रायपुर । नवा रायपुर किसान आंदोलन
को समर्थन देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय किसान नेता
राकेश टिकैत नवा रायपुर आएंगे। टिकैत 27 अप्रैल को नवा रायपुर पहुंचेंगे।
वहां किसानों को संबोधित करके अपना समर्थन देंगे। बताया जाता है कि टिकैत
के साथ कई बड़े किसान नेता भी उनके साथ आ रहे हैं। फिलहाल अभी टिकैत का ही
नाम फाइनल हो चुका है। इधर नवा रायपुर किसान आंदोलन को लगभग 110 दिन
हो गए, जहां इस आंदोलन को प्रदेश समेत बड़े किसान नेताओं का समर्थन भी है।
किसान आंदोलन में 27 गांव के लोग हैं, जो अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर
नवा रायपुर एनआरडीए दफ्तर के पास अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं। दूसरी ओर
आंदोलन को लेकर शासन-प्रशासन से किसानों के प्रतिनिधिमंडल कई दौर का बातचीत
हो चुके है। फिर भी इन आठ मांगों को लेकर एक भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई
है।
रायपुर । नवा रायपुर किसान आंदोलन
को समर्थन देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय किसान नेता
राकेश टिकैत नवा रायपुर आएंगे। टिकैत 27 अप्रैल को नवा रायपुर पहुंचेंगे।
वहां किसानों को संबोधित करके अपना समर्थन देंगे। बताया जाता है कि टिकैत
के साथ कई बड़े किसान नेता भी उनके साथ आ रहे हैं। फिलहाल अभी टिकैत का ही
नाम फाइनल हो चुका है। इधर नवा रायपुर किसान आंदोलन को लगभग 110 दिन
हो गए, जहां इस आंदोलन को प्रदेश समेत बड़े किसान नेताओं का समर्थन भी है।
किसान आंदोलन में 27 गांव के लोग हैं, जो अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर
नवा रायपुर एनआरडीए दफ्तर के पास अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं। दूसरी ओर
आंदोलन को लेकर शासन-प्रशासन से किसानों के प्रतिनिधिमंडल कई दौर का बातचीत
हो चुके है। फिर भी इन आठ मांगों को लेकर एक भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई
है।