नई दिल्लीः Jyotish Upay: ज्योतिष उपाय से जीवन में
आने वाली समस्याओं से पार पाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में संकटों से
बचाव के लिए उपाय बताए गए हैं. ऐसे ही उपाय बता रहे हैं आचार्य
विक्रमादित्यः
आप कितना बचाते हैं ये महत्वपूर्ण
देहरादून से दीपक रावत पूछते हैं कि उनकी कमाई अच्छी है, लेकिन गैरजरूरी
खर्चों में हर महीने पैसा निकल जाता है. उनके सामने परिस्थितियां ऐसी बन
जाती हैं कि उन्हें खर्च करना पड़ जाता है. क्या करें कि बेकार के खर्चों से
निजात मिले. इस पर आचार्य बताते हैं कि आप अपने जीवन में कितना कमाते हैं,
यह महत्वपूर्ण नहीं है. आप कितना बचाते हैं यह महत्वपूर्ण है.
घर का उत्तर पश्चिमी कोना रखें साफ
घर के उत्तर पश्चिमी कोने में वास्तु दोष है तो चाहे आप जितना कमा लें,
आपके पास पैसे नहीं रुकेंगे. उसे बाहर निकलने का कोई न कोई माध्यम बन
जायेगा. नॉर्थ वेस्ट जोन धन संग्रह का माना जाता है. लेकिन अगर वहां पर
गंदगी है, अस्त व्यस्त है. बहुत ज्यादा बेकार का समान पड़ा है. तो आप धन का
संग्रह पाने में मुश्किलें आती है. चाहे आपकी इनकम जो भी हो.
सबसे पहले आप देखें कि घर का उत्तर पश्चिमी कोना डिस्टर्ब तो नहीं है.
अगर है तो उसे सही करने का प्रयास करें. गैरजरूरी खर्च होना धीरे-धीरे बंद
हो जाएगा.
राहु की दशा ठीक न होने से होते हैं विवाद
रायपुर से अरविंद सिन्हा पूछते हैं कि वह हमेशा किसी न किसी विवादों में
फंस जाते हैं. जबकि उनकी तरफ से ऐसी कोई गलती नहीं होती है. कई बार तो यह
मामला कानूनी बन जाता है. क्या करें. कोई उपाय बताएं? इस पर आचार्य बताते
हैं कि आपकी कुंडली में राहु की दशा ठीक नहीं चल रही है. यही कारण आप किसी न
किसी विवाद फंस जा रहे हैं.
राहु ग्रह ऐसी परिस्थितियों का ही निर्माण करता है, जिससे मामला
नियंत्रण से बाहर हो जाता है और जातक उस मामले में न चाहते हुए भी उलझ जाता
है.
इस उपाय से राहु की दशा होगी ठीक
मैं आपको एक बहुत ही सरल उपाय बता रहा हूं. आप किसी भी शुक्ल पक्ष में
सप्तमी तिथि को 9 बीज वाला फल माता दुर्गा को अर्पित करें. वह फल 9 प्रकार
का भी हो सकता है और एक तरह का भी हो सकता है. यह उपाय आप सात सप्तमी को
करना पड़ेगा. आपको विवादों से छुटकारा मिल जाएगा.
नई दिल्लीः Jyotish Upay: ज्योतिष उपाय से जीवन में
आने वाली समस्याओं से पार पाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में संकटों से
बचाव के लिए उपाय बताए गए हैं. ऐसे ही उपाय बता रहे हैं आचार्य
विक्रमादित्यः
आप कितना बचाते हैं ये महत्वपूर्ण
देहरादून से दीपक रावत पूछते हैं कि उनकी कमाई अच्छी है, लेकिन गैरजरूरी
खर्चों में हर महीने पैसा निकल जाता है. उनके सामने परिस्थितियां ऐसी बन
जाती हैं कि उन्हें खर्च करना पड़ जाता है. क्या करें कि बेकार के खर्चों से
निजात मिले. इस पर आचार्य बताते हैं कि आप अपने जीवन में कितना कमाते हैं,
यह महत्वपूर्ण नहीं है. आप कितना बचाते हैं यह महत्वपूर्ण है.
घर का उत्तर पश्चिमी कोना रखें साफ
घर के उत्तर पश्चिमी कोने में वास्तु दोष है तो चाहे आप जितना कमा लें,
आपके पास पैसे नहीं रुकेंगे. उसे बाहर निकलने का कोई न कोई माध्यम बन
जायेगा. नॉर्थ वेस्ट जोन धन संग्रह का माना जाता है. लेकिन अगर वहां पर
गंदगी है, अस्त व्यस्त है. बहुत ज्यादा बेकार का समान पड़ा है. तो आप धन का
संग्रह पाने में मुश्किलें आती है. चाहे आपकी इनकम जो भी हो.
सबसे पहले आप देखें कि घर का उत्तर पश्चिमी कोना डिस्टर्ब तो नहीं है.
अगर है तो उसे सही करने का प्रयास करें. गैरजरूरी खर्च होना धीरे-धीरे बंद
हो जाएगा.
राहु की दशा ठीक न होने से होते हैं विवाद
रायपुर से अरविंद सिन्हा पूछते हैं कि वह हमेशा किसी न किसी विवादों में
फंस जाते हैं. जबकि उनकी तरफ से ऐसी कोई गलती नहीं होती है. कई बार तो यह
मामला कानूनी बन जाता है. क्या करें. कोई उपाय बताएं? इस पर आचार्य बताते
हैं कि आपकी कुंडली में राहु की दशा ठीक नहीं चल रही है. यही कारण आप किसी न
किसी विवाद फंस जा रहे हैं.
राहु ग्रह ऐसी परिस्थितियों का ही निर्माण करता है, जिससे मामला
नियंत्रण से बाहर हो जाता है और जातक उस मामले में न चाहते हुए भी उलझ जाता
है.
इस उपाय से राहु की दशा होगी ठीक
मैं आपको एक बहुत ही सरल उपाय बता रहा हूं. आप किसी भी शुक्ल पक्ष में
सप्तमी तिथि को 9 बीज वाला फल माता दुर्गा को अर्पित करें. वह फल 9 प्रकार
का भी हो सकता है और एक तरह का भी हो सकता है. यह उपाय आप सात सप्तमी को
करना पड़ेगा. आपको विवादों से छुटकारा मिल जाएगा.