Breaking News

News raipur:: सिंगिंग आइडल 2022 में भाग लेने 150 प्रतिभागियों ने दिया आडिशन:

post

  रायपुर । एक मई को स्वामी विवेकानंद
सरोवर बूढ़ातालाब परिसर में रायपुर सिंगिंग आइडल- 2022 का आयोजन भारतरत्न
स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में स्थानीय गायन प्रतिभाओं को
निखारकर उन्हें निखरने एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
इसमें प्रथम चरण के आडिशन में 150 से अधिक संगीत प्रतिभाओं ने भाग लिया।
इसमें चार साल के बालक से लेकर 80 वर्ष के सेवानिवृत्त बुर्जुगों ने भी
अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया। 


नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने सोमवार को पत्रकारों से
चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर में अनेक ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिनको अपनी
जीवन में गायन के प्रति समर्पण सहित रुचि है, वे गाना चाहते है किंतु
उन्हें निखरने के लिए जिस प्लेटफार्म की जरूरत होती है वह उन्हें अब तक
नहीं मिल पा रहा था।निगम की संस्कृति विभाग ने संगीत प्रतिभाओं को निखरने
का अवसर दिया है। प्रथम चरण के आडिशन में रायपुर की संगीत प्रतिभाओं का
उत्साह देखने योग्य था।


23 व 24 अप्रैल को दूसरे चरण का आडिशन

दूसरे
चरण का आडिशन 23 और 24 अप्रैल को होगा। गायन में रुचि रखने वाले आकर अपनी
गायन कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके बाद विभिन्न विशेषज्ञों के पैनलों
की सलाह, सुझाव के आधार पर एक मई को स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब
परिसर में शाम छह बजे से ग्रैंड फिनाले में फाइनल के लिए संगीत प्रतिभाओं
का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभाओं को ग्रैंड फिनाले में अपनी संगीत कला
का प्रदर्शन आम जनता के समक्ष करने का अवसर मिलेगा। निर्णायकों के रूप में
सुप्रसिद्ध संगीत हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। मुख्य अतिथि को लेकर
भी जल्द फैसला लिया जाएगा।


 

 


  रायपुर । एक मई को स्वामी विवेकानंद
सरोवर बूढ़ातालाब परिसर में रायपुर सिंगिंग आइडल- 2022 का आयोजन भारतरत्न
स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में स्थानीय गायन प्रतिभाओं को
निखारकर उन्हें निखरने एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
इसमें प्रथम चरण के आडिशन में 150 से अधिक संगीत प्रतिभाओं ने भाग लिया।
इसमें चार साल के बालक से लेकर 80 वर्ष के सेवानिवृत्त बुर्जुगों ने भी
अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया। 


नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने सोमवार को पत्रकारों से
चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर में अनेक ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिनको अपनी
जीवन में गायन के प्रति समर्पण सहित रुचि है, वे गाना चाहते है किंतु
उन्हें निखरने के लिए जिस प्लेटफार्म की जरूरत होती है वह उन्हें अब तक
नहीं मिल पा रहा था।निगम की संस्कृति विभाग ने संगीत प्रतिभाओं को निखरने
का अवसर दिया है। प्रथम चरण के आडिशन में रायपुर की संगीत प्रतिभाओं का
उत्साह देखने योग्य था।


23 व 24 अप्रैल को दूसरे चरण का आडिशन

दूसरे
चरण का आडिशन 23 और 24 अप्रैल को होगा। गायन में रुचि रखने वाले आकर अपनी
गायन कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके बाद विभिन्न विशेषज्ञों के पैनलों
की सलाह, सुझाव के आधार पर एक मई को स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब
परिसर में शाम छह बजे से ग्रैंड फिनाले में फाइनल के लिए संगीत प्रतिभाओं
का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभाओं को ग्रैंड फिनाले में अपनी संगीत कला
का प्रदर्शन आम जनता के समक्ष करने का अवसर मिलेगा। निर्णायकों के रूप में
सुप्रसिद्ध संगीत हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। मुख्य अतिथि को लेकर
भी जल्द फैसला लिया जाएगा।


 

 


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...