Breaking News

News Raipur :: चैत्र नवरात्रि के महा नवमी पर्व पर भंडारे कार्यक्रम में पहुंचे महापौर ढेबर:

post

महापौर श्री ऐजाज ढेबर ने आज चैत्र नवरात्र के समापन दिवस पर भक्ति और शक्ति के प्रतीक के रूप में बोएं जाने वाले 'जंवारा' विसर्जन के विभिन्न जगहों के कार्यक्रम में जिनमे अर्जुन नगर , छत्तीसगढ़ नगर , संजय नगर एवं राजीव गांधी चौक में श्री संकट मोचन समिति द्वारा आयोजित किए भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे।

इस अवसर पर महापौर ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना दी , एवं जंवारा सिर पर लिए नंगे पांव चल रही माताओं के चरणों को ठंडे पानी के प्रवाह से शीतलता देने का प्रयास किया। नौ दिन तक चले नवरात्र उत्सव का समापन रविवार को ज्योत जवारा विसर्जन के साथ हुआ, शहर के अलग-अलग मोहल्लों से महिला और पुरुष ज्योत और जवारा विसर्जन करने के लिए निकले। माता के भक्तों ने उन्हें भक्तिभाव के साथ विदा किया। माता के जसगीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए नजदीकी नदी-तालाब तक पहुंचे और जवारा विसर्जित किया। दोपहर बाद शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

नवमी तिथि पर रविवार को राजधानी में सैकड़ों जगहों पर भंडारा आयोजित कर मानव सेवा की गई। वहीं कन्या भोज करवाकर बच्चियों को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर संजय नगर स्कूल समीप भी भंडारे का आयोजन किया गया , महापौर राजीव गांधी चौक स्थित श्री संकट मोचन मंदिर पहुंच कर विशाल भंडारा आयोजन में लोगो को प्रसाद बांटा , इस अवसर पर देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे ।


महापौर श्री ऐजाज ढेबर ने आज चैत्र नवरात्र के समापन दिवस पर भक्ति और शक्ति के प्रतीक के रूप में बोएं जाने वाले 'जंवारा' विसर्जन के विभिन्न जगहों के कार्यक्रम में जिनमे अर्जुन नगर , छत्तीसगढ़ नगर , संजय नगर एवं राजीव गांधी चौक में श्री संकट मोचन समिति द्वारा आयोजित किए भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे।

इस अवसर पर महापौर ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना दी , एवं जंवारा सिर पर लिए नंगे पांव चल रही माताओं के चरणों को ठंडे पानी के प्रवाह से शीतलता देने का प्रयास किया। नौ दिन तक चले नवरात्र उत्सव का समापन रविवार को ज्योत जवारा विसर्जन के साथ हुआ, शहर के अलग-अलग मोहल्लों से महिला और पुरुष ज्योत और जवारा विसर्जन करने के लिए निकले। माता के भक्तों ने उन्हें भक्तिभाव के साथ विदा किया। माता के जसगीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए नजदीकी नदी-तालाब तक पहुंचे और जवारा विसर्जित किया। दोपहर बाद शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

नवमी तिथि पर रविवार को राजधानी में सैकड़ों जगहों पर भंडारा आयोजित कर मानव सेवा की गई। वहीं कन्या भोज करवाकर बच्चियों को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर संजय नगर स्कूल समीप भी भंडारे का आयोजन किया गया , महापौर राजीव गांधी चौक स्थित श्री संकट मोचन मंदिर पहुंच कर विशाल भंडारा आयोजन में लोगो को प्रसाद बांटा , इस अवसर पर देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे ।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...