news raipur:: डेढ़ माह में सोना 1600 रुपये महंगा, चांदी 1800 रुपये उछली:

post

 

रायपुर । अंतरराष्ट्रीय बाजार के
प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। बीते डेढ़ माह
में सोना 1600 रुपये महंगा हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 1800 रुपये
की उछाल आ गई है। एक मार्च को रायपुर सराफा में सोना 52600 रुपये प्रति दस
ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 67200 रुपये प्रति किलो थी। 15
अप्रैल को रायपुर सराफा में सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 54200 रुपये और
चांदी प्रति किलो 69 हजार रुपये प्रति किलो है। सराफा विशेषज्ञों का कहना
है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। अब
सराफा संस्थानों में भी ग्राहकी भीड़ शुरू होने लगी है। अक्षय तृतीया के
अवसर पर सोने की मांग और बढ़ती है,इसके चलते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के
आसार है।


अक्षय तृतीया में जबरदस्त कारोबार की उम्मीद

पिछले
वर्ष त्योहारी सीजन में सराफा कारोबार काफी जबरदस्त रहा। इसके साथ ही इस
वर्ष भी जनवरी से मार्च तक प्रदेश में सराफा कारोबार 25 फीसद की बढ़ोतरी
हुई। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इसे देखते हुए आने वाले दिनों में भी
अक्षय तृतीया में जबरदस्त कारोबार रहने की उम्मीद है। सराफा संस्थानों
में गहनों की नई रेंज के साथ ही पारंपरिक गहनों के कलेक्शन भी है। इसे
उपभोक्ता भी काफी पसंद कर रहे है।



 

रायपुर । अंतरराष्ट्रीय बाजार के
प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। बीते डेढ़ माह
में सोना 1600 रुपये महंगा हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 1800 रुपये
की उछाल आ गई है। एक मार्च को रायपुर सराफा में सोना 52600 रुपये प्रति दस
ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 67200 रुपये प्रति किलो थी। 15
अप्रैल को रायपुर सराफा में सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 54200 रुपये और
चांदी प्रति किलो 69 हजार रुपये प्रति किलो है। सराफा विशेषज्ञों का कहना
है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। अब
सराफा संस्थानों में भी ग्राहकी भीड़ शुरू होने लगी है। अक्षय तृतीया के
अवसर पर सोने की मांग और बढ़ती है,इसके चलते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के
आसार है।


अक्षय तृतीया में जबरदस्त कारोबार की उम्मीद

पिछले
वर्ष त्योहारी सीजन में सराफा कारोबार काफी जबरदस्त रहा। इसके साथ ही इस
वर्ष भी जनवरी से मार्च तक प्रदेश में सराफा कारोबार 25 फीसद की बढ़ोतरी
हुई। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इसे देखते हुए आने वाले दिनों में भी
अक्षय तृतीया में जबरदस्त कारोबार रहने की उम्मीद है। सराफा संस्थानों
में गहनों की नई रेंज के साथ ही पारंपरिक गहनों के कलेक्शन भी है। इसे
उपभोक्ता भी काफी पसंद कर रहे है।



...
...
...
...
...
...
...
...