Breaking News

शादी वाली रात लड़कियों के दिमाग में चलती हैं ऐसी बातें, जानना चाहेंगे कैसे-कैसे आते हैं ख्याल!:

post

हर लड़की के मन में अपनी शादी (Marriage) को लेकर बहुत से ख्याल
रहते हैं. बचपन से ही शादी का ख्वाब देखने वाली लड़की, जब एक घर छोड़कर
दूसरे घर जाती है तो न जानें कैसे-कैसे सपने और आशंकाओं को साथ लेकर जाती
है.

अपनों को छोड़कर वो नए घर में जाती है. लव मैरिज हो या अरेंज
मैरिज शादी के पहले दिन हर लड़की नर्वस रहती है. कैसा होगा, क्या होगा, सही
होगा या गलत होगा जैसे तमाम सवालों के साथ वो अपने नए घर में प्रवेश करती
है.



मन में होते हैं कई तरह के सपने


शादी को लेकर हर लड़की के मन में तरह-तरह के सपने होते हैं.
ज्यादातर लोगों को लगता होगा कि लड़कियां (Girls) अपनी शादी से एक रात पहले
सिर्फ अपने हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination)  को लेकर सोचती
होंगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.



शादी से एक रात पहले हर लड़की को ये डर जरूर सताता है कि कहीं
उसने अपनी शादी को लेकर जल्दबाजी तो नहीं की. ऐसे बहुत से सवाल और ख्याल हो
सकते हैं. आइए जानतें हैं वो कौन सी बातें हैं जो लड़कियां शादी की पहली
रात को करना पसंद करती हैं या जिनके बारे में सोचती हैं. 




सास को लेकर सबसे ज्यादा सोचती हैं लड़कियां

शादी के बाद नए घर में जाने पर पति (Husband) के अलावा सबसे ज्यादा अगर
सोचती हैं तो वो है मदर इन लॉ यानी सास (Mother-in-law) के बारे में.
लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान अपनी होने वाली सास के नेचर को लेकर रहती है.
अपनी सास के नेचर को समझ पाएंगी या नहीं. क्योंकि सास के नाम से ही
लड़कियों को सबसे ज्यादा डर लगता है. उनके सास के स्वभाव को लेकर लड़की के
अंदर हमेशा डर बना रहता है.



ससुराल वाले दिल से अपनाएंगे या नहीं
शादी
के समय हर लड़की को ये डर जरूर सताता है कि कहीं उसने अपनी शादी को लेकर
जल्दबाजी तो नहीं की. लड़की के मन में हमेशा डर रहता है कि उसके ससुराल
वाले उसके साथ कैसा व्यवहार करेंगे. लड़कियों के दिमाग में अपनी शादी से एक
रात पहले ये भी ख्याल आता है कि क्या उसके ससुराल वाले उसे उसके
मम्मी-पापा की तरह प्यार से रखेंगे या नहीं. क्या वो वाकई उसे दिल से
अपनाएंगे. 



पति से भरोसे के साथ चाहती है सिक्योर भविष्य

लड़कियां हमेशा चाहती हैं कि उनका पति शादी की पहली रात उनसे ढेर सारी
बातें करें, अपनी फीलिंग्स जाहिर करें. इसके साथ ही उसकी पसंद भी पूछे और
अपनी पसंद और नापसंद के बारे में भी बताए. हर लड़की अपने पति से भरोसा के
साथ एक सिक्योर फ्यूचर चाहती है कि कुछ भी वो हमेशा उसके साथ रहेंगे. 



मायके जैसा सम्मान मिलेगा या नहीं?
अरेंज
मैरिज करने वाली लड़कियां शादी से पहले काफी टेंशन में होती हैं. उन्हें
लगता है कि उनका होने वाला जीवनसाथी उनसे प्यार करेगा कि नहीं? उनको मायके
जैसा मान सम्मान मिलेगा या नहीं. मेरा फैसला सही है कि नहीं? जीनवसाथी को
लेकर लड़की के मन में यही उधेड़बुन चलती रहती है.



