बिलासपुर । स्वास्थ्य सुविधा को
दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. प्रमोद
महाजन संभाग के पांच जिलों को सीएमएचओ, सिविल सर्जन, सीएचसी और पीएचसी
प्रभारी को पत्र लिखकर ये जानकारी मांगी है कि कहां— कहां एक्सरे मशीन की
सुविधा है और कहां नहीं है। यदि मशीन है तो उन्हें चालू क्यों नहीं किया जा
रहा है। अस्पताल में कमरे नहीं हैं तो वहां कमरे निर्माण कराने की भी
व्यवस्था कराने की बात डा. प्रमोद महाजन ने इस पत्र में की है।
संभाग
में बिलासपुर सहित मुंगेली, रायगढ़, पेड्रा गौरेला मरवाही, कोरबा, जांजगीर
चांपा आते हैं। यहां के ज्यादातर मरीज छोटी-छोटी जांच और इलाज के लिए
बिलासपुर के सिम्स या जिला अस्पताल में आते हैं। ऐसे में ज्यादातर मरीज तो
दुर्घटना में घायल होने के बाद केवल एक्सरे के लिए ही संभाग मुख्यालय
पहुंचते हैं। ऐसे में डा. महाजन ने सबसे पहले इन जिलों में एक्सरे जांच
सुविधा शुरू कराने के लिए संभाग के पांच जिलों के 5 जिला अस्पताल, 29
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 285 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पत्र लिखकर
वहां की जानकारी मांगी है। इसमें डा. महाजन ने कहा है कि कहां-कहां मशीनों
की कमी है उसे तुरंत बताएं ताकि वहां मशीन लगाई जा सके। साथ ही जहां कमरे
नहीं है वहां कमरे बनवाएंगे।
बिलासपुर । स्वास्थ्य सुविधा को
दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. प्रमोद
महाजन संभाग के पांच जिलों को सीएमएचओ, सिविल सर्जन, सीएचसी और पीएचसी
प्रभारी को पत्र लिखकर ये जानकारी मांगी है कि कहां— कहां एक्सरे मशीन की
सुविधा है और कहां नहीं है। यदि मशीन है तो उन्हें चालू क्यों नहीं किया जा
रहा है। अस्पताल में कमरे नहीं हैं तो वहां कमरे निर्माण कराने की भी
व्यवस्था कराने की बात डा. प्रमोद महाजन ने इस पत्र में की है।
संभाग
में बिलासपुर सहित मुंगेली, रायगढ़, पेड्रा गौरेला मरवाही, कोरबा, जांजगीर
चांपा आते हैं। यहां के ज्यादातर मरीज छोटी-छोटी जांच और इलाज के लिए
बिलासपुर के सिम्स या जिला अस्पताल में आते हैं। ऐसे में ज्यादातर मरीज तो
दुर्घटना में घायल होने के बाद केवल एक्सरे के लिए ही संभाग मुख्यालय
पहुंचते हैं। ऐसे में डा. महाजन ने सबसे पहले इन जिलों में एक्सरे जांच
सुविधा शुरू कराने के लिए संभाग के पांच जिलों के 5 जिला अस्पताल, 29
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 285 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पत्र लिखकर
वहां की जानकारी मांगी है। इसमें डा. महाजन ने कहा है कि कहां-कहां मशीनों
की कमी है उसे तुरंत बताएं ताकि वहां मशीन लगाई जा सके। साथ ही जहां कमरे
नहीं है वहां कमरे बनवाएंगे।