Breaking News

बाज़ार में महंगे हैं नींबू, तो इस तरह घर पर उगाएं और पैसे बचाएं:

post

नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन, गर्मियां हैं और नींबू पानी के
बगैर काम चलाना भी मुश्किल है। यही वजह है कि बहुत से लोग अपने घर में ही
नींबू उगाना (grow lemon at home)
चाह रहे हैं। लेकिन इसमें भी समस्या शहरों में रहने वाले लोगों को है,
जिनके पास जगह की कमी है। लेकिन अगर आप चाहें तो आप अपने घर की बालकनी या
टेरेस पर गमले में नींबू उगा सकते हैं (grow lemon tree in a pot)। लेकिन
यह कैसे संभव है?

गमले में नींबू उगाने (grow lemon tree in a pot)
के बारे में 14 साल की उम्र से गार्डनिंग कर रहे गार्डनिंग एक्सपर्ट आकाश
जायसवाल ने द बेटर इंडिया के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। आकाश
कानपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने टेरेस गार्डन में 250 से अधिक
विभिन्न प्रजातियों के पौधे उगाए हैं। इनमें सब्जी, फल, सजावटी पौधे आदि
शामिल हैं। वह गमलों के साथ ही, ग्रो बैग्स का इस्तेमाल पौधे उगाने के लिए
करते हैं। गमले में नींबू उगाने (grow lemon tree in a pot) के बारे में
उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

ऐसे करें पौधे का चयन

grow lemon tree in a pot

यदि
आप अपने गमले में नींबू की अच्छी पैदावार चाहते हैं तो सबसे पहले नर्सरी
से बेहतर क्वालिटी का पौधा लें। ध्यान रखें कि यह पौधा कम से कम सालभर
पुराना हो। इसकी पहचान इस तरह से कर सकते हैं कि जिस पौधे पर ज्यादा फूल
होंगे, वह अधिक फलित होगा।

इस तरह करें गमले का चुनाव

नींबू
के पौधे की शाखाएं फैलती हैं, लिहाजा इसे छोटे कंटेनर या गमले में न
लगाएँ। सही रहेगा कि अगर आप नींबू के पौधे को 16 से 18 इंच के गमले में
लगाएं ((grow lemon tree in a pot) ) ताकि इसकी जड़ों को फैलने की पूरी जगह
मिल सके और यह अच्छी तरह विकसित हो सकें। ऐसा नहीं करेंगे तो रूट बांडिंग
की दिक्कत सामने आएगी। इससे जड़ें पूरी तरह फैल नहीं सकेंगी।

इस तरह करें देखभाल

सबसे
पहले इस बात पर ध्यान दें कि गमला जिस स्थान पर रखें, वह सतह उबड़-खाबड़ न
हो, बल्कि समतल हो। यह भी सावधानी बरतें कि जिस जगह गमला रखा हो, वह छाया
में न हो। गमला जिस स्थान पर रखा जाए उस सतह पर सूरज की रोशनी सीधी पड़े।
इसे बहुत तेज हवा और या फिर अत्यधिक पानी से बचाएँ।

इसमें हर दूसरे तीसरे
दिन नियमित रूप से थोड़ा पानी डालें। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि इसकी
हरी पत्तियों को तोड़ें नहीं। नींबू का पौधा लगाने (grow lemon tree in a
pot) के करीब सवा महीने बाद इसमें हल्की गोबर की खाद डालें। इससे पौधा
अच्छी तरह पनप जाएगा।

यदि पौधे में फूल छोटे आए हों तो पौधे को
पानी देने के बाद शहद छिड़कें। इससे बेहतर पॉलिनेशन होगा और इससे अधिक फूल
आने की स्थिति बनेगी।


नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन, गर्मियां हैं और नींबू पानी के
बगैर काम चलाना भी मुश्किल है। यही वजह है कि बहुत से लोग अपने घर में ही
नींबू उगाना (grow lemon at home)
चाह रहे हैं। लेकिन इसमें भी समस्या शहरों में रहने वाले लोगों को है,
जिनके पास जगह की कमी है। लेकिन अगर आप चाहें तो आप अपने घर की बालकनी या
टेरेस पर गमले में नींबू उगा सकते हैं (grow lemon tree in a pot)। लेकिन
यह कैसे संभव है?

गमले में नींबू उगाने (grow lemon tree in a pot)
के बारे में 14 साल की उम्र से गार्डनिंग कर रहे गार्डनिंग एक्सपर्ट आकाश
जायसवाल ने द बेटर इंडिया के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। आकाश
कानपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने टेरेस गार्डन में 250 से अधिक
विभिन्न प्रजातियों के पौधे उगाए हैं। इनमें सब्जी, फल, सजावटी पौधे आदि
शामिल हैं। वह गमलों के साथ ही, ग्रो बैग्स का इस्तेमाल पौधे उगाने के लिए
करते हैं। गमले में नींबू उगाने (grow lemon tree in a pot) के बारे में
उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

ऐसे करें पौधे का चयन

grow lemon tree in a pot

यदि
आप अपने गमले में नींबू की अच्छी पैदावार चाहते हैं तो सबसे पहले नर्सरी
से बेहतर क्वालिटी का पौधा लें। ध्यान रखें कि यह पौधा कम से कम सालभर
पुराना हो। इसकी पहचान इस तरह से कर सकते हैं कि जिस पौधे पर ज्यादा फूल
होंगे, वह अधिक फलित होगा।

इस तरह करें गमले का चुनाव

नींबू
के पौधे की शाखाएं फैलती हैं, लिहाजा इसे छोटे कंटेनर या गमले में न
लगाएँ। सही रहेगा कि अगर आप नींबू के पौधे को 16 से 18 इंच के गमले में
लगाएं ((grow lemon tree in a pot) ) ताकि इसकी जड़ों को फैलने की पूरी जगह
मिल सके और यह अच्छी तरह विकसित हो सकें। ऐसा नहीं करेंगे तो रूट बांडिंग
की दिक्कत सामने आएगी। इससे जड़ें पूरी तरह फैल नहीं सकेंगी।

इस तरह करें देखभाल

सबसे
पहले इस बात पर ध्यान दें कि गमला जिस स्थान पर रखें, वह सतह उबड़-खाबड़ न
हो, बल्कि समतल हो। यह भी सावधानी बरतें कि जिस जगह गमला रखा हो, वह छाया
में न हो। गमला जिस स्थान पर रखा जाए उस सतह पर सूरज की रोशनी सीधी पड़े।
इसे बहुत तेज हवा और या फिर अत्यधिक पानी से बचाएँ।

इसमें हर दूसरे तीसरे
दिन नियमित रूप से थोड़ा पानी डालें। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि इसकी
हरी पत्तियों को तोड़ें नहीं। नींबू का पौधा लगाने (grow lemon tree in a
pot) के करीब सवा महीने बाद इसमें हल्की गोबर की खाद डालें। इससे पौधा
अच्छी तरह पनप जाएगा।

यदि पौधे में फूल छोटे आए हों तो पौधे को
पानी देने के बाद शहद छिड़कें। इससे बेहतर पॉलिनेशन होगा और इससे अधिक फूल
आने की स्थिति बनेगी।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...