Breaking News

News Bilaspur:: शिक्षा के बिना अच्छे व्यक्तित्व की परिकल्पना नहीं:

post

 बिलासपुर। शिक्षा के बिना अच्छे व्यक्तित्व की परिकल्पना
नहीं की जा सकती है। उक्त बातें नेहा पब्लिक स्कूल नवीन भवन का शिलान्यास
कार्यक म में विध्ाायक धर्मजीत सिंह ने भूमि पूजन करते हुए कही। उन्होंने
कहा जिस तरह वृक्ष हम लगाते हैं लेकिन फल हमारे आने वाली पीढ़ी खाती है
ठीक उसी प्रकार आज हमने नवीन शाला भवन की शिलान्यास की नींव रखी है। इसमें
बच्चांे को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने अपने मद से
आर्थिक सहयोग करने की बात कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सतनामी समाज
के प्रदेशाध्यक्ष डा.राजाराम बनर्जी ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है जो
हमारे जीवन पर्यन्त काम आती हैं। इस तरह बच्चांे के सर्वांगीण विकास के लिए
ग्रामीण क्षेत्र में भव्य भवन का शिलान्यास होना अपने आपमें ऐतिहासिक है।
हमने भी अपने क्षेत्र में स्कूल कालेज की स्थापना की जहां लगभग 3000 बच्चे
अध्ययनरत है। अतिविशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं
ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष नरेश पाटले ने कहा की ऐसे दूरस्थ
अंचल में हिंदी माध्यम के साथ-साथ कक्षा नर्सरी से 12वीं तक अंग्रेजी
माध्यम से भी विद्यालय सुचारू रूप से संचालन करना क्षेत्रवासियों के लिए
गौरव की बात है। स्कूल संचालक सुनील लहरे के मांग पर अपने जनपद मद से बोर
खनन कराने की बात कहीं। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर
बंजारे, जवाहर साहू, सुखनंदन घुमसरे, सरपंच खैरवारखुर्द रामशरण
खांडेकर,जनपद सदस्य वीणा मारखंडे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन
त्रिलोक कोशले व आभार शिक्षक अशोक टोंडे ने किए ।



 बिलासपुर। शिक्षा के बिना अच्छे व्यक्तित्व की परिकल्पना
नहीं की जा सकती है। उक्त बातें नेहा पब्लिक स्कूल नवीन भवन का शिलान्यास
कार्यक म में विध्ाायक धर्मजीत सिंह ने भूमि पूजन करते हुए कही। उन्होंने
कहा जिस तरह वृक्ष हम लगाते हैं लेकिन फल हमारे आने वाली पीढ़ी खाती है
ठीक उसी प्रकार आज हमने नवीन शाला भवन की शिलान्यास की नींव रखी है। इसमें
बच्चांे को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने अपने मद से
आर्थिक सहयोग करने की बात कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सतनामी समाज
के प्रदेशाध्यक्ष डा.राजाराम बनर्जी ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है जो
हमारे जीवन पर्यन्त काम आती हैं। इस तरह बच्चांे के सर्वांगीण विकास के लिए
ग्रामीण क्षेत्र में भव्य भवन का शिलान्यास होना अपने आपमें ऐतिहासिक है।
हमने भी अपने क्षेत्र में स्कूल कालेज की स्थापना की जहां लगभग 3000 बच्चे
अध्ययनरत है। अतिविशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं
ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष नरेश पाटले ने कहा की ऐसे दूरस्थ
अंचल में हिंदी माध्यम के साथ-साथ कक्षा नर्सरी से 12वीं तक अंग्रेजी
माध्यम से भी विद्यालय सुचारू रूप से संचालन करना क्षेत्रवासियों के लिए
गौरव की बात है। स्कूल संचालक सुनील लहरे के मांग पर अपने जनपद मद से बोर
खनन कराने की बात कहीं। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर
बंजारे, जवाहर साहू, सुखनंदन घुमसरे, सरपंच खैरवारखुर्द रामशरण
खांडेकर,जनपद सदस्य वीणा मारखंडे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन
त्रिलोक कोशले व आभार शिक्षक अशोक टोंडे ने किए ।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...