Breaking News
स्थानीय post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Thursday ,April 28,2022

News Raipur :: राम के लीला “रामायण” के चयनित कलाकारों का हुआ सम्मान:

post

छत्तीसगढ़ी बोली में बनने वाली रामायण राम के लीला के लिए कलाकारों की वर्कशॉप शुरू हो चुकी है , इसकी विधिवत शूटिंग 6 जून से प्रारंभ होगी, रविवार को चयनित कलाकारों का सम्मान रायपुर में किया गया ,

इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार राठी ,योगेश अग्रवाल, अमरजीत संधू, राजेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे , सम्मान समारोह में राम की लीला में विष्णु का किरदार निभाने वाले संतोष जैन, राजा दशरथ के लिए विजय मिश्रा और कुंभकर्ण के लिए अखिलेश वर्मा समेत बाल कलाकारों का भी सम्मान किया गया।

रामायण के निर्माता निर्देशक जसबीर कोमल ने बताया कि आगामी 6 जून से प्रत्येक शनिवार और रविवार को शूटिंग की जाएगी, राम की लीला की प्रोडक्शन टीम अगले सोमवार को दिल्ली जाएगी जहां आवश्यक सामग्री की खरीदारी की जाएगी

बता दें कि राम के लीला को धारावाहिक और फीचर फिल्म के रूप में बनाया जाएगा , इसकी पटकथा, संवाद और गीत अशोक तिवारी लिख रहे हैं,

सम्मान समारोह में लाभांस तिवारी, विनीता नशीने, श्वेता शर्मा ,अरुण बागडे, दीपाली चौधरी, मैरी फ्रांसिस, नवलदास मानिकपुरी और वीणा देवेंद्र पेंदुलकर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। धर्मेन्द्र यदु ने मंच संचालन किया और नये किरदार के रुप में मंजीव तिवारी तथा मुंबई में फिल्मों और सिरियलों में अपनी पहचान बना चुके सत्या जी भी शामिल हो रहे हैं




छत्तीसगढ़ी बोली में बनने वाली रामायण राम के लीला के लिए कलाकारों की वर्कशॉप शुरू हो चुकी है , इसकी विधिवत शूटिंग 6 जून से प्रारंभ होगी, रविवार को चयनित कलाकारों का सम्मान रायपुर में किया गया ,

इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार राठी ,योगेश अग्रवाल, अमरजीत संधू, राजेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे , सम्मान समारोह में राम की लीला में विष्णु का किरदार निभाने वाले संतोष जैन, राजा दशरथ के लिए विजय मिश्रा और कुंभकर्ण के लिए अखिलेश वर्मा समेत बाल कलाकारों का भी सम्मान किया गया।

रामायण के निर्माता निर्देशक जसबीर कोमल ने बताया कि आगामी 6 जून से प्रत्येक शनिवार और रविवार को शूटिंग की जाएगी, राम की लीला की प्रोडक्शन टीम अगले सोमवार को दिल्ली जाएगी जहां आवश्यक सामग्री की खरीदारी की जाएगी

बता दें कि राम के लीला को धारावाहिक और फीचर फिल्म के रूप में बनाया जाएगा , इसकी पटकथा, संवाद और गीत अशोक तिवारी लिख रहे हैं,

सम्मान समारोह में लाभांस तिवारी, विनीता नशीने, श्वेता शर्मा ,अरुण बागडे, दीपाली चौधरी, मैरी फ्रांसिस, नवलदास मानिकपुरी और वीणा देवेंद्र पेंदुलकर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। धर्मेन्द्र यदु ने मंच संचालन किया और नये किरदार के रुप में मंजीव तिवारी तथा मुंबई में फिल्मों और सिरियलों में अपनी पहचान बना चुके सत्या जी भी शामिल हो रहे हैं




...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...