नए रिश्ते में सहज होने में लगता है टाइम

शादी से एक रात पहले लड़कियां अपनी फर्स्ट नाइट (First Night) के बारे में
भी सोचती हैं. वे सोचती हैं कि शादी की पहली रात को वह पति को फिजिकल
रिलेशन बनाने से कैसे मना करेंगी. नए-नए रिश्ते में पहले दिन इस मामले में
सहज होना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है.


खासकर अरेंज मैरिज में. लड़कियां अपनी शादी से एक रात पहले ये
जरूर सोचती हैं कि क्या उनका होने वाला जीवन साथी उसका जिंदगी भर साथ
निभाएगा या नहीं. क्या होने वाले पति का नेचर लड़की से मिलेगा. क्या वह पति
की बात को समझ पाएगी. 


खाने के बारे में भी सोचती हैं लड़कियां

अधिकांश लड़कियां शादी की भागदौड़ में सही तरीके से खा नहीं पाती हैं. कई
लड़कियां सोचती है कि वो आराम से थोड़ा सा सैटेल होकर खूब खाना खाएं, उनका
पति उनका इस मामले में खूब ख्याल रखे.



पति उनको पहली रात में तोहफे दे
लड़कियां
गिफ्ट्स (Gifts) को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं. हर लड़की चाहती
है कि शादी की पहली रात उसका पति उसे बहुत अच्छा सा गिफ्ट दे. शादी की
भागदौड़ में वो पति की तरफ से दिए गए सरप्राइज से थोड़ा अपने को रिलेक्स
महसूस करें


. इसके अलावा शादी के एक दिन पहले लड़की शादी पर होने वाले
खर्चों के बारे में भी जरूर सोचती है. कहीं उन्होंने शादी पर जरूरत से
ज्यादा खर्च तो नहीं किया है? हर लड़की ये सोचती है कि कहीं उसकी शादी उसके
पापा पर बोझ तो नहीं बन रही.


हर लड़की के मन में अपनी शादी (Marriage) को लेकर बहुत से ख्याल
रहते हैं. बचपन से ही शादी का ख्वाब देखने वाली लड़की, जब एक घर छोड़कर
दूसरे घर जाती है तो न जानें कैसे-कैसे सपने और आशंकाओं को साथ लेकर जाती
है.

अपनों को छोड़कर वो नए घर में जाती है. लव मैरिज हो या अरेंज
मैरिज शादी के पहले दिन हर लड़की नर्वस रहती है. कैसा होगा, क्या होगा, सही
होगा या गलत होगा जैसे तमाम सवालों के साथ वो अपने नए घर में प्रवेश करती
है.



मन में होते हैं कई तरह के सपने


शादी को लेकर हर लड़की के मन में तरह-तरह के सपने होते हैं.
ज्यादातर लोगों को लगता होगा कि लड़कियां (Girls) अपनी शादी से एक रात पहले
सिर्फ अपने हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination)  को लेकर सोचती
होंगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.



शादी से एक रात पहले हर लड़की को ये डर जरूर सताता है कि कहीं
उसने अपनी शादी को लेकर जल्दबाजी तो नहीं की. ऐसे बहुत से सवाल और ख्याल हो
सकते हैं. आइए जानतें हैं वो कौन सी बातें हैं जो लड़कियां शादी की पहली
रात को करना पसंद करती हैं या जिनके बारे में सोचती हैं. 




सास को लेकर सबसे ज्यादा सोचती हैं लड़कियां

शादी के बाद नए घर में जाने पर पति (Husband) के अलावा सबसे ज्यादा अगर
सोचती हैं तो वो है मदर इन लॉ यानी सास (Mother-in-law) के बारे में.
लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान अपनी होने वाली सास के नेचर को लेकर रहती है.
अपनी सास के नेचर को समझ पाएंगी या नहीं. क्योंकि सास के नाम से ही
लड़कियों को सबसे ज्यादा डर लगता है. उनके सास के स्वभाव को लेकर लड़की के
अंदर हमेशा डर बना रहता है.



