Breaking News

News Raipur :: इंस्टिट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय ईकाई के नए अध्यक्ष बने संदीप बांगड़े :

post

• इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इंडिया भारत में कार्यरत नगर नियोजकों की एक गैर-सरकारी संस्था है जिसके तत्वाधान में छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय इकाई की आठवी कार्यकारी समिति का गठन दिनांक 27.04.2022 को किया गया।

• आई.टा.पी.जाई. के क्षेत्रीय इकाई का उद्देश्य प्रदेश शासन एवं प्रशासन को नगर नियोजन एवं विकास के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण में सहायता करना है। इसी उद्देश्य से नया रायपुर अंदल नगर के सेक्टर 24 में आई.टी.पी.आई. के क्षेत्रीय इकाई के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं आवश्यक आंतरिक सज्जा के साथ इस वर्ष नवम्बर माह से इकाई कार्यालय का संचालन प्रारम्भ होना अपेक्षित है।।

• यह विदित हो कि नीति आयोग एवं भारत सरकार के टाउन प्लानिंग विभाग के तत्वाधान में किए गए शोध के अनुसार भारत के आठ हजार शहरों में लगभग बारह हजार से की आवश्यकता है जिसमें से विभिन्न सरकारी विभागों में मात्र चार हजार प्लानसे ही कार्यरत है। टाउन की यह कहीं न कहीं शहरों के सुनियोजित विकास में एक गतिरोध पैदा कर रही है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य में इस संस्था का सक्रिय होना अत्यंत महत्वपूर्ण

• इसी कड़ी में चैप्टर की आम बैठक की प्रक्रिया में सर्वसम्मति से श्री संदीप बांगड़े का ॉप्टर के चेयरमैन के पद के लिए निर्वाचन किया गया श्री संदीप बांगड़े के दवारा अध्यक्ष पद के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किये जाने पर इकाई के सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

 श्री संदीप बागडे, अध्यक्ष

● कार्यकारी के सदस्यों डॉ अनीर बरोहित खडेवाश्रीजाहिद श्री एम. के गुप्ता, श्री मनीष पिल्लीवार, श्रीश्रीवास्तव, श्रीसूर्य सिंह ठाकुर एवं सोनबेर का निर्वाचन हुआ। १० भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नीलकंठ वान एवं सदस्य श्री रोहित बनवान श्री हिमाणु सोनवेर, श्री नीरज बाजपेई, श्री राहुन पंजवानी एवं श्री गौरव अग्रवाल का निर्वाचन हुआ।

● प्रकाशन समिति के प्रमुख डॉ. वंदना अग्रवाल एवं सदस्यी डॉ पी. सी. मर आलोक रिपाठी, श्रीमती घोष एवं श्री कैलाशपति मौर्या का निर्वाचन हुआ।

० समिति के प्रमुख श्रीमतीकरिता विस्वास शर्मा एवं सदस्यों सुश्री शैलोनील साहू, श्री आलोक पिाठी, श्रीमती शाशवती कमौकर घोष, श्री सचिन कुमार साहू एवं श्री विवेक अग्निहोत्री सदस्य का निर्वाचन हुआ। • यह समिति आगामी वर्ष तक प्रदेश में संस्था की गतिवधियों का परिचालन करेगी।


• इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इंडिया भारत में कार्यरत नगर नियोजकों की एक गैर-सरकारी संस्था है जिसके तत्वाधान में छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय इकाई की आठवी कार्यकारी समिति का गठन दिनांक 27.04.2022 को किया गया।

• आई.टा.पी.जाई. के क्षेत्रीय इकाई का उद्देश्य प्रदेश शासन एवं प्रशासन को नगर नियोजन एवं विकास के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण में सहायता करना है। इसी उद्देश्य से नया रायपुर अंदल नगर के सेक्टर 24 में आई.टी.पी.आई. के क्षेत्रीय इकाई के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं आवश्यक आंतरिक सज्जा के साथ इस वर्ष नवम्बर माह से इकाई कार्यालय का संचालन प्रारम्भ होना अपेक्षित है।।

• यह विदित हो कि नीति आयोग एवं भारत सरकार के टाउन प्लानिंग विभाग के तत्वाधान में किए गए शोध के अनुसार भारत के आठ हजार शहरों में लगभग बारह हजार से की आवश्यकता है जिसमें से विभिन्न सरकारी विभागों में मात्र चार हजार प्लानसे ही कार्यरत है। टाउन की यह कहीं न कहीं शहरों के सुनियोजित विकास में एक गतिरोध पैदा कर रही है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य में इस संस्था का सक्रिय होना अत्यंत महत्वपूर्ण

• इसी कड़ी में चैप्टर की आम बैठक की प्रक्रिया में सर्वसम्मति से श्री संदीप बांगड़े का ॉप्टर के चेयरमैन के पद के लिए निर्वाचन किया गया श्री संदीप बांगड़े के दवारा अध्यक्ष पद के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किये जाने पर इकाई के सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

 श्री संदीप बागडे, अध्यक्ष

● कार्यकारी के सदस्यों डॉ अनीर बरोहित खडेवाश्रीजाहिद श्री एम. के गुप्ता, श्री मनीष पिल्लीवार, श्रीश्रीवास्तव, श्रीसूर्य सिंह ठाकुर एवं सोनबेर का निर्वाचन हुआ। १० भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नीलकंठ वान एवं सदस्य श्री रोहित बनवान श्री हिमाणु सोनवेर, श्री नीरज बाजपेई, श्री राहुन पंजवानी एवं श्री गौरव अग्रवाल का निर्वाचन हुआ।

● प्रकाशन समिति के प्रमुख डॉ. वंदना अग्रवाल एवं सदस्यी डॉ पी. सी. मर आलोक रिपाठी, श्रीमती घोष एवं श्री कैलाशपति मौर्या का निर्वाचन हुआ।

० समिति के प्रमुख श्रीमतीकरिता विस्वास शर्मा एवं सदस्यों सुश्री शैलोनील साहू, श्री आलोक पिाठी, श्रीमती शाशवती कमौकर घोष, श्री सचिन कुमार साहू एवं श्री विवेक अग्निहोत्री सदस्य का निर्वाचन हुआ। • यह समिति आगामी वर्ष तक प्रदेश में संस्था की गतिवधियों का परिचालन करेगी।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...