स्टाइल के मामले में महिलाएं हमेशा
एक्सपेरिमेंट करती हैं। उन्हें खुद को अलग-अलग तरीके से सजा संवारकर रहना
पसंद होता है। इसके लिए वो अलग तरह के कप़ड़ों से लेकर ज्वैलरी, फुटवियर,
हेयरस्टाइल हर किसी को ट्राई करती हैं। वैसे ज्वैलरी की बात करें तो गोल्ड,
सिल्वर, कुंदन. डायमंड के साथ ही पर्ल बेहद खूबसूरत लगते हैं। सबसे खास
बात की मोतियों को केवल ज्वैलरी में नहीं बल्कि स्टाइल के लिए हर चीज में
शामिल किया जा सकता है। रॉयल लुक के लिए आप मोतियों को ज्वैलरी के साथ ही
और भी चीजों में भी ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए जानें कैसे करें पर्ल को
अपने स्टाइल में शामिल।
हेयर एक्सेसरीज के तौर पर
इन दिनों बालों की एक्सेसरीज का काफी
चलन है। इसमे आप मोतियों को शामिल कर सकती हैं। बालों में लगाने वाली पिन
से लेकर जूड़ा पिन और बैंड तक में पर्ल का काम मिल जाएगा। ये काफी क्लासी
लुक देता है और बेहद खूबसूरत लगता है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक में मोतियों को
कैरी करना चाहती हैं तो हेयर पिन से लेकर जूड़ा पिन में इसे लगा सकती हैं।
वहीं वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पर्ल एक्सेरीज बेहद रॉयल लुक देती है।
कपड़ों में पर्ल
मोतियों के वर्क वाले डिजाइन के एथिनिक
वियर साड़ी से लेकर सूट और लहंगे तक आते हैं। वहीं आप चाहें तो पर्ल वर्क
के टॉप्स भी ले सकती हैं। ये काफी खूबसूरत और हटके लुक देंगे। गाउन से लेकर
टॉप्स और स्कर्ट, जींस में भी पर्ल का काम किया जा सकता है। ये बेहद
खूबसूरत लगते हैं। साथ ही किसी भी मौके पर परफेक्ट दिखते हैं।
ज्वैलरी के तौर पर
वैसे तो रॉयल और एलीगेंट लुक के लिए
नेकपीस से लेकर झुमके तक में मोतियों की ज्वैलरी मिल जाएगी। लेकिन अगर आप
वेस्टर्न वियर के साथ मोती को जोड़ना चाहती हैं तो हूप ईयरिंग्स में इसका
लुक बेहद खूबसूरत दिखता है। अनन्या पांडे की तरह आप इसे टॉप्स और शार्ट्स
या जींस के साथ कैरी कर सकती हैं।
हैंडबैग
वैसे अगर आप आउटफिट या ज्वैलरी के तौर
पर मोतियों के वर्क को नहीं कैरी करना चाहतीं। तो इन दिनों पर्ल के वर्क
वाले हैंडबैग भी आसानी से मिल जाएंगे। ये बेहद खूबसूरत लगते हैं और क्लासी
लुक देते हैं। इस तरह के बैग को आप डेट नाइट से लेकर लंच आउटिंग के लिए भी
ट्राई कर सकती हैं। ये पूरे लुक को परफेक्ट बनाने में आपकी मदद करेंगे।