ससुराल वाले दिल से अपनाएंगे या नहीं
शादी
के समय हर लड़की को ये डर जरूर सताता है कि कहीं उसने अपनी शादी को लेकर
जल्दबाजी तो नहीं की. लड़की के मन में हमेशा डर रहता है कि उसके ससुराल
वाले उसके साथ कैसा व्यवहार करेंगे. लड़कियों के दिमाग में अपनी शादी से एक
रात पहले ये भी ख्याल आता है कि क्या उसके ससुराल वाले उसे उसके
मम्मी-पापा की तरह प्यार से रखेंगे या नहीं. क्या वो वाकई उसे दिल से
अपनाएंगे. 



पति से भरोसे के साथ चाहती है सिक्योर भविष्य

लड़कियां हमेशा चाहती हैं कि उनका पति शादी की पहली रात उनसे ढेर सारी
बातें करें, अपनी फीलिंग्स जाहिर करें. इसके साथ ही उसकी पसंद भी पूछे और
अपनी पसंद और नापसंद के बारे में भी बताए. हर लड़की अपने पति से भरोसा के
साथ एक सिक्योर फ्यूचर चाहती है कि कुछ भी वो हमेशा उसके साथ रहेंगे. 



मायके जैसा सम्मान मिलेगा या नहीं?
अरेंज
मैरिज करने वाली लड़कियां शादी से पहले काफी टेंशन में होती हैं. उन्हें
लगता है कि उनका होने वाला जीवनसाथी उनसे प्यार करेगा कि नहीं? उनको मायके
जैसा मान सम्मान मिलेगा या नहीं. मेरा फैसला सही है कि नहीं? जीनवसाथी को
लेकर लड़की के मन में यही उधेड़बुन चलती रहती है.



नए रिश्ते में सहज होने में लगता है टाइम

शादी से एक रात पहले लड़कियां अपनी फर्स्ट नाइट (First Night) के बारे में
भी सोचती हैं. वे सोचती हैं कि शादी की पहली रात को वह पति को फिजिकल
रिलेशन बनाने से कैसे मना करेंगी. नए-नए रिश्ते में पहले दिन इस मामले में
सहज होना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है.


खासकर अरेंज मैरिज में. लड़कियां अपनी शादी से एक रात पहले ये
जरूर सोचती हैं कि क्या उनका होने वाला जीवन साथी उसका जिंदगी भर साथ
निभाएगा या नहीं. क्या होने वाले पति का नेचर लड़की से मिलेगा. क्या वह पति
की बात को समझ पाएगी. 


खाने के बारे में भी सोचती हैं लड़कियां

अधिकांश लड़कियां शादी की भागदौड़ में सही तरीके से खा नहीं पाती हैं. कई
लड़कियां सोचती है कि वो आराम से थोड़ा सा सैटेल होकर खूब खाना खाएं, उनका
पति उनका इस मामले में खूब ख्याल रखे.



पति उनको पहली रात में तोहफे दे
लड़कियां
गिफ्ट्स (Gifts) को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं. हर लड़की चाहती
है कि शादी की पहली रात उसका पति उसे बहुत अच्छा सा गिफ्ट दे. शादी की
भागदौड़ में वो पति की तरफ से दिए गए सरप्राइज से थोड़ा अपने को रिलेक्स
महसूस करें


. इसके अलावा शादी के एक दिन पहले लड़की शादी पर होने वाले
खर्चों के बारे में भी जरूर सोचती है. कहीं उन्होंने शादी पर जरूरत से
ज्यादा खर्च तो नहीं किया है? हर लड़की ये सोचती है कि कहीं उसकी शादी उसके
पापा पर बोझ तो नहीं बन रही.


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...