Breaking News

ग्रहों की स्थिति से इन 5 राशियों का जागेगा सोया भाग्य:

post

नई दिल्ली. रहों की स्थिति-सूर्य, बुध, राहु मेष राशि में हैं। केतु तुला राशि
में हैं। शनि और चंद्रमा का विषयोग बना हुआ है मकर राशि में। शुक्र और मंगल
कुंभ राशि में हैं। मीन राशि में गुरु स्‍वग्रही होकर गोचर में चल रहे
हैं।

मेष-जोखिम बना हुआ है। शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। संतान और प्रेम की
स्थिति कलहकारी दिख रही है। व्‍यवसायिक कोई नई शुरुआत न करें। कोर्ट-कचहरी
से बचें। थोड़ा अवसादित सा समय दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।



वृषभ-जोखिम से उबर चुके हैं लेकिन संघर्षपूर्ण समय रहेगा।
मान-सम्‍मान पर ठेस न पहुंचे, ध्‍यान रखें। यात्रा में कष्‍ट है। प्रेम और
संतान की स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें।



मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां
प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और
संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक सफलता मिलने के योग बनेंगे। शनिदेव
की अराधना करते रहें।



कर्क-अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नई
व्‍यवसायिक शुरुआत न करें। थोड़ा नकारात्‍मक समय कहा जाएगा। प्रेम और संतान
की स्थिति पहले से सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय
है। शनि तत्‍व का दान करें।



सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत
अच्‍छी नहीं है। प्रेम और संतान का मध्‍यम समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से
करीब-करीब ठीक चलेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।



कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम
है। भावनाओं मे बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थीगण थोड़े अवसादित रहेंगे।
प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम
समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।



तुला-भूमि, भवन, वाहन की खरीददारी में खलल पड़ सकती है। घर में
कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि
रक्‍तचाप बढ़ सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक
दृष्टिकोण से भी सही चलेंगे। भगवान भोलनाथ की अराधना करते रहें। जलाभिषेक
करना अच्‍छा रहेगा।



वृश्चिक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम से सफलता मिलेगी।
व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है।
अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य को भी थोड़ा ध्‍यान में रखें। प्रेम और संतान की
स्थिति अच्‍छी बनी रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा रहेगा।



धनु-पूंजी निवेश बिल्‍कुल न करें। धनहानि संभव है। अपनों के
स्‍वास्थ्‍य पर ध्‍यान दें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और संतान
की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यवसाय भी करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का
दान करें।



मकर-ऊर्जा ऊपर-नीचे होती रहेगी। कभी अच्‍छा तो कभी खराब फील करेंगे।
अपनों को लेकर थोड़ा कन्‍फ्यूज रहेंगे। प्रेम, व्‍यापार और संतान की
स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।



कुंभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन थोड़ा परेशान रहेगा।
सिरदर्द और नेत्र पीड़ा भी परेशान कर सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम
और संतान की स्थिति मध्‍यम लेकिन व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। गणेश जी की अराधना
करते रहें।



मीन-आय के नए मार्ग प्रशस्‍त होंगे। पुराने मार्ग से भी पैसे आएंगे।
स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम,
व्‍यापार पहले से ठीक चलेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। उनका
जलाभिषेक करें।


नई दिल्ली. रहों की स्थिति-सूर्य, बुध, राहु मेष राशि में हैं। केतु तुला राशि
में हैं। शनि और चंद्रमा का विषयोग बना हुआ है मकर राशि में। शुक्र और मंगल
कुंभ राशि में हैं। मीन राशि में गुरु स्‍वग्रही होकर गोचर में चल रहे
हैं।

मेष-जोखिम बना हुआ है। शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। संतान और प्रेम की
स्थिति कलहकारी दिख रही है। व्‍यवसायिक कोई नई शुरुआत न करें। कोर्ट-कचहरी
से बचें। थोड़ा अवसादित सा समय दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।



वृषभ-जोखिम से उबर चुके हैं लेकिन संघर्षपूर्ण समय रहेगा।
मान-सम्‍मान पर ठेस न पहुंचे, ध्‍यान रखें। यात्रा में कष्‍ट है। प्रेम और
संतान की स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें।



मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां
प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और
संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक सफलता मिलने के योग बनेंगे। शनिदेव
की अराधना करते रहें।



कर्क-अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नई
व्‍यवसायिक शुरुआत न करें। थोड़ा नकारात्‍मक समय कहा जाएगा। प्रेम और संतान
की स्थिति पहले से सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय
है। शनि तत्‍व का दान करें।



सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत
अच्‍छी नहीं है। प्रेम और संतान का मध्‍यम समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से
करीब-करीब ठीक चलेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।



कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम
है। भावनाओं मे बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थीगण थोड़े अवसादित रहेंगे।
प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम
समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।



तुला-भूमि, भवन, वाहन की खरीददारी में खलल पड़ सकती है। घर में
कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि
रक्‍तचाप बढ़ सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक
दृष्टिकोण से भी सही चलेंगे। भगवान भोलनाथ की अराधना करते रहें। जलाभिषेक
करना अच्‍छा रहेगा।



वृश्चिक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम से सफलता मिलेगी।
व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है।
अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य को भी थोड़ा ध्‍यान में रखें। प्रेम और संतान की
स्थिति अच्‍छी बनी रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा रहेगा।



धनु-पूंजी निवेश बिल्‍कुल न करें। धनहानि संभव है। अपनों के
स्‍वास्थ्‍य पर ध्‍यान दें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और संतान
की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यवसाय भी करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का
दान करें।



मकर-ऊर्जा ऊपर-नीचे होती रहेगी। कभी अच्‍छा तो कभी खराब फील करेंगे।
अपनों को लेकर थोड़ा कन्‍फ्यूज रहेंगे। प्रेम, व्‍यापार और संतान की
स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।



कुंभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन थोड़ा परेशान रहेगा।
सिरदर्द और नेत्र पीड़ा भी परेशान कर सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम
और संतान की स्थिति मध्‍यम लेकिन व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। गणेश जी की अराधना
करते रहें।



मीन-आय के नए मार्ग प्रशस्‍त होंगे। पुराने मार्ग से भी पैसे आएंगे।
स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम,
व्‍यापार पहले से ठीक चलेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। उनका
जलाभिषेक करें।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...