावा भी एम्बर कुछ चीजों को अपनी स्किनकेयर में शामिल रखती हैं। इनमें से
एक विमटिन-सी है, जो उनकी त्वचा को ग्लोइंग लुक देता है। इसके साथ ही वह
ड्राइ स्किन फेशियल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे Moisturiser
स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के साथ ही ड्राइनेस के कारण बनने वाली झुर्रियों की परेशानी को दूर रखते हैं।