अंबिकापुर।बेजुबान स्ट्रीट डाग्स एंड एनिमल्स वेलफेयर
संस्थान ने गर्मी में बेजुबानों के लिए अनूठी पहल की है। चयनित स्थानों पर
पानी का बाउल(पानी का पात्र) रखना शुरू किया है।भीषण गर्मी को देखते हुए
शहर के कई लोगों ने घर के बाहर बेजुबानों के पीने के लिए ड्रम भी रखना शुरू
कर दिया है। कुछ समाजसेवियों ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में प्याऊ भी लगा
दिया है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझ सके। इतना ही नहीं कई
इंटरनेट मीडिया ग्रुप के लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
दूसरी तरफ शहर में बेजुबान स्ट्रीट डाग्स एंड एनिमल्स वेलफेयर के द्वारा
सड़क पर घूमने वाले मवेशियों व पक्षी मित्र अभियान चलाया जा रहा है जिसके
तहत लोगो के घरों व दुकानों के सामने मिट्टी के वाउल रखकर पानी की व्यवस्था
की जा रही है।
अंबिकापुर।बेजुबान स्ट्रीट डाग्स एंड एनिमल्स वेलफेयर
संस्थान ने गर्मी में बेजुबानों के लिए अनूठी पहल की है। चयनित स्थानों पर
पानी का बाउल(पानी का पात्र) रखना शुरू किया है।भीषण गर्मी को देखते हुए
शहर के कई लोगों ने घर के बाहर बेजुबानों के पीने के लिए ड्रम भी रखना शुरू
कर दिया है। कुछ समाजसेवियों ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में प्याऊ भी लगा
दिया है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझ सके। इतना ही नहीं कई
इंटरनेट मीडिया ग्रुप के लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
दूसरी तरफ शहर में बेजुबान स्ट्रीट डाग्स एंड एनिमल्स वेलफेयर के द्वारा
सड़क पर घूमने वाले मवेशियों व पक्षी मित्र अभियान चलाया जा रहा है जिसके
तहत लोगो के घरों व दुकानों के सामने मिट्टी के वाउल रखकर पानी की व्यवस्था
की जा रही